प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021 की 9वीं क़िस्त जारी की |

0
792

PMkisan 9वीं क़िस्त जारी की, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021:-

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना 2021 की लाभार्थी सूची, PMkisan 9वीं क़िस्त की घोषणा को केंद्र सरकार द्वारा ऑनलाइन पोर्टल पर जारी कर दिया गया है | देश के जिन छोटे व सीमांत किसानो ने सरकार द्वारा आर्थिक सहायता प्राप्त करने के लिए इस योजना के तहत ऑनलाइन आवेदन किया है वह लाभार्थी PM Kisan Samman Nidhi Yojana की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर लाभार्थी नई सूची में अपना नाम देख सकते है | जिन लोगो का नाम इस किसान सम्मान निधि योजना सूची 2021 में आएगा उन्हें सरकार द्वारा 6000 रूपये की आर्थिक सहायता तीन किश्तों में प्रदान की जाएगी |

केंद्र सरकार ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9वीं किस्त जारी की | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए किसानों के खाते में 2000 रुपए की किस्त जमा की | कार्यक्रम में वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल हुए | प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत 9.75 करोड़ से ज्यादा किसानों के खाते में 19,508 करोड़ रुपए ट्रांसफर किए गए | इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों को संबोधित कर लाभार्थी किसानों से बातचीत की |

देश जिन छोटे व सीमांत किसानो ने अभी तक इस योजना के तहत आवेदन नहीं है वह जल्द से जल्द इस योजना में आवेदन करे और फिर PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2021 की लाभार्थी सूची में अपना नाम देखे और इस योजना का लाभ उठाये | इस सूची के तहत 2 हेक्टेयर तक की भूमि वाले छोटे व सीमांत किसानो को ही सरकार द्वारा वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी | सभी किसान घर बैठे इंटरनेट के माध्यम से लाभार्थी सूची में अपना नाम बड़ी सरलता से देख सकते है |

PM किसान सम्मान योजना में नामांकित होने के बाद भी लगभग 1.3 करोड़ किसानों को पैसा नहीं मिल रहा है | यह आधार कार्ड संख्या, बैंक खाता संख्या या गलत बैंक नंबर के साथ पंजीकृत बैंक खाते में दर्ज विसंगति के कारण है | जो किसान, किसान कल्याण योजना के तहत नामांकित होने के बाद भी अपना पैसा प्राप्त करना चाहते हैं, उन्हें किसान टोल फ्री नंबर 11800-180-1551, या PM किसान हेल्पलाइन नंबर 011-24300606/011-23388092 या PM किसान लैंडलाइन नंबर 011-23381092 पर कॉल करना होगा |

भारत सरकार (GoI) बिना किसी संपार्श्विक के 1.6 लाख रुपये तक केसीसी ऋण देती है या केसीसी रखने वाले छोटे किसानों को गारंटी देती है | कर और निवेश विशेषज्ञों के अनुसार, किसान 3 साल में 5 लाख रुपये तक KCC ऋण ले सकते हैं | KCC ऋण की ब्याज दर भी 4 प्रतिशत प्रति वर्ष से बहुत कम है | लेकिन, किसान क्रेडिट कार्ड सुविधा का लाभ उठाने के लिए, किसान को PM किसान सम्मान निधि योजना के तहत एक खाता खोलना होगा |

आपके अकाउंट में पैसा आया या नहीं ऐसे करें चेक:-

  • सबसे पहले प्रधानमंत्री किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाएं |
  • अब दाहिनी तरफ मौजूद ‘Farmers Corner’ पर जाएं |
  • यहां आपको ‘Beneficiary Status’ का ऑप्शन मिलेगा |
  • ‘Beneficiary Status’ के ऑप्शन पर क्लिक करें |
  • अब आपके सामने नया पेज खुलेगा |
  • नए पेज पर आप आधार नंबर, बैंक अकाउंट नंबर या मोबाइल नंबर में से कोई एक विकल्प चुनना होगा |
  • आपने जिस विकल्प को चुना है, वह नंबर दिए गए स्थान पर डालें |
  • अब आपको ‘Get Data’ के लिंक पर क्लिक करना है | अब आपके सामने पूरा डेटा आ जाएगा |

खाते में नहीं आए पैसे तो क्या करें:-

अगर आपके खाते में पैसा नहीं आया है तो आप अपने लेखपाल, कानूनगो और जिला कृषि अधिकारी से बातचीत कर सकते हैं | इसके अलावा अगर वहां पर बात न बने तो आप केंद्रीय कृषि मंत्रालय के हेल्पलाइन नंबर की मदद ले सकते हैं | आप हेल्पलाइन नंबर 155261, या टोल फ्री 1800115526 नंबर पर संपर्क कर सकते हैं | इसके अलावा आप मंत्रालय के इस नंबर (011-23381092) से भी संपर्क कर सकते हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here