MP Colleges Online Admission 2019-20 – Candidate Registration FAQ

1
2567
MP Colleges Online Admission 2019-20

MP Colleges Online Admission 2019-20 – Candidate Registration FAQ :-

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया हेतु पंजीयन (Registration) कहाँ करना होगा?

उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया मे पंजीयन (Registration) करने हेतु एमपी ऑनलाइन के पोर्टल https://epravesh.mponline.gov.in पर क्लिक करें| MP Colleges Online Admission 2019-20 स्नातक स्तर (BA./BSC./B.COM. etc.) के पाठ्यक्रमो हेतु Under Graduate Tab एवं स्नाकोत्तर स्तर (MA./MSC./MCOM.etc) के पाठ्यक्रमो हेतु Post Graduate Tab पर क्लिक करने के उपरांत पंजीयन फॉर्म की लिंक उपलब्ध रहेगी| माध्यमिक शिक्षा मण्डल, भोपाल से 10+2 उत्तीर्ण अभ्यर्थियों की जानकारी माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी किए गए रिज़ल्ट से सत्यापन स्वत: ही हो जावेगी| जिससे अभ्यर्थियों की जानकारी पंजीयन फॉर्म मे भरी हुई आवेगी| जिसमे छात्र द्वारा किसी भी प्रकार का बदलाव नहीं किया जा सकेगा| अन्य शिक्षा मण्डल द्वारा उत्तीर्ण अभ्यर्थियों को जानकारी स्वत: भरनी होगी|

10+2 परीक्षा के उत्तीर्ण विद्यार्थी कौन-कौन से विषय में प्रवेश के लिए पात्र होंगें ?

(क) विज्ञान संकाय के विद्यार्थीयों को विज्ञान संकाय के सुसंगत विषय में प्रवेश के अतिरिक्त वाणिज्य संकाय,कला संकाय एवं गृह विज्ञान संकाय मैं भी प्रवेश की पात्रता होगी |(ख) वाणिज्य /कला /गृह विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को विज्ञान संकाय में प्रवेश की पात्रता नहीं होगी |(ग) वाणिज्य संकाय के विद्यार्थियों वाणिज्य संकाय के अतिरिक कला एवं गृह विज्ञान संकाय में प्रवेश की पात्रता होगी |(घ) कला संकाय के विद्यार्थियों कला संकाय के अतिरिक गृह विज्ञान संकाय में प्रवेश की पात्रता होगी |(ङ) गृह विज्ञान संकाय में, 10+2 परीक्षा गृह विज्ञान से उत्तीर्ण आवेदकों के साथ-साथ विज्ञान, वाणिज्य, कला संकाय तथा 10+2 परीक्षा में व्यावसायिक पाठ्यक्रमों से उत्तीर्ण विद्यार्थियों को भी प्रवेश की पात्रता होगी|(च) गृह विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों को गृह विज्ञान संकाय के अतिरिक्त कला संकाय में प्रवेश की पात्रता होगी |अधिक जानकारी के लिए नियम पुस्तिका में प्रवेश कंडिका 2.6 का अवलोकन करें |पोर्टल पर उपलब्ध Eligibility टैब द्वारा विद्यार्थी अपनी पात्रता की जांच कर सकते हैं |

क्या दस्तावेजों का सत्यापन करना अनिवार्य हैं?

ऐसे अभ्यर्थी जिनकी समस्त प्रविष्ट की गयी जानकारी ऑनलाइन सत्यापित होने पर, सत्यापन केंद्र पर जा कर सत्यापन करना आवश्यक नहीं होगा| अन्य सभी आवेदकों को एवं विशेषत: ऐसे अभ्यर्थी जो किसी भी प्रकार के अधिभार की पात्रता रखते हैं, को सत्यापन केंद्र पर जा कर दस्तावेजों का सत्यापन करना अनिवार्य होगा| दस्तावेजों के सत्यापन के अभाव मे अभ्यर्थी ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया मे शामिल नहीं किए जाएँगे| MP Online Admission – कॉलेज एवं कोर्स कोड कैसे पता करें

क्या दस्तावेजों का सत्यापन के पहले महाविद्यालय/पाठ्यक्रम का चयन करना अनिवार्य हैं?

