MP Urban Development Recruitment 2021:

MP Urban Development Recruitment 2021- मध्य प्रदेश शहरी प्रशासन और विकास प्राधिकरण विभाग द्वारा तकनीकी विशेषज्ञ ( सिटी मिशन मैनेजर) एवं सामुदायिक संगणक के रिक्त पदों हेतु संविदा भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है जो भी युवक और युवतिया नौकरी की तलाश कर रहे हैं यह उनके लिए सुनहरा मौका है जॉब पाने का | अभी हाल में ही मध्य प्रदेश शहरी प्रशासन और विकास प्राधिकरण विभाग में कुल 529 पदों पर भर्ती निकली है। जिसके लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं|

एमपी शहरी प्रशासन और विकास प्राधिकरण में भर्ती 2021 के लिए योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार जो MP-Online द्वारा निर्धारित शैक्षणिक योग्यता की पात्रता रखते हैं अंतिम तिथि के पूर्व संपूर्ण दस्तावेजों के साथ निर्धारित प्रारूप में Online Form भर सकते है। अब MP Urban Development Recruitment 2021 से जुड़ी अहम जानकारी देने जा रहे है| अतः आप सभी दोस्तों से अनुरोध है कि आर्टिकल को पूरा पढ़े |

मध्य प्रदेश शहरी प्रशासन और विकास प्राधिकरण में भर्ती 2021:

MP DUAD Recruitment 2021 में तकनीकी विशेषज्ञ (सिटी मिशन मैनेजर) के 69 पद और सामुदायिक संगठक के 460 पद रिक्त है, जिसके लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 27/10/2021 है। मध्य प्रदेश शहरी प्रशासन और विकास प्राधिकरण के लिए योग्य आवेदक फॉर्म भर सकते है। यह ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन पास आवेदकों के लिए आवेदन करने का सुनहरा मौका है।

तकनीकी विशेषज्ञ ( सिटी मिशन मैनेजर) एवं सामुदायिक संगणक के रिक्त पदों के लिए महत्वपूर्ण तिथियां :

ऑनलाइन आवेदन प्रारम्भ होने की तिथि08/10/2021
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि27/10/2021

तकनीकी विशेषज्ञ (सिटी मिशन मैनेजर) एवं सामुदायिक संगणक के रिक्त पदों की विस्तृत जानकारी:

पद नामकुल पदशैक्षणिक योग्यता
तकनीकी विशेषज्ञ (सिटी मिशन मैनेजर)69मास्‍टर ऑफ सोशल वर्क (एमएसडब्‍लयू) अथवा मास्‍टर ऑफ आर्टस (एमए) अर्थशास्‍त्र/ समाजशास्‍त्र अथवा
मास्‍टर ऑफ बिजनेस एडमिन्‍सट्रेशन (एमबीए) एवं मान्‍यता उक्‍त शैक्षणिक योगयता में से किसी एक के सा‍थ
मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से कम्‍प्‍यूटर में डीसीए/ पीजीडीसीए डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
सामुदायिक संगठक460किसी भी शासकीय मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से स्‍नातक व किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से कम्‍प्‍यूटर में डीसीए/ पीजीडीसीए डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

तकनीकी विशेषज्ञ ( सिटी मिशन मैनेजर) एवं सामुदायिक संगणक के रिक्त पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता:

पद नाम शैक्षणिक योग्यता
तकनीकी विशेषज्ञ (सिटी मिशन मैनेजर) मास्‍टर ऑफ सोशल वर्क (एमएसडब्‍लयू) अथवा मास्‍टर ऑफ आर्टस (एमए) अर्थशास्‍त्र/ समाजशास्‍त्र अथवा
मास्‍टर ऑफ बिजनेस एडमिन्‍सट्रेशन (एमबीए) एवं मान्‍यता उक्‍त शैक्षणिक योगयता में से किसी एक के सा‍थ
मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से कम्‍प्‍यूटर में डीसीए/ पीजीडीसीए डिप्लोमा होना अनिवार्य है।
सामुदायिक संगठक किसी भी शासकीय मान्‍यता प्राप्‍त संस्‍थान से स्‍नातक व किसी मान्‍यता प्राप्‍त विश्‍वविद्यालय से कम्‍प्‍यूटर में डीसीए/ पीजीडीसीए डिप्लोमा होना अनिवार्य है।

तकनीकी विशेषज्ञ ( सिटी मिशन मैनेजर) एवं सामुदायिक संगणक के रिक्त पदों के लिए आवेदन फीस:-

आवेदक को आवेदन कोई शुल्क भुगतान नहीं करना होगा|

तकनीकी विशेषज्ञ ( सिटी मिशन मैनेजर) एवं सामुदायिक संगणक के रिक्त पदों के लिए आयु सीमा:-

1 जनवरी 2021 के अनुसार

तकनीकी विशेषज्ञ (सिटी मिशन मैनेजर) – 21-35 वर्ष

सामुदायिक संगठन – 31-30 वर्ष

तकनीकी विशेषज्ञ (सिटी मिशन मैनेजर) एवं सामुदायिक संगणक के लिए वेतनमान:-

तकनीकी विशेषज्ञ (सिटी मिशन मैनेजर) – 30000

सामुदायिक संगठन – 12000

तकनीकी विशेषज्ञ ( सिटी मिशन मैनेजर) एवं सामुदायिक संगणक के लिए आवेदन कैसे करे:-

  • इसके लिए ऑनलाइन फॉर्म http://mponline.gov.in/portal/ के माध्यम से भरे जायेंगे।

तकनीकी विशेषज्ञ ( सिटी मिशन मैनेजर) एवं सामुदायिक संगणक के लिए सिलेबस :

Total 100 Question व 100 अंको का होगा।

पदों से संबंधित विषय में 65 अंंक, 15 अंक  कमप्‍यूटर, शेष 20 अंक Analytical Reasoning Section/Mathematics or Quantitative Section/GA Section/English Grammar Section Total 100 Question

तकनीकी विशेषज्ञ ( सिटी मिशन मैनेजर) एवं सामुदायिक संगणक के लिए परीक्षा सेंटर :

भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालिय, उज्जैन, सागर और सतना

तकनीकी विशेषज्ञ ( सिटी मिशन मैनेजर) एवं सामुदायिक संगणक के लिए ऑनलाइन आवेदन :

Apply OnlineClick Here
Download NotificationClick Here

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here