अपना जमा PF का पैसा कैसे निकालें

0
685
PF Withdrawal के लिए ऑनलाइन आवेदन
PF Withdrawal के लिए ऑनलाइन आवेदन

PF KAISE NIKALEN

ऑनलाइन EPF India पोर्टल में PF क्लेम करने से पहले हमारे द्वारा शुरू किये गए EPFO & UAN सीरीज की पहले से ही पब्लिश्ड पोस्ट को जरूर पढ़ें जिससे आपको PF क्लेम करने में कोई परेशानी न हो :-

ऑनलाइन PF क्लेम करने से पहले UAN नंबर का एक्टिव होना जरुरी है कितना पैसा आप क्लेम करना चाहते हैं उसके लिए आपको PF बैलेंस का जानना जरुरी है ऐसे ही PF क्लेम करने से पहले आने वाली परेशानिओं एवं उससे दूर करने के तरीकों को ऊपर की बताई गयी पोस्टों में सरलता से समझाया गया है अतः आर्टिकल्स को पढ़ने के बाद नीचे बताई गयी प्रक्रिया के अनुसार अपना PF क्लेम करें |

How To Claim PF Online

STEP 1: PF क्लेम करने के लिए आपको UAN पोर्टल पर लॉगिन करना होगा लॉगिन की प्रोसेस जानने के लिए यहाँ क्लिक करें EPF India पोर्टल पर UAN नंबर से लॉगिन कैसे करें?

STEP 2 : लॉगिन करने के बाद कुछ इस प्रकार का UAN डैशबोर्ड आपकी स्क्रीन में आएगा । आप नीचे इमेज के अनुसार Online Service में पहले नंबर में Claim Form का चयन करें

STEP 3 : ONLINE CLAIM (FORM 31,19 & 10C) में क्लिक करने पर EPF सम्बंधित सारी जानकारी आपके सामने होगी PF ऑनलाइन क्लेम करने के लिए आपको आपके द्वारा दिए गए बैंक अकाउंट ले लास्ट 4 अंकों को डालकर अकाउंट वेरीफाई करना होगा ।सफलतापूर्वक वेरिफिकेशन होने के पश्चात इस प्रोसेस को आगे बढ़ाएं ।

अकाउंट वेरीफाई करने के पश्चात आपके सामने एडवांस पीएफ या फुल पीएफ, पेंशन क्लेम के विकल्प होंगे आप अपनी सुविधानुसार या की दिखाए गए विकल्प के अनुसार क्लेम विकल्प का चयन करके पासबुक या चेकबुक की स्कैन कॉपी अपलोड करें ।
अपलोड करने के बाद अपना एड्रेस दर्ज करें और आधार लिंक्ड में OTP प्राप्त कर पोर्टल पे वेरीफाई करें ध्यान दे यदि आपके आधार से मोबाइल लिंक नहीं है तो आप पीएफ क्लेम की प्रक्रिया पूरी नहीं कर सकेंगे ।सफलता पूर्वक आधार otp वेरीफाई के पश्चात पीएफ क्लेम हो जायेगा जिसे आप अपने अकाउंट में कुछ समय के पश्चात प्राप्त कर सकेंगे |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here