PEB Profile panjiyan kaise karen
हेलो दोस्तों आप सभी के लिए बड़ी खबर है PEB प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के द्वारा भरे जाने वाले फॉर्म अब MP Online द्वारा नहीं भरे जायेंगे इसलिए एमपी ऑनलाइन प्रोफाइल पंजीयन का उपयोग आप सभी प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) एग्जाम फॉर्म भरने के लिए नहीं किया जा सकेगा उसकी जगह अब PEB प्रोफाइल पंजीयन आपको कराना होगा ।
नया PEB प्रोफाइल पंजीयन क्यों ?
आप सोच रहे होंगे की नया प्रोफाइल पंजीयन क्यों जबकि पहले से ही आपके पास प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन है इसके लिए आपको PEB की अनुबंध प्रक्रिया को समझना होगा | (PEB Profile panjiyan) पहले PEB की अनुबंध प्रक्रिया के तहत एमपी ऑनलाइन के माध्यम से प्रवेश परीक्षा फॉर्म एवं रिक्रूटमेंट फॉर्म भरे जाते थे एवं एग्जाम फीस जमा कराई जाती थी लेकिन अब प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड (PEB) के सभी फॉर्म कॉमन सर्विस सेंटर(CSC) के माध्यम से भरे जायेंगे । जिसके लिए PEB ने खुद का प्रोफाइल रजिस्ट्रेशन स्टार्ट किया है अतः आपको PEB द्वारा कराये जा रहे परीक्षाओं के लिए अलग से PEB रजिस्ट्रेशन कराना होगा ।
क्या पुराना एमपी ऑनलाइन पंजीयन निरस्त हो जायेगा ?
जी नहीं peb ने अपने आपको एमपी ऑनलाइन से अलग होकर कॉमन सर्विस सेंटर को चुना है (PEB Profile panjiyan) अतः एमपी ऑनलाइन द्वारा जारी किये जाने वाले फॉर्म्स को एमपी ऑनलाइन द्वारा ही भरे जायेंगे जिसके लिए आपको आपके पुराने एमपी ऑनलाइन प्रोफाइल पंजीयन की जरुरत पड़ सकती है अतः उसे संभाल कर सुरक्षित रखें बेकार समझकर उसे नष्ट न करें।
क्या नए पंजीयन के लिए सभी डाक्यूमेंट्स फिर से लगेंगे
जी हाँ आपको फिर से सभी दस्तावेज लगाने पड़ेंगे इसलिए यदि खुद पंजीयन कर रहे हैं तो स्कैन करके रख लें या नजदीकी एमपी ऑनलाइन सेंटर में जाएँ |
आधार से मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो क्या करेंगे ?
आधार से मोबाइल नंबर लिंक न होने पर आप खुद से रजिस्ट्रेशन नहीं कर पाएंगे जिसके लिए आपको नजदीकी कॉमन सर्विस सेंटर या एमपी ऑनलाइन सेंटर में जाकर बायोमेट्रिक द्वारा पंजीयन कराना होगा |
पंजीयन करने के लिए जरुरी डाक्यूमेंट्स
- आधार कार्ड
- एक्टिव मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट फोटो
- शैक्षणिक योग्यता की सभी मार्कशीट
- निवास प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र (If Applicable)
अगली पोस्ट में हम आपको व्यापम (PEB) प्रोफाइल पंजीयन की प्रक्रिया को साझा करेंगे |
अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |
इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |
[…] NEW PEB व्यापम प्रोफाइल पंजीयन कैसे करें प… […]
[…] योजना के लिए अप्लाई कैसे करें?Next articleNEW PEB व्यापम प्रोफाइल पंजीयन कैसे करें प… EnterHindihttp://enterhindi.com/ var block_td_uid_5_5cfba57df20a9 = new tdBlock(); […]