PM Kisan e kyc-

देश के लाखों पात्र कृषक पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM-Kisan Samman Nidhi Yojana) की 11वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं | वहीं पीएम किसान योजना की आधिकारिक वेबसाइट ने किसानों के लिए जरूरी संदेश दिया है | ई-केवाईसी कराने का समय 31 मार्च 2022 तक है |

ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार ई-केवाईसी (e-KYC) पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए जरूरी है | कृपया आधार आधारित ओटीपी वेरिफिकेशन (OTP Verification) के लिए किसान कॉर्नर में ईकेवाईसी विकल्प पर टैप करें | वह बायोमेट्रिक प्रमाणीकरण (Biometric Authentication) के लिए नजदीकी सीएससी (CSC) केंद्रों से संपर्क करें |

पीएम किसान सम्मान निधि योजना में किए गए बदलाव के मुताबिक अब योजना में पंजीकृत सभी किसानों को अपना PM Kisan e KYC करवाना होगा | अगर पीएम किसान ईकेवाईसी नहीं किया जाता है, तो योजना के तहत किसानों को दी जाने वाली 6000 रुपये (दो हजार की तीन किस्त) की राशि बंद कर दी जाएगी |

पीएम किसान योजना में Aadhar और eKYC अनिवार्य कर दिया गया है। जो योजना में पंजीकृत हर किसान को करना होगा। योजना की अधिकारिक वेबसाइट https://pmkisan.gov.in पर एक मैसेज प्रकाशित किया जा रहा है, जिसमें साफ लिखा है कि eKYC करवाना जरूरी है |

हमारे सभी किसान मित्र प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत eKYC करने के लिए यहाँ क्लिक करे

किनको मिलेंगे 4,000 रुपये:-

नए साल की शुरआत के साथ ही 1 जनवरी 2022 को किसानों को इस योजना की 10वीं किश्त के 2000 रुपये मिले थे | अब जल्दी ही पीएम किसान योजना में 11वीं किस्त आने वाली है | ऐसे में योजना के लाभार्थियों के पास एक खास मौका है और वे इस बार 4000 रुपये पा सकते हैं | ये मौका उन किसानों को मिलेगा जो इस योजना के लिए योग्य तो हैं, लेकिन अभी तक अप्लाई नहीं कर पाए हैं | अगर नए किसान 31 मार्च, 2022 से पहले पीएम किसान योजना के लिए अपना रजिस्ट्रेशन कराते हैं, तो उन्हें दो किश्त के पैसे एक साथ मिलेंगे | यानी वे 11वीं किश्त के साथ ही दसवीं किश्त के 2,000 रुपये मिलाकर कुल 4,000 रुपये पा सकते हैं |

PM Kisan e kyc ऑनलाइन प्रक्रिया:-

STEP1: सबसे पहले आपको पीएम किसान की आधिकारिक वेबसाइट pmkisan.gov.in पर जाना होगा|

PM Kisan e kyc


STEP2: pmkisan.gov.in पर जाते ही आपके सामने इसका होमपेज खुलकर आ जाएगा , जहां पर आप को Farmer’s Corner के अंतर्गत सबसे ऊपर में eKYC का ऑप्शन देखने को मिलेगा ।

PM Kisan e kyc

STEP3: PM Kisan e kyc के ऑप्शन पर क्लिक करें , क्लिक करते ही आपके सामने एक नया पेज खुल कर आ जाएगा ।

PM Kisan Yojana e kyc

STEP4: इस पेज पर सबसे पहले आपको अपना Aadhar number और फिर दिखाया गया Captcha code दर्ज कर सर्च के बटन पर क्लिक करना होगा ।

STEP5: अब आपको यहां पर अपना आधार कार्ड में जुड़ा मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा और Get OTP के बटन पर क्लिक करना होगा , अब आपके मोबाइल नंबर पर जो OTP आया है उसे दर्ज करना होगा और Submit For Auth के बटन पर क्लिक करना होगा ।

PM Kisan e kyc

STEP6: Submit For Auth के बटन पर क्लिक करते ही आपका PM Kisan Samman Nidhi Yojana EKYC Successful हो जाएगा ।

हमारे सभी किसान मित्र प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत eKYC करने के लिए यहाँ क्लिक करे

PM KISAN E- KYC ऑफलाइन प्रोसेस:

यदि आप पीएम किसान योजना के अंतर्गत ऑनलाइन खुद से एक केवाईसी करने में असमर्थ हैं कोई भी कारण हो सकता है तो ऐसी स्थिति में आप अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर भी पीएम किसान ईकेवाईसी कर सकते हैं । इसके लिए केवल आपको अपने नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर पर जाना होगा और साथ में अपना आधार कार्ड ले जाना होगा । कॉमन सर्विस सेंटर संचालक को कहें कि आप अपना पीएम किसान ईकेवाईसी करवाना चाहते हैं और वह आपका ईकेवाईसी ऑनलाइन अपने पोर्टल के माध्यम से कर देंगे ।



