NISHTHA Training Module 1 प्रश्नोत्तरी एवं उत्तर : MP_पाठ्यचर्या और समावेशी कक्षा

0
13369
Nishtha Module 1 Quiz Answers
NISHTHA Training Module 1 ans

NISHTHA Training Module 1 Question And Answer: निष्ठा का पहला प्रशिक्षण — MP_पाठ्यचर्या और समावेशी कक्षा : यह मॉड्यूल राष्ट्रीय शिक्षा नीति, उसकी रूपरेखा, पाठ्यचर्या व इनके प्रकार और शिक्षा-शास्त्र की एक उच्च समझ विकसित करने पर केन्द्रित है जिससे विभिन्न असाधारण परिस्थितियों, जिनमें COVID-19 भी सम्मिलित है, में विविधता को स्वीकार किया जा सके और समावेशी कक्षाओं का निर्माण किया जा सके।

तीनों मोड्युलों की लिंक दी जा रही है जिनमे बारी बारी से क्लिक करके आप अपना प्रशिक्षण पूरा कर सकते हैं ध्यान रखें प्रशिक्षण शुरू करने से पहले दीक्षा एप में लॉग इन कर लें अन्यथा आपका प्रशिक्षण पूर्ण नहीं माना जायेगा |

गतिविधि 1 – निम्नलिखित शब्दावलियों को उनके पदक्रम के अनुसार लगायें : आपको दिए शब्दावलियों को सही क्रम में रखना है जिसका सही क्रम नीचे दिया गया है:

NISHTHA Training Module Details And Link
NISHTHA Training Module Details And Link
NISHTHA Training Module 1

आपको बता दें के हर प्रशिक्षण प्रश्नोत्तरी पर समाप्त होता है यहाँ पर भी आपको प्रश्नोत्तरी भाग मिलेगा जिसे आपको ध्यान से पूरा करना है और आपको कम से कम 60 प्रतिशत अंक अर्जित करना है यहाँ पर हर प्रश्न के सही उत्तर दिए जा रहे हैं इसलिए उत्तर देने के पहले इसे जरुर पढ़ें उसके बाद अपने उत्तर का चयन करें |

Q1: निम्नलिखित में से कौन सा कथन पाठ्यक्रम के लिए मान्य नहीं है ?

सही उत्तर : यह भारत में विभिन्न स्तरों पर शिक्षा के लिए दृष्टी प्रदान करता है

Q2: निम्नलिखित में से राष्ट्रीय पाठ्यचर्या की रूपरेख के लिए कोण सा वाक्य सही है ?

सही उत्तर : सभी

Q3: समावेशी शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा महत्त्वपूर्ण नहीं है ?

सही उत्तर : शिक्षक की सामाजिक-आर्थिक स्थिति

Q4: सामान विकलांगता वाले दो बच्चे ?

सही उत्तर : कक्षा में शिक्षक द्वारा विभिन्न हस्तक्षेप की आवश्यकता हो सकती है

Q5: इन सभी को छोड़कर UDL सिद्धांत है ?

सही उत्तर : व्यवहार प्रबंधन के कई साधन

Q6: एन.ई.पी. 2020 स्चूली शिक्षा के मौजूदा 10+2 डिजाईन किस्मे बदलने का प्रस्ताव देता है

सही उत्तर : 5+3+3+4

Q7: विकलांग व्यक्ति अधिनियम 2016 (R. P. W.D.अधिनियम 2016) समावेशी शिक्षा को शिक्षा की एक प्रणाली के रूप में परिभाषित करता है, जिसमे विकलांगता और बिना विकलांगता वाले छात्र सामिल हैं ?

सही उत्तर : एक साथ सीखें और शिक्षण और सीखने की प्रणाली उपयुक्त रूप से अनुकूलित है

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here