PhonePe से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
Phone Pe Se Money Transfer Kaise Karen: आज हम बात करने वाले हैं फोनपे से मनी ट्रांसफर या फ़ोनपे से भुगतान के बारे में दोस्तों UPI ने पेमेंट प्रक्रिया को इतना आसान बना दिया है की अब किसी को भुगतान करना बच्चों का खेल लगने लगा है लेकिन दोस्तों ध्यान रहे ऑनलाइन फ्रॉड केस भी पहले के मुकाबले अब ज्यादा होने लगे हैं इसलिए सुरक्षित तरीके से भुगतान करें।
हमने अपने पिछले आर्टिकल में फ़ोन पे से बैंक अकाउंट लिंक करने के बारे में, फ़ोनपे भीम UPI पिन रिसेट करने के बारे में बताया था यदि आपने अभी तक हमारे आर्टिकल को नहीं पढ़ा है तो जरूर पढ़ें|- PhonePe से पैसे कैसे ट्रांसफर करें?
तो चलिए हम बात करते हैं PhonePe से पैसे कैसे ट्रांसफर करें? के तरीकों के बारे में दोस्तों फ़ोन पे के माध्यम से हम तीन तरीकों से किसी को पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं जिसके बारें नीचे बताया गया है तो आईये जानते हैं उन तीन तरीकों के बारे में
- फोनपे कांटेक्ट नंबर से
- अकाउंट नंबर और IFSC कोड के माध्यम से
- QR कोड के माध्यम से
फोनपे कांटेक्ट नंबर से : फोनपे से केवल मोबाइल नंबर के माध्यम से पैसा भेजा जा सकता है लेकिन जरुरी है की जिस मोबाइल नंबर पर पैसे भेजना चाहते हैं वह भी फोनपे में रजिस्टर्ड हो या जिस कह सकते हैं जिस व्यक्ति को आप पैसा भेजना चाहते हैं वह भी फोनपे यूजर हो।फोनपे नंबर दर्ज करते ही रजिस्टर्ड यूजर की जानकारी स्वतः आप की स्क्रीन पर आ जाती है जिससे आप सम्बंधित व्यक्ति को पैसे भेजने से पहले वेरीफाई कर सकते हैं इस प्रकार आप उससे फोनपे का नंबर मांगकर उसे डायरेक्ट उसके अकाउंट में फोनपे के माध्यम से पैसे भेज सकते हैं। फोनपे से मोबाइल नंबर के माध्यम से पैसे भेजने के पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
अकाउंट नंबर और IFSC कोड के माध्यम से : दूसरा विकल्प है अकाउंट नंबर और IFSC कोड के माध्यम से दोस्तों जरुरी नहीं है की आप जिसे पैसे भेजना चाहते हैं वह फोनपे यूजर हो इसलिए इस स्थति में दूसरे विकल्प अकाउंट नंबर और IFSC कोड विकल्प का चयन करें। जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं उससे उसके बैंक एकाउंट नंबर और IFSC कोड की मांग करें। इस प्रकार आप केवल बैंक एकाउंट नंबर और IFSC कोड के माध्यम से सामने वाले को पैसे भेज सकते हैं। अकाउंट नंबर और IFSC कोड के माध्यम से पैसे भेजने की पूरी प्रक्रिया की जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें।
QR कोड के माध्यम से :तीसरा सबसे सुरक्षित और आसान तरीका है QR कोड के माध्यम से पैसे भेजना केवल सम्बंधित व्यक्ति जिसे आप भुगतान करना चाहते हैं उसका QR कोड स्कैन करें स्कैन करते ही सम्बंधित व्यक्ति की एकाउंट डिटेल्स को अपनी स्क्रीन में देखकर वेरीफाई करें अमाउंट दर्ज करें और भुगतान करें बहुत ही आसान और सुरक्षित पेमेंट करने का तरीका है QR कोड से पैसे भेजना। QR कोड से पैसे भेजने की पूरी जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें
Humko phone per ka qr code chahie आवेदन कैसे करें और QR code कहां मिलेगा
https://www.phonepe.com/business-solutions/register/ Yhan se apply karen