हाँ, दस्तावेजों का सत्यापन के पहले महाविद्यालय/पाठ्यक्रम का चयन करना अनिवार्य हैं |

दस्तावेजों का सत्यापन कहाँ होगा ?

सत्यापन हेतु आवेदक मध्यप्रदेश के समस्त जिलों के किसी भी शासकीय महाविद्यालय में जा सकते हैं |

पंजीयन करते समय कौन-कौन से दस्तावेजों को संलग्न करना होगा ?

पंजीयन फॉर्म के साथ केवल फोटो और हस्ताक्षर ही संलग्न करने होंगे, परन्तु सत्यापन केंद्र पर जा कर सभी आवश्यक दस्तावेजों का सत्यापन करना अनिवार्य होगा| दस्तावेजों के सत्यापन के अभाव मे अभ्यर्थी ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया मे शामिल नहीं किए जाएँगे|

क्या पंजीयन का त्रुटि सुधार संभव हैं ? ( MP Colleges Online Admission 2019-20 )

क. (भुगतान से पूर्व) हाँ ! आवेदक भुगतान से पूर्व अपने लॉग इन से पंजीयन का त्रुटी सुधार कर सकता है| ख.(भुगतान के पश्च्यात) हाँ ! आवेदक हेल्प सेंटर पर त्रुटि सुधार के लिए आवेदन कर सकता हैं, हेल्प सेंटर आपके आवेदन को त्रुटि सुधार हेतु अनुमति प्रदान करेगा ,जिसके बाद आप पोर्टल पर उपलब्ध Edit Registration (For Error correction sent by the help center) विकल्प द्वारा त्रुटि सुधार कर सकते है| आवेदन में त्रुटि सुधार पश्चात् आवेदक को पुन:चॉइस फिलिंग करना आवश्यक होगा तथा सभी आवश्यक दस्तावेजों का पुनः सत्यापन करना अनिवार्य होगा|

चॉइस फिल्लिंग लॉक करने के पश्चात् चॉइस फिल्लिंग मे त्रुटि सुधार कैसे करें ?

आवेदक चॉइस फिलिंग लॉक करने के पश्चात् Choice Filling (Only Registered Candidate) विकल्प के द्वारा अपनी चॉइस फिलिंग में सुधार कर सकता है|

क्या 10+2 में पूरक (Supplementary) प्राप्त विद्यार्थी ऑनलाइन प्रवेश प्रक्रिया हेतु पंजीयन (Registration) के लिए पात्र होंगें ?

हाँ ,कक्षा १२वी में पूरक प्राप्त विद्यार्थी को भी प्रावधिक प्रवेश के लिए पंजीयन कराना अनिवार्य हैं | इन विद्यार्थियों को अंतिम चरण में स्थान रिक्त रहने पर ही प्रवेश दिया जा सकेगा |

आवेदन क्र. (Application Id ) और पासवर्ड ज्ञात न होने की स्थिति में कैसे प्राप्त किया जा सकता हैं?

आवेदक पोर्टल पर उपलब्ध Know Your Applicant Id और Forget Your Password के द्वारा अपना आवेदन क्र. एवं पासवर्ड प्राप्त कर सकता हैं |

क्या पंजीयन के भुगतान के समय पर Payment failure होने की स्थिति में दुबारा आवेदन करना होगा?

नहीं, आप Fill/ Pay Unpaid Registration Form के द्वारा अपने आवेदन का पुन: भुगतान कर सकते है |

Registered Mobile No. गुम हो जाने की स्थिति पासवर्ड कैसे प्राप्त किया जा सकता है ?

Registration (For Error correction sent by the help center) विकल्प द्वारा त्रुटि सुधार कर सकते है| आवेदन में त्रुटि सुधार पश्चात् आवेदक को पुन:चॉइस फिलिंग करना आवश्यक होगा |

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here