PMAY Gramin 2021– Beneficiary list of Pradhan Mantri Awas Yojana- Gramin 2021:-
PMAY Gramin 2021– प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण 2021 (Pradhan Mantri Awas Yojana Gramin 2021) के लाभार्थियों की सूची आधिकारिक वेबसाइट https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx पर Excel और PDF प्रारूप में download करने के लिए उपलब्ध है और इसे किसी भी नागरिक के द्वारा भी देखा जा सकता है |
ग्रामीण विकास मंत्रालय (Ministry of Rural Development) ने 31 मार्च 2019 तक ग्रामीण क्षेत्रों में 1 करोड़ नए घर बनाने का लक्ष्य रखा है | वे सभी लोग जिन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण PMAY-G ग्रामीण आवास योजना के लिए पहले से आवेदन किया है, वे अपना नाम 2021-2022 की PMAY- G लाभार्थी सूची में https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx पर देख सकते हैं |
इस सूची की जाँच state wise, district wise, block wise और Gram Panchayat wise की जा सकती है | उम्मीदवार आसानी से PMAY-G की ऑनलाइन सूची में देख सकते हैं कि उनका नाम सूची में मौजूद है या नहीं इसके अलावा वे डाउनलोड किए गए PDF में manual रूप से नाम खोज सकते हैं |
प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण सूची 2021 में नाम खोजें:- PMAY Gramin 2021
- प्रथम चरण: सर्वप्रथम आवेदक को PMAY-G की आधिकारिक वेबसाइट
https://pmayg.nic.in/netiay/home.aspx पर जाना होगा और “रिपोर्ट” अनुभाग पर क्लिक करना होगा |
- द्वितीय चरण: इसके पश्चात उम्मीदवारों को “Physical Progress Reports“अनुभाग के अंतर्गत “High Level Physical Progress Report” विकल्प पर क्लिक करना होगा |
- तृतीय चरण: इसके पश्चात उम्मीदवारों को “Selection Filters” में सभी विकल्पों का चयन करना होगा |
- सबसे पहले उम्मीदवारों को वर्ष का चयन करना होगा जिसके लिए वे PMAY-G सूची की जाँच करना चाहते हैं |
- इसके पश्चात अगले विकल्प में आवेदकों को “Pradhan Mantri Awaas Yojana Gramin” का चयन करना होगा |
- इसके पश्चात अगले विकल्प में आवेदकों को अपने “Name of State” का चयन करना होगा |
- इसके पश्चात अगले विकल्प में आवेदकों को अपने “Name of District” का चयन करना होगा |
- इसके पश्चात अगले विकल्प में आवेदकों को अपने “Name of Block” का चयन करना होगा |
- इसके पश्चात अगले विकल्प में आवेदकों को अपने “Name of Panchayat” का चयन करना होगा |
- चतुर्थ चरण: इसके पश्चात प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के लाभार्थियों की सूची को खोलने के लिए “Submit” बटन पर क्लिक करना होगा |
- पांचवा चरण: यहां उम्मीदवार गाँव का नाम, पंजीकरण संख्या, लाभार्थी का नाम, पिता या माता का नाम, आवंटित आवास, स्वीकृत संख्या, स्वीकृत राशि, किस्त का भुगतान, जारी की गई राशि और PMAY-G की लाभार्थी सूची में गृह स्थिति देख सकते हैं |
इसके अलावा उम्मीदवार वर्ष 2021 की इस पूर्ण पीएम आवास योजना ग्रामीण की लाभार्थियों की सूची Excel और PDF प्रारूप में “Download Excel” और “Download PDF” tab के माध्यम से क्रमशः डाउनलोड कर सकते हैं |
PMAY-G Waitlist रिपोर्ट:-
ऊपर दिये गए स्टेप्स के अलावा PMAY-G लाभार्थी अपना नाम SECC के अनुसार प्रतीक्षा सूची में भी देख सकते हैं जिसके लिए आप नीचे दी गई प्रक्रिया को फॉलो कर सकते हैं:-
- पीएम आवास योजना SECC report for category wise के लिए पहले https://rhreporting.nic.in/netiay/SECCReport/report_categorywiseseccverification.aspx इस लिंक पर जायें |
- लिंक पर क्लिक करने के बाद राज्यानुसार SECC verification report for PMAY-G list खुल जाएगी जैसी नीचे इमेज में दिखाई गई है |
- जिसके बाद District wise report of PMAY-G beneficiaries खोलने के लिए आवेदन को राज्य, जिला का चयन करना होगा |
प्रधानमंत्री आवास योजना – ग्रामीण हेल्पलाइन नंबर:-
योजना के बारे में किसी भी प्रकार की जानकारी प्राप्त करने के लिए नीचे दिए गए नंबर पर संपर्क कर सकते हैं
हेल्पलाइन टोलफ्री नंबर
1800-11-6446
ई-मेल आईडी
support-pmayg@gov.in
आधिकारिक वेबसाइट
pmayg.nic.in
पीएमएवाई-जी हिन्दी दिशा-निर्देश
http://awaassoft.nic.in/netiay/Document/Hindi_book_final.pdf
पीएमएवाई-जी इंग्लिश दिशा-निर्देश
http://awaassoft.nic.in/netiay/Document/English_Book_Final.pdf