MP Shiksha Portal: समेकित छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत स्कूल वार एवं विद्यार्थी वार सफल और असफल भुगतान की जानकारी पोर्टल पर कैसे देखें

0
4165
MP SHIKSHA PORTAL-SCHOOL WISE SCHOLARSHIP

MP SHIKSHA PORTAL-SCHOOL WISE SCHOLARSHIP KI STHITI KAISE JANE

महत्वपूर्ण सूचना

समेकित छात्रवृत्ति योजना अंतर्गत प्रथम चरण में दिनांक 31 मार्च को वन क्लिक से 52 लाख विद्यार्थियों को राशि बैंक खातों में अंतरित की गयी थी स्कूल वार एवं विद्यार्थी वार सफल और असफल भुगतान की जानकारी पोर्टल पर अपडेट की जा चुकी है कृपया देख लें और असफल भुगतान होने की स्थिति में कारण का अवलोकन कर बैंक खाते सुधारने की कार्यवाही दिनांक 30 अप्रैल तक पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें

MP SHIKSHA PORTAL-SCHOOL WISE SCHOLARSHIP– शिक्षा पोर्टल में विजिट करते ही इस प्रकार का इम्पोर्टेन्ट नोटिस आपको दिखाई देगा अतः सभी स्कूल प्रभारी प्राथमिकता के आधार पर छात्रों की सफल और असफल भुगतान की जानकारी शिक्षा पोर्टल पर लॉगिन करके देखें असफल भुगतान की स्थिति में सम्बंधित छात्र का बैंक अकाउंट नंबर की जानकारी में 30 अप्रैल तक सुधार की कार्यवाही किया जाना सुनिश्चित करें|

सफल और असफल भुगतान की स्थिति की जानकारी के लिए नीचे दी जा रही प्रोसेस का अवलोकन करें जिसके माध्यम से आप अपने स्कूल में सफल और असफल भुगतान की स्थिति का पता कर पाएंगे असफल भुगतान की स्तिथि में छात्रों के बैंक अकाउंट में सुधार कर पुनः प्रेषित करें ताकि छात्रों को छात्रुवृत्ति का भुगतान समय पर किया जा सके- MP SHIKSHA PORTAL-SCHOOL WISE SCHOLARSHIP

STEP 1: सफल और असफल भुगतान की स्थिति की जानकारी के लिए आपको शिक्षा पोर्टल की वेबसाइट  http://shikshaportal.mp.gov.in पर जाना होगा होम पेज पर आप लॉगिन लिंक पर क्लिक करें और अपने यूनिक कोड एवं पासवर्ड की सहायता से कैप्चा कोड को एंटर करते हुए लॉगिन करें ।

Shiksha MP SHIKSHA PORTAL-SCHOOL WISE SCHOLARSHIP KI STHITI KAISE JANE

STEP 2 :  अब Main Menu में जाकर M1CLICK पर क्लिक करें |जैसा की इमेज के माध्यम से दिखाया गया है

MP SHIKSHA PORTAL-SCHOOL WISE SCHOLARSHIP KI STHITI KAISE JANE

STEP 3: अब M1CLICK पर जाने के बाद स्कालरशिप में आपके सामने दो विकल्प होंगे पहला छात्र वॉर भुगतान की स्थिति जानने के लिए तथा दूसरा स्कूल वॉर छात्रों की स्थिति जानने के लिए । स्कूल वॉर भुगतान की स्थिति जानने के लिए स्कूल का डाइस कोड दर्ज करें तथा सत्र 2019 -20 का चयन करें ।

MP SHIKSHA PORTAL-SCHOOL WISE SCHOLARSHIP KI STHITI KAISE JANE

STEP 4: स्कूल वॉर भुगतान की स्थिति जानने के लिए स्कूल का डाइस कोड दर्ज करें तथा सत्र 2019 -20 का चयन करें । List आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी साथ ही छात्रों के नाम के साथ कुछ जानकारी होगी अब ACTION बटन पर क्लिक करके सम्बंधित छात्र के भुगतान की स्थिति देख सकते हैं

MP SHIKSHA PORTAL-SCHOOL WISE SCHOLARSHIP KI STHITI KAISE JANE

STEP 5:SHOW बटन में क्लिक करने पर सम्बंधित छात्र की विस्तृत जानकारी आपकी स्क्रीन में होगी तथा नीचे भुगतान की नकारी होगी यदि भुगतान की स्थिति PAYMENT DONE दिखा रहा है इसका मतलब की छात्र को छात्रवृत्ति का भुगतान मिल चूका है और यदि PAYMENT FAILED बता रहा है तो इसका मतलब छात्र के खाता क्रमांक में त्रुटि के कारण भुगतान नहीं हुआ है अतः आपको उस छात्र के खाता क्रमांक में सुधर कर पुनः प्रेषित करना होगा

MP SHIKSHA PORTAL-SCHOOL WISE SCHOLARSHIP KI STHITI KAISE JANE

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here