डाक विभाग की Postman Mobile App

2
6462
डाक विभाग की Postman Mobile App | Enterhindi

Postman Mobile App :-

अपना अस्तित्व खो चुके डाक घरों को पुनः जीवित करने के लिए डाक विभाग लगातार नई योजनाएं शुरू कर रहा है | समय के साथ वो अपने आप को करने का प्रयास कर रहा है इसी क्रम में डाक विभाग ने Postman Mobile App शुरू की है | लोग Postman Mobile App के माध्यम से अपनी Post की delivery के समय की जांच कर सकेंगे | इस योजना के तहत, सरकार Postman को Smartphone प्रदान करेगी | Postman Mobile App योजना केंद्र सरकार की एक योजना है, जिसे देश के सभी राज्यों में शुरू किया जाएगा | Postman Mobile App का उपयोग डाकघर में Postman द्वारा Postman के लिए articles invoice को वितरित करने के लिए किया जाएगा |

Postman Mobile App की मुख्य बातें :-

  • यह Postman द्वारा डिलीवरी डेटा के electronic capturing को सक्षम करता है और डिलीवरी की पावती प्राप्त करने में भी सक्षम है |
  • इसका उपयोग Postman और अन्य Delivery Staff द्वारा डिलीवरी पर विभिन्न डाक लेख वितरित करने के लिए किया जा सकता है |
  • यह एक Android based Mobile App है जिसे Centre of Excellence in Postal Technology (CEPT) द्वारा विकसित किया गया है |
  • Mobile App में addressee/payee के हस्ताक्षर के द्वारा Articles की delivery इस Postman App के माध्यम से की जाएगी |
  • ग्राहक को service delivery के अलावा, तकनीकी सुविधाओं में  – data security, GPS tagging, electronic signature capturing शामिल हैं |
  • Delivery की स्थिति को central server पर तुरन्त update किया जाता है और प्रेषक किसी भी पल में अपने article की स्थिति को track कर सकते हैं |

Postman Mobile App की विशेषताएं :-

  • Postman Mobile App में parcel व money order लेकर आने वाले व्यक्ति की पूरी जानकारी उनके Aadhar Number के माध्यम से दर्ज हो जाएगी। वहीं जिस व्यक्ति को उसे डिलीवर करना है उससे उसका Aadhar Number पूछा जाएगा |
  • Aadhar Number दर्ज करते ही delivery प्राप्त करने वाले व्यक्ति की पूरी जानकारी postman के मोबाइल में आ जाएगी । जानकारी सही होने पर Postman तत्काल उस व्यक्ति को parcel अथवा money order का भुगतान करेगा |
  • डाक विभाग के आधुनिकीकरण व नए तकनीक के माध्यम से ग्राहक और डाक विभाग के postman और delivery staff दोनों को फायदा होगा |
  • ग्रामीण इलाकों में अभी भी डाक विभाग संचार का बड़ा माध्यम है। निश्चित रूप से इससे उन लोगों को फायदा होगा |

Postman Mobile App कैसे download करें :-

  • आपको सर्वप्रथम “Google Play Store” पर जाना होगा |
  • वहां Search Box में Postman Mobile App search करें |
  • आपकी स्क्रीन पर Postman Mobile App आएगी |
  • Install बटन पर क्लिक करें |
  • Postman Mobile App का लाभ पाने के लिए App में पूछी गई आवश्यक जानकारी दर्ज करें |

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here