पीएम स्वनिधि योजना क्या है? इसके बारे में जानकारी

केंद्र सरकार ने किसानों और छोटे, लघु एवं मध्यम उद्योगों के लिए बड़े ऐलान किए | MSME Sector के लिए मोदी सरकार ने नई नीति को मंजूरी दे दी है | PM मोदी ने मंत्रिमंडल की बैठक के बाद tweet कर कहा कि देश में पहली बार सरकार ने रेहड़ी-पटरी वालों और ठेले पर सामान बेचने वालों के रोजगार के लिए लोन की व्यवस्था की है | ‘पीएम स्वनिधि’ योजना से 50 लाख से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा | इससे ये लोग कोरोना संकट के समय अपने कारोबार को नए सिरे से खड़ा कर आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति देंगे |

देश में पहली बार सरकार ने रेहड़ी-पटरी वालों और ठेले पर सामान बेचने वालों के रोजगार के लिए लोन की व्यवस्था की है | ‘पीएम स्वनिधि’ योजना (PM Swanidhi Yojana) से 50 लाख से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा | इससे ये लोग कोरोना संकट के समय अपने कारोबार को नए सिरे से खड़ा कर आत्मनिर्भर भारत अभियान (Aatmnirbhar Bharat Abhiyan) को गति देंगे |

पीएम स्वनिधि योजना क्या है?

पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वाले दुकानदारों को छोटी राशि का कर्ज उपलब्‍ध कराया जाएगा | इस पर ब्‍याज की दर भी कम होगी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में एक जून को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस योजना को हरी झंडी दी गई |

पीएम स्वनिधि’ योजना से 50 लाख से अधिक लोगों को लाभ मिलेगा | इससे ये लोग कोरोना संकट के समय अपने कारोबार को नए सिरे से खड़ा कर आत्मनिर्भर भारत अभियान को गति देंगे.’

”जय किसान’ के मंत्र को आगे बढ़ाते हुए कैबिनेट ने अन्नदाताओं के हक में बड़े फैसले किए हैं | इनमें खरीफ की 14 फसलों के लिए लागत का कम से कम डेढ़ गुना MSP देना सुनिश्चित किया गया है | साथ ही 3 लाख रुपये तक के शॉर्ट टर्म लोन चुकाने की अवधि भी बढ़ा दी गई है” |

पीएम स्वनिधि योजना क्या है

इस योजना के तहत रेहड़ी-पटरी वाले दुकानदारों को छोटी राशि का कर्ज उपलब्‍ध कराया जाएगा | इस पर ब्‍याज की दर भी कम होगी | प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्‍यक्षता में एक जून को हुई केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में इस योजना को हरी झंडी दी गई | आइए, यहां इस योजना की खास बातों को देखते हैं |

पीएम स्वनिधि योजना के लिए कौन हैं पात्र?:-

  • नाई की दुकानें
  • जूता गांठने वाले (मोची)
  • पान की दूकानें (पनवाड़ी)
  • कपड़े धोने की दूकानें (धोबी)
  • सब्जियां बेचने वाले
  • फल बेचने वाले
  • रेडी-टू-ईट स्ट्रीट फूड
  • चाय का ठेला या खोखा लगाने वाले
  • ब्रेड, पकौड़े व अंडे बेचने वाले
  • फेरीवाले जो वस्त्र बेचते हैं
  • किताबें/स्टेशनरी लगाने वाले
  • कारीगर उत्पाद

प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना आवेदन प्रक्रिया:-

लोन लेने की प्रक्रिया – यह इतिहास की पहली ऐसी योजना जिसमें कि शहरी / ग्रामीण क्षेत्रों के आस-पास सड़क पर माल बेचने वाले विक्रेताओं को इसमें लाभार्थी बनाया गया है | स्ट्रीट वेंडर सीधा 10,000 रुपये तक की कार्यशील पूंजी ऋण का लाभ उठा सकते हैं | जिसे वे एक वर्ष में मासिक किस्तों में चुका सकते हैं | अगर कोई ऋण की को समय पर या जल्दी चुकाना चाहता हैं तो उसे 7 प्रतिशत प्रतिवर्ष की दर से ब्याज सब्सिडी लाभार्थी के बैंक खाते में प्रत्यक्ष लाभ हस्तांतरण के माध्यम से हर छह महीने के आधार पर जमा की जाएगी | प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना में मिलने वाले लोन को समय से पहले चुकाने पर कोई पेनल्टी नहीं ली जाएगी |

पीएम स्वनिधि योजना का कार्यान्वयन:-

पीएम स्वनिधि योजना में आवास और शहरी मामलों का मंत्रालय राज्य सरकारों से साथ मिलकर निम्न्लिखित योजनाओं और सेवाओं का इस्तेमाल करेगा:
i) दीनदयाल अंत्योदय योजना
ii) नेशनल अर्बन लाइवलीहुड मिशन
iii) शहरी स्थानीय निकाय
iv) सिडबी
v) क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट फॉर माइक्रो एंड स्माल एंटरप्राइज़ेस

इन सभी कार्यक्रमों के साथ मिल कर सभी हितधारकों और आईईसी गतिविधियों की क्षमता निर्माण के लिए वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम का पूरे देश में जून में शुभारंभ होगा और जुलाई के महीने में लोन मिलना शुरू हो जाएगा |

योजना का ब्‍याज कितना होगा?

इस योजना के तहत रियायती दरों पर कर्ज मिलेगा | समय से कर्ज का भुगनान करने वालों को ब्‍याज में खास छूट भी दी जाएगी | स्कीम के लिए कितना है सरकारी आवंटन? सरकार ने स्‍ट्रीट वेंडरों की मदद की खातिर इस स्‍कीम के लिए 5000 करोड़ रुपये की राशि रखी है | इसके लिए कोई कड़ी शर्त नहीं होगी | यह आसान शर्तों के साथ मिल जाएगा |

इस योजना से कितने लोगों को होगा फायदा?

सरकार मानती है कि इस स्‍कीम से 50 लाख स्‍ट्रीट वेंडरों को फायदा पहुंचने की उम्‍मीद है | जानकार मानते हैं कि यह स्‍कीम ऐसे दुकानदारों की एक और तरह से मदद करेगी | आमतौर पर ये लोग सूदखोरों के चंगुल में फंस जाते हैं | सूदखोर छोटी सी रकम के बदले उनसे जमकर ब्‍याज वसूलते हैं | यह स्‍कीम सूदखोरों के जाल से उन्‍हें बचाएगी |

2 COMMENTS

  1. अगर आपको प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के बारे में पूरी जानकारी लेनी है तो नीचे प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना पर क्लिक करे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here