MPBSE MP Board 10th Result 2020 में इन बच्चों ने मारी बाज़ी। देखें लिस्ट

1
1924
MPBSE MP Board 10th Result
MP Board 10th result toppers list

MP बोर्ड की 10वीं के रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिए गए। 62.84% स्टूडेंट्स पास हुए। ये पिछले साल के रिजल्ट 61.32% से करीब एक प्रतिशत ज्यादा है। 15 छात्रों ने 10वीं में पहला स्थान हासिल किया है। इसमें सबसे ज्यादा 5 छात्र गुना के हैं। वहीं, एक छात्रा कर्णिका मनोज मिश्रा भोपाल की है।

बोर्ड ने 4 सरकारी वेबसाइट और मोबाइल फोन पर दो ऐप में यह रिजल्ट अपलोड किया है। इस बार 10वीं की परीक्षा में 11 लाख से अधिक छात्र-छात्राएं शामिल हुए। कोरोना की वजह से 10वीं का नतीजा पहले घोषित किया गया है।

Result- MPBSE MP Board 10th Result 2020 नतीजे घोषित यहाँ देखें रिजल्ट।

कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार बोर्ड का रिजल्ट अलग-अलग जारी कर रहा है और कोई कार्यक्रम भी नहीं होगा। पिछले साल बोर्ड का रिजल्ट तत्कालीन मुख्यमंत्री कमलनाथ ने जारी किया था और 2018 में तत्कालीन सीएम शिवराज सिंह चौहान ने रिजल्ट जारी किया था।

15 टॉपर्स के 300 में से 300 अंक

एमपी बोर्ड 10वींं कक्षा में इस साल 15 छात्रों ने 300 में से 300 अंक हासिल किए। अभिवन शर्मा, लक्षदीप धाकड़, प्रियांश रघुवंशी, पवन भार्गव, चतुर कुमार, हरिओम पाटीदार, राजनंदिनी सक्सेना, सिद्धार्थ सिंह, हर्ष प्रताप सिंह, कविता लोधी, मुस्कान मालवीय, देवांशी रघुवंशी, कर्णिका मिश्रा, प्रशांत विश्वकर्मा, वेदिका विश्वकर्मा नाम शामिल हैं।

इन बच्चों ने मारी बाजी देखें State Level Combined Merit List

MPBSE MP Board 10th Result

पूरी लिस्ट यहाँ देखें – यहाँ क्लिक करें

इस साल 10वीं की परीक्षा 3 मार्च से शुरू होकर 27 मार्च तक होनी थी लेकिन कोरोना की वजह से 7 पेपर हो पाए थे. 23 मार्च और 27 मार्च के पेपर रद्द हो गए थे.

मुख्यमंत्री ने 10वीं के बचे पेपर रद्द कर दिए।

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 16 मई को बयान दिया कि दसवीं के शेष पेपर नहीं होंगे। हाई स्कूल के अब तक जितने भी पेपर हुए हैं, उन्हीं के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। कक्षा 10 के छात्रों के लिए पहली, दूसरी और तीसरी भाषा के पेपर नहीं हो पाए थे। 12वीं हायर सेकंडरी स्कूल के लिए परीक्षा के शेष पेपरों की परीक्षा ली गई। यह परीक्षाएं 8 जून से 16 जून के बीच हुईं।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here