MP SCHOLARSHIP ONLINE REGISTRATION:

हेलो दोस्तों पिछली एमपी स्कालरशिप से सम्बंधित पोस्ट में हमने आपको स्कालरशिप फॉर्म (MP SCHOLARSHIP ONLINE REGISTRATION) भरने से सम्बंधित कुछ जरुरी जानकारी साझा की थी जैसे की जरुरी दस्तावेज के बारे में जानकारी Scholarship Form भरने की प्रोसेस यदि आप इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया जानना चाहते हैं तो उसके पहले पिछली पोस्ट को जरूर पढ़ना चाहिए Click Here

जैसा की हमने आपको पिछली पोस्ट में बताया था की स्कालरशिप फॉर्म भरने के दो पार्ट हैं पहले Pre -Registration जिसमे कुछ बेसिक जानकारी देनी होती है जिससे आपको लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त होता है जिसके माध्यम से ही स्कालरशिप पोर्टल पर लॉगिन करके स्कालरशिप का फॉर्म भरा जा सकता है और इसी के बारे में हम आपको इस पोस्ट के माध्यम से बताने जा रहे हैं ।

जरुरी डाक्यूमेंट्स जिनकी जरूरत आपको यहाँ पड़ेगी :-

  • 10th Mark sheet: 10th कक्षा की मार्कशीट जिसके आधार पर ही छात्र से सम्बंधित जानकारी भरी जाती है
  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी

STEP 1: लॉगिन आईडी एवं पासवर्ड प्राप्त करने के लिए आपको Pre -Scholarship Registration करना होगा जीके बारे में हम चर्चा कर रहे थे इसके लिए आपको मध्य प्रदेश के आधिकारिक स्कालरशिप पोर्टल http://scholarshipportal.mp.nic.in/Index.aspx पर जाना होगा |

इस पोर्टल पर STUDENT CORNER सेक्शन में Register Yourself विकल्प में आपको क्लिक करना होगा जिसके बाद आपके स्क्रीन में एक रजिस्ट्रेशन फॉर्म ओपन होगा

MP SCHOLARSHIP ONLINE REGISTRATION

STEP 2: नियमों को ध्यान से पढ़ने के बाद अपना आधार नंबर अंकित करें और वेरीफाई करके आगे बढ़ें |आधार वेरीफाई करने के लिए आधार से मोबाइल नंबर का लिंक का लिंक होना जरुरी है अन्यथा बायोमेट्रिक के माध्यम से आपका आधार वेरीफाई किया जावेगा जिसके लिए आपको नजदीकी कीओस्क सेंटर जाना होगा ।

MP SCHOLARSHIP ONLINE REGISTRATION

STEP 2: प्राप्त आधार OTP या बायोमेट्रिक के माध्यम से आधार वेरीफाई करें और आगे की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया पूर्ण करें । यदि आपके आधार में आपका नाम गलत अंकित है तो पहले आधार सुधार के लिए आवेदन करें

MP SCHOLARSHIP ONLINE REGISTRATION

STEP 3:आधार वेरिफिकेशन के पश्चात कुछ इस तरह की जानकारी और आवेदन आपके सामने होगा जैसा की नीचे इमेज के माध्यम से दिखाया जा रहा है । ध्यानपूर्वक आवेदक की जानकारी भरें और सबमिट करें ।

MP SCHOLARSHIP ONLINE REGISTRATION

सफलतापूर्वक आवेदन होने के पश्चात आपको एक यूनिक आईडी औरसाथ में ही पासवर्ड प्राप्त होगा जिसका प्रिंट निकल कर आप रख लें । इसी यूजर आईडी एवं पासवर्ड के माध्यम से आप स्कालरशिप फॉर्म की अधूरी प्रक्रिया को पूरी कर पाएंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here