पेंशनभोगी जीवन प्रमाण पत्र:-
वरिष्ठ नागरिकों के लिए सेवानिवृत्ति के बाद पेंशन आय का एक महत्वपूर्ण स्रोत होता है | पेंशन जीवन के अंतिम पड़ाव में बुर्जगों को आर्थिक रूप से सक्षम बनाकर उनकी जरूरतें पूरी करने में और आपातकालीन परिस्थितियों में सहायता करती है | अब तक की व्यवस्था के अनुसार पेंशनभोगियों को रिटायरमेंट के बाद हर साल बैंक जाकर अपने जीवित होने का प्रमाण पत्र जमा करना होता है | इसके बाद ही उन्हें पेंशन दी जाती है |
इस व्यवस्था में तमाम वृद्ध और शारीरिक रूप से कमजोर पेंशनर्स के लिए मुश्किल हो जाती है | उनकी इन्हीं मुश्किलों को आसान करने के लिए केंद्र सरकार जीवन प्रमाण 2.0 शुरू करने जा रही है | इसके ज़रिए जीवन प्रमाण पत्र को उनके आधार कार्ड से जोड़ा जाएगा, जिससे वो घर बैठे ही प्रामाणित कर सकते हैं कि वे ज़िंदा हैं |
पेंशनभोगी जीवन प्रमाण पत्र प्रक्रिया क्या है:-
हर महीने पेंशन आती रहे, उसके लिए नवंबर-दिसंबर में पेंशनर्स को बैंकों में जाकर जीवित रहने का प्रमाण पत्र देना होता था | वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने जीवन प्रमाण के पहले वर्ज़न को शुरू किया था | इसमें पेंशनर्स को बैंकों की बजाय आधार केंद्रों से जोड़ा गया था, लेकिन फिर भी यह समस्या बनी रही, क्योंकि उन्हें आधार केंद्र जाकर प्रमाण पत्र देना ही पड़ता था |
इस नए प्रक्रिया में पेंशनर्स के आधार नंबर को ईमेल से जोड़ा जाएगा, जिससे उन्हें आधार केंद्र भी नहीं जाना पड़ेगा, बस ईमेल पर Authentication Statement भेजना होगा |
जीवन प्रमाण पत्र की ऑनलाइन सुविधा का लाभ कैसे लें:-
जो पेंशनर ऑनलाइन जीवन प्रमाण पत्र जमा करने की सुविधा का लाभ उठाना चाहते हैं वे अपने आधार कार्ड और पेंशन खाते की बैंक पासबुक की मूल फोटोकापी तथा फोटो के साथ अपने मोबाइल नम्बर तथा मोबाइल सेट जिस पर पेंशनर अपनी सूचना एसएमएस से चाहते हों, के साथ उन्हें अपने नजदीक जिले के कोषागार कार्यालय से सम्पर्क करना होगा | पेंशनरों को उपरोक्त सभी अभिलेखों के साथ एक बार कोषागार में आना होगा | वहां उनका पंजीकरण हो जाएगा |
जीवन प्रमाण की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, भारत में एक करोड़ पेंशनर परिवार हैं, जिनमें केंद्र सरकार के 50 लाख पेंशनर्स शामिल हैं। अब तक लगभग 16.7 लाख पेंशनर्स जीवन प्रमाण पत्र के लिए रजिस्ट्रेशन करवा चुके हैं |
जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate) कैसे बनायें
जीवन प्रमाण पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें:-
आप CSC, बैंकों एवं सरकारी कार्यालयों द्वारा संचालित विभिन्न जीवन प्रमाण केन्द्रों से या किसी भी कंप्यूटर / मोबाइल / टेबलेट पर उपलब्ध इसके एप्लीकेशन का प्रयोग कर अपना डिजिटल जीवन प्रमाण-पत्र प्राप्त कर सकते हैं :-
- सर्वप्रथम आवेदक को आधिकारिक वेबसाइट https://jeevanpramaan.gov.in/ पर जाना होगा |
- कम्प्यूटर पर जरुरी software या मोबाइल पर मोबाइल एप्लीकेशन डाउनलोड करके ख़ुद को Enroll करें | इसमें आपको अपना आधार नंबर, पेंशन पेमेंट ऑर्डर, बैंक का नाम, अकाउंट नंबर और मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा |
- Aadhaar Authentication के लिए आपको Finger Prints देने होंगे |
- Authentication के बाद SMS के ज़रिए आपको अपना जीवन प्रमाण ID मिलेगा |
- जीवन प्रमाण ID के ज़रिए या आधार नंबर देकर आप अपना जीवन सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं |
- पेंशन देने वाली संस्था या बैंक इस वेबसाइट से आपका सर्टिफिकेट डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं |
- इस मौजूदा system में सर्टिफिकेट की electronic delivery भी मौजूद है |
Agar Janm Praman Patra na ho to
TO PENSIONAR KI PENSION MILNA BAND HO JAYEGI