MP Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana (MMVY) 2021: Registration, E-KYC & Track Status

4
912
MP Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana

MP Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana (MMVY):-

MP Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana (MMVY) 2021- मध्य प्रदेश सरकार एक ऑनलाइन पोर्टल लेकर आई है जिसके माध्यम से राज्य के छात्र छात्रवृत्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं | इस छात्रवृत्ति पोर्टल के कार्यान्वयन के माध्यम से, सभी छात्रों को कई प्रोत्साहन प्रदान किए जाएंगे ताकि वे छात्रवृत्ति का लाभ उठा सकें |

मध्यप्रदेश स्कॉलरशिप पोर्टल (MP Scholarship Portal) एक ऑनलाइन स्कॉलरशिप पोर्टल है जो मध्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाया जाता है | मध्यप्रदेश छात्र SC, ST, OBC और अन्य श्रेणियों के लिए उपलब्ध सभी छात्रवृत्ति पा सकते हैं |

सभी उम्मीदवार जो ऑनलाइन आवेदन करने के इच्छुक हैं तो आधिकारिक अधिसूचना डाउनलोड करें और सभी पात्रता मानदंड और आवेदन प्रक्रिया को ध्यान से पढ़ें | हम योजना लाभ, पात्रता मानदंड, योजना की मुख्य विशेषताएं, आवेदन की स्थिति, आवेदन प्रक्रिया और अधिक जैसे “MP Scholarship Portal 2.0 2021” के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे |

मध्यप्रदेश छात्रवृत्ति सूची:- Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana (MMVY)

मध्यप्रदेश छात्रवृत्ति पोर्टल के लिए आवेदन प्रक्रिया:-

  • आधिकारिक वेबसाइट या MP Scholarship Portal 2.0 यानी http://scholarshiademyal.mp.nic.in/ पर जाएं |
  • Homepage पर, अब