NISHTHA Training Module 7 to 9 Details And Link | निष्ठा (NISHTHA) ऑनलाइन शिक्षक प्रशिक्षण कार्यक्रम के 7, 8,9 माड्यूल की जानकारी

0
2561

NISHTHA Training Module 7 to 9 Details And Link: जैसा की अप सभी परिचित हैं निष्ठा के प्रथम तीन माड्यूल का प्रशिक्षण एवं समयावधि अक्टूबर 15 से 30 तक की थी जो की पूर्ण हो चुकी है अब निष्ठा प्रशिक्षण का अगला चरण नवम्बर 1 से 15 तक जिसमें आपको निष्ठा प्रशिक्षण के 4,5,6 भाग को इन 15 दिवस में पूरा करना था अब निष्ठा प्रशिक्षण के भाग 7, 8, 9 की सम्पूर्ण जानकारी एवं प्रशिक्षण की लिंक आपको इस लेख के माध्यम से दी जा रही है जिसके माध्यम से आप अपने आने वाले प्रशिक्षण पूरा कर सकते हैं |

प्रथम तीन प्रशिक्षण के प्रश्नोत्तर को हमने आपके साथ साझा किया था यदि आपने अभी तक प्रश्नोत्तर तथा पीडीऍफ़ डाउनलोड नहीं किया है तो नीचे दिए यूए लिंक में जाकर पढ़ सकते हैं – निष्ठा प्रशिक्षण मॉड्यूल 1, 2, 3 के प्रश्नोत्तर पीडीऍफ़ सहित

कुछ इस प्रकार का मेसेज आपको व्हाट्स एप में प्राप्त हुआ होगा जिसमे दुसरे चरण की सभी तीन लिंक की जानकारी दी गयी है

निष्ठा मॉड्यूल 7, 8 और 9 दीक्षा एप पर प्रारम्भ हो गए हैं राज्य शिक्षा केन्द्र के निर्देशानुसार इन तीनों प्रशिक्षणों को 30 नवंबर तक अनिवार्यतः पूर्ण किया जाना है।

इन तीनों प्रशिक्षण मॉड्यूल के नाम और लिंक निम्नानुसार हैं-

दीक्षा एप्प पर दिनांक 16/11/2020 से प्रारंभ होने वाले निष्ठा प्रशिक्षण की मॉड्यूल 7,8,9 की लिंक जिसे 30/11/2020 तक अनिवार्य रूप से कंप्लीट करना है

कोर्स 7 – MP_विद्यालय आधारित आकलन👇👇

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31314874606471577611647

कोर्स 8- MP_ पर्यावरण अध्ययन का शिक्षा शास्त्र👇👇

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31314874971428454412104

कोर्स 9 – MP_गणित का शिक्षा शास्त्र का👇👇

https://diksha.gov.in/explore-course/course/do_31314875217389977612263

सभी शिक्षक साथियों से निवेदन है कि कोर्स करते समय क्रम का विशेष ध्यान देवें

 महत्वपूर्ण बातें 
 मॉड्यूल से पहले

◆ प्रशिक्षण पूर्ण कर प्रमाणपत्र प्राप्त करने के लिए आपको दीक्षा एप पर Login with state system द्वारा अपने यूनिक आईडी से लॉगिन करना होगा।

◆ शिक्षकों के साथ सभी डीपीसी, डाइट प्राचार्य एवं फैकल्टीज, IASE/CTE/SISE के प्राचार्य एवं फैकल्टीज, एपीसी, बीआरसीसी, बीएसी, सीएसी को भी निष्ठा प्रशिक्षण प्राप्त करना अनिवार्य है, जिससे वे शिक्षकों को अपने-अपने जिलों में उचित अकादमिक सहयोग कर सके

मॉड्यूल के दौरान
◆ कोर्स शीघ्र पूर्ण करने की जल्दी बिल्कुल ना करें।

◆ कोर्स एक बार मे ही पूर्ण ना करें अलग-अलग भागों को अपनी क्षमता अनुसार समझकर पूर्ण करें।

◆ कोर्स करते समय अपने साथ डायरी एवं पेन लेकर बैठें ताकि कोर्स के महत्वपूर्ण बिंदु डायरी में नोट कर सकें।

◆ केवल प्रमाणपत्र प्राप्त करने के उद्देश्य से ही कोर्स पूर्ण ना करें, कोर्स पूर्ण करते हुए अपने कौशल  में भी विकास करें।

मॉड्यूल के बाद

◆ आपके द्वारा कोर्स पूर्ण करने पर स्क्रीन शॉट के साथ कोर्स के बारे में अपना अनुभव अथवा अपनी सीख  जरूर साझा करें।

◆ ध्यान रखें जिन शिक्षक साथियों के द्वारा दीक्षा पर Mobile number, Gmail ID अथवा Google account से लॉगिन कर कोर्स पूर्ण किये गए है, तो उनके प्रमाणपत्र प्राप्त नही होंगे

 तकनीकि सहयोग हेतु CM Rise मार्गदर्शिका (www.bit.ly/cmrise-margdarshika-v2) देखें।

 धन्यवाद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here