Whatsapp पर Namaste लिखें और वैक्सीनेशन सेंटर का पता लगाएं

0
603
MyGov Corona Helpdesk
MyGov Corona Helpdesk Whatsapp Number

MyGov Corona Helpdesk:-

MyGov Corona Helpdesk- 1 मई 2021 से 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए कोविड वैक्सीनेशन की शुरुआत की गई है | किन्तु अभी कई राज्यों में 18 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों के लिए शुरू नहीं किया गया है | वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन करना जरूरी है |

जिन लोगों का रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा वे अपने आधारकार्ड से वैक्सीनेशन करा सकते हैं | ऐसे में जब हर राज्य में lockdown जैसा माहौल है, ऐसे में आपको इस बात का पता नहीं है कि वैक्सीनेशन का सेंटर कहां हैं, तब इस काम को Whatsapp की मदद से पूरा कर सकते हैं | Whatsapp ने चैटपॉट MyGov Corona Helpdesk शुरू की है | यहां से आप अपने निकटतम वैक्सीनेशन सेंटर का पता लगा सकते हैं |

MyGovIndia ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है | उसने लिखा कि वॉट्सऐप पर MyGov Corona Helpdesk अब लोगों की नजदीकी वैक्सीनेशन सेंटर के बारे में बताएगा | MyGov Corona Helpdesk हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं को सपोर्ट करता है | इसकी डिफॉल्ट भाषा अंग्रेजी होगी |

MyGov Corona Helpdesk

कोविड वैक्सीनेशन सेंटर का पता लगाने के लिए इन चरणों को फॉलो करें:- MyGov Corona Helpdesk

https://bit.ly/Mygov-Corona-Whatsapp

  • सबसे पहले अपने फोन में 9013151515 नंबर को save करें | इसे किसी भी नाम से save कर सकते हैं |
  • नंबर सेव होने के बाद अपने Whatsapp अकाउंट को ओपन करें | आप इसे web version में भी open कर सकते हैं |
  • अब save किए गए नंबर यानी 9013151515 के चैट बॉक्स पर जाएं | यहां Hi, Hello या Namaste लिखकर send करें |
  • अब चैटबॉट आपको 9 विकल्प का रिप्लाई करेगा |
  1. COVID Vaccination – Centres and Authentic Information
  2. Latest Update and Alerts on Coronavirus
  3. Professional advice and ways to improve immunity
  4. Together We Can – Success Stories
  5. Positive harmonies
  6. Facts Checker – authenticate news
  7. What is Coronavirus and what are its symptoms
  8. How to reduce the risk of Coronavirus?
  9. Where to get help – National & State Level
MyGov Corona Helpdesk WhatsApp
  • वैक्सीनेशन की जानकारी के लिए 1 लिखकर send करें |
  • अब चैटबॉट आपको 2 विकल्प देगा | आपको सेंटर की जानकारी के लिए 1 लिखकर send करना होगा |
  1. COVID Vaccination – Centres Related Information
  2. COVID Vaccination – Authentic Information
  • अब अपने Area या शहर का पिन कोड डालें | आपको वैक्सीनेशन सेंटर की जानकारी मिल जाएगी |

Please type-in 6 digit Postal PIN CODE

  • आपका रजिस्ट्रेशन नहीं हुआ है तब चैटबॉट CoWIN पोर्टल का लिंक भी देगा | यहां से आप रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here