पीएम किसान सम्मान निधि पोर्टल (https://pmkisan.gov.in/) पर जाकर किसान पीएम किसान योजना PM Kisan e KYC कर सकते हैं | इसके बाद आप किसान कॉर्नर में जाएं। यहां eKYC के न्यू ऑप्शन पर क्लिक करें | अब आपके सामने एक नया पेज खुलेगा, जिसमें आपको आधार नंबर और इमेज का टेक्स्ट डालना होगा। इसके बाद आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर डालें और ओटीपी डालें | इस प्रक्रिया को करने पर आपका ekyc आपके पीएम किसान आवेदन फॉर्म के साथ लिंक हो जायेगा |

बता दें पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत 2019 में हुई थी | इस स्कीम के तहत किसानों के खातों में हर साल 6000 रुपए तीन किस्ते में आते हैं | जल्द ही लाभार्थियों के बैंक अकाउंट में 10वीं किस्त आने वाली है | किसान https://pmkisan.gov.in/ पर जाकर अपनी किस्त का स्टेटस चेक कर सकते है |

PM Kisan e KYC Invalid OTP और Record Not Found:-

जैसा कि आप जानते ही होंगे कि पीएम किसान सम्मान निधि योजना की 10वीं किस्त जल्द जारी होने वाली है | ऐसे में 2000 रुपये की दसवीं किस्त की भुगतान राशि प्राप्त करने के लिए आपको अपना PM Kisan e kyc करवाना होगा | लेकिन जब किसान अपना ई-केवाईसी करने के लिए पीएम किसान पोर्टल पर जाते हैं, तो उन्हें पीएम किसान ई केवाईसी रिकॉर्ड नहीं मिला PM Kisan Record Not Found और पीएम किसान ई केवाईसी अमान्य ओटीपी PM Kisan e KYC Invalid OTP की समस्या का सामना करना पड़ता है |

जानें Record Not Found की error क्यों आ रही है:-

प्रधानमंत्री किसान योजना के कई लाभार्थी जब https://pmkisan.gov.in पोर्टल पर PM Kisan e KYC करने जाते हैं तो उन्हें Record Not Found की समस्या का सामना करना पड़ रहा है, ऐसा उनके साथ हो रहा है क्योंकि उनकी PM Kisan Registration Form में डाला गया मोबाइल नंबर उनके आधार कार्ड से लिंक नहीं है या पीएम किसान पोर्टल पर अलग नंबर दिया है और आधार कार्ड में अलग नंबर दिया है या एक और कारण कैप्चा कोड का टाइम आउट भी है ; या सर्वर डाउन होना भी समस्या पैदा कर सकती है |

ये रहा समाधान:-

PM Kisan e KYC Record Not Found की समस्या से छुटकारा पाने के लिए आपको अपना मोबाइल नंबर अपडेट करना होगा; या बिना ओटीपी के केवाईसी पूरा करने के लिए आप अपने नजदीकी सीएससी केंद्र में जा सकते हैं और अपने फिंगरप्रिंट (बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन) के जरिए इसे करा सकते हैं |

जब आप आधार नंबर और मोबाइल नंबर डालने के बाद मोबाइल पर आए ओटीपी को डालकर सबमिट फॉर ऑथेंटिकेशन पर क्लिक करते हैं तो अमान्य OTP का मैसेज आता है और ईकेवाईसी पूरा नहीं होता है | ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि पोर्टल का सर्वर डाउन है ;आप कुछ देर बाद फिर से कोशिश करें | KYC पूरा हो जाएगा, अगर बार-बार करने के बाद भी नहीं हो रहा है तो आप सीएससी सेंटर में जाकर अपने फिंगरप्रिंट (बायोमेट्रिक ऑथेंटिकेशन) से करवा सकते हैं |

हमारे सभी किसान मित्र प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत eKYC करने के लिए यहाँ क्लिक करे

यह भी पढ़े :

PM किसान योजना के तहत पैसा नहीं आये तो कहाँ शिकायत करें ?

PM किसान पहचान पत्र क्या है ? PM किसान लाभार्थियों को किसान क्रेडिट कार्ड…

PM KISAN: आधार नंबर द्वारा जाने पीएम किसान योजना की भुगतान की स्थिति

PM Kisan Yojana: पीएम किसान योजना के लाभार्थियों के लिए e-KYC करना हुआ जरूरी,…

PM Krishi Udan Yojana 2.0: किसानों के उत्पादों के परिवहन को मिलेगा बढ़ावा

PM Kisan Beneficiary List: PM Kisan लाभार्थी सूची में अपना नाम कैसे देखें?

PM-Kisan Samman Nidhi आपके बैंक खाते में आयी की नहीं ऐसे करें चेक?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here