New Traffic Rules 2019 Details
अगर आप भी वाहन चलाते समय नियमो का पालन नहीं करते हैं तो अब सावधान हो जायें, क्यूकी अगर अब आप नियमो का पालन नहीं करेंगे तो आपको भरना पड़ेगा भारी जुर्माना, जीहां अब ट्रैफिक नियम तोड़ना पड़ेगा आपकी जेब पर भारी, राज्यसभा में पास हुआ मोटर व्हीकल संशोधन बिल पास, केंद्र सरकार ने बदले हैं नियम.
भारत में हर साल करीब तीन लाख लोगों की सड़क हादसों में मौत हो जाती है. जोकि ट्रैफिक नियमों के बावजूद ज्यादातर लोग इनका पालन नहीं कर करते है. नतीजा मौत और विकलांगता होती है. ट्रैफिक नियमों का पालन मजबूती से किया जाना चाइये, इसके लिए मोटर व्हीकल एक्ट 1988 में बदलाव कर उसपर संसद की मुहर लगवाई गई है. मोटर व्हीकल एक्ट में बदलाव के बाद अब विभिन्न प्रकार के ट्रैफिक नियमों को तोड़ने पर ज्यादा सजा होगी और जुर्माना भी ज्यादा लगेगा. ताकि सड़क हादसों से बचा जा सके.
नए ट्रैफिक नियमों में बहोत सारे बदलाव किये गए हैं, और ये बदलाव सभी प्रकार की चीज़ों को देखते हुए बनाये गए हैं. राज्यसभा से मोटर व्हीकल संशोधन बिल वोटिंग के बाद पास कर दिया गया है. बिल के पक्ष में 108 और विपक्ष में 13 वोट पड़े हैं. यह बिल लोकसभा से पहले ही पारित हो चुका है, तो आइये जानते हैं New Traffic Rules के बारे में.
New Traffic Rules
1. ड्रंकन ड्राइविंग
अक्सर शराब पीकर गाडी चलाने से बहोत से हादसे होते हैं, अभी तक ड्रंकन ड्राइविंग में दो हजार रुपये लगते थे और नए एक्ट में दस हजार रूपये तक का जुर्माना किया है। और इसमें जेल की सज़ा का भी प्रावधान है।
2. हेलमेट न पहने पर
हादसों का एक कारण यह भी है की लोग बिना हेलमेट के गाडी चलाते है, इसलिए अभी सौ रुपये तक जा जुर्माना था और अब नए एक्ट में एक हजार तक का जुर्माना लगेगा।
3. रेसिंग करने पर
आजकल जवान लड़के ज्यादा तर रेसिंग और रोड पर स्टंट करते हैं, जिसमे अभी पांच सौ रुपये का जुर्माना था और नए एक्ट में इसे पांच हजार कर दिया गया है।
4. बिना इंश्योरेंश का वाहन
अभी तक बिना इंश्योरेंश के वाहन में मौजूदा एक्ट में एक हजार रुपये लगते थे लकिन अब नए एक्ट में दो हजार लगेंगे।
5. बिना सीट बेल्ट गाड़ी चलाना
लोग इतनी जल्दी में होतें है की वो सीट बेल्ट तक नहीं लगाते है तो इसमें अभी तक सौ रुपये का जुरमाना था, लेकिन अब नए एक्ट में एक हजार रुपये लगेंगे।
6. बिना डीएल के वाहन चलाना
अभी तक बिना डीएल के वाहन चलाने पर पांच सौ रुपये का जुर्माना लगता था और अब नए एक्ट में पांच हजार रुपये लगेंगे। अयोग्य ठहराने के बाद भी ड्राइविंग करते पकड़े गए तो दस हजार रुपये का चालान होगा, जबकि अभी यह राशि पांच सौ रुपये है।
7. नाबालिग की ड्राइविंग पर सख्स कानून
नाबालिग की ड्राइविंग पर कानून को और सख्त कर दिया गया है. अब नाबालिग को ड्राइविंग करते पकड़े जाने पर अभिभावक या गाड़ी के मालिक दोषी माने जाएंगे. जिसके बाद जुर्माने के तौर पर 25000 रुपये वसूला जाएगा और 3 साल की जेल भी हो सकती है.
8. ओवर स्पीड में वाहन चलाना
अभी तक ओवर स्पीड में वाहन चलाने पर चार सौ रुपये जुर्माना था और अब नए एक्ट में दो से चार हजार रुपये प्रस्तावित किया गया है।
9. एंबुलेंस को रास्ता न देने पर 10 हजार रुपये जुर्माना
हमे एंबुलेंस को सड़क पर रास्ता दे देना चाहिए. अगर जान बूझकर कोई एंबुलेंस को रास्ता नहीं देता है तो फिर अब बड़ा जुर्माना भरना पड़ सकता है. अब एंबुलेंस को रास्ता नहीं देने पर धारा-194E के तहत पहली बार 10,000 रुपये के जुर्माने का प्रावधान किया गया है.
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने कहा है कि अभी नई गाड़ी खरीदने पर उसे रजिस्ट्रेशन के लिए RTO ऑफिस ले जाना होता है, लेकिन असल में कोई गाड़ी ऑफिस जाती नहीं है. इस बिल में सिस्टम को ऑनलाइन किया जा रहा है और खरीदार की जगह डीलर रजिस्ट्रेशन कराएगा. राज्य के टैक्स का पैसा ऑनलाइन जमा होगा और जो भी नंबर होगा वह गाड़ी को मिलेगा. रजिस्ट्रेशन के पीछे जो भ्रष्टाचार होता था उसे ऑललाइन कर रोका गया है.
आपकी क्या राय है सरकार के इन नियमो को लेकर, अपना सुझाव आप हमे निचे दिए गए कमेंट बॉक्स में दें.