OPEN BOOK EXAM QUESTION PAPER DAVV SIS LOGIN :हेलो दोस्तों जैसा की आप सभी जानते हैं महाविद्यालयों में अध्ययनरत अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए परीक्षा का आयोजन किया जाना है जिसके लिए ओपन बुक प्रणाली परीक्षा अपनाने का निर्णय उच्च शिक्षा विभाग मध्य प्रदेश द्वारा लिया गया है जिसके लिए SIS रजिस्ट्रेशन महाविद्यालयों द्वारा छात्रों से कराया जा रहा है।

SIS का पूरा नाम स्टूडेंट इनफार्मेशन सिस्टम है जिसमे प्रत्येक छात्र को एक लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड प्रदान किया जाता है जिससे वह महाविद्यालय के पोर्टल में अपने आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन कर जरुरी जानकारी जो भी महाविद्यालय द्वारा भेजी जाएगी जैसे प्रवेश पत्र, प्रश्न पत्र, या अन्य शिक्षण संबधी जानकारी प्राप्त कर सकेंगे। यदि अभी तक आपने अपना SIS रजिस्ट्रेशन नहीं किया है तो यहाँ से जरूर करें DAVV SIS (STUDENT INFORMATION SYSTEM) रजिस्ट्रेशन करने की पूरी जानकारी

ओपन बुक प्रणाली में महाविद्यालयों द्वारा छात्रों SIS LOGIN के माध्यम से को प्रश्न पत्र प्रदान किया जायेगा जिसके लिए सभी छात्रों को जरुरी है की SIS लॉगिन करना या SIS लॉगिन में हो रही असुविधा से कैसे बचाना है ये सब आना चाहिए ताकि परीक्षा के समय आपको किसी भी प्रकार से किसी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पड़े।

OPEN BOOK EXAM DAVV SIS LOGIN

STEP 1: DAVV SIS LOGIN के लिए सर्वप्रथम आप ऑफिसियल पोर्टल https://davv.mponline.gov.in/ पर जाएँ या तो DAVV MPONLINE गूगल सर्च करके भी जा सकते हैं अब मुख्य पृष्ठ में SERVICES टैब पर क्लिक करें जैसा की नीचे इमेज के माध्यम से दिखाया गया है |

OPEN BOOK EXAM QUESTION PAPER DAVV SIS LOGIN

STEP 2: उपरोक्त लिंक में जाने के बाद आप DAVV द्वारा ऑनलाइन प्रदान की जाने की जाने वाली विभिन्न प्रकार की सुविधाओं के बारे में देख सकेंगे लेकिन इस वक्त हम बात कर रहे हैं SIS लॉगिन के बारे में इसलिए STUDENT INFORMATION SYSTEM में दी हुई लिंक REGISTER LOGIN SIS पर क्लिक करते हैं |जैसा के नीचे स्क्रीन शॉट के माध्यम से दिखाया गया है |

OPEN BOOK EXAM QUESTION PAPER DAVV SIS LOGIN

STEP 3: अपना लॉगिन आईडी मतलब Enrollment Number एवं रजिस्ट्रेशन के समय बनाया गया पासवर्ड एंटर करें |

OPEN BOOK EXAM QUESTION PAPER DAVV SIS LOGIN

STEP 4 : सफलतापूर्वक लोगी होने के पश्चात आप SIS पोर्टल का डैशबोर्ड देख पाएंगे जिसमें Student Profile, Exam Details, Reset Password, My Transaction,Help Desk, SIS Receipt जैसी सुविधाएँ दी गयी हैं आगे चलकर और भी परीक्षा से सम्बंधित सारी जानकारी भी इसी के माध्यम से दी जाएगी| ओपन बुक परीक्षा हेतु प्रश्न पत्र भी यही से आपको प्राप्त होंगे जिसे यहाँ से डाउनलोड कर प्रश्न पत्र को हल करना होगा|

OPEN BOOK EXAM QUESTION PAPER DAVV SIS LOGIN

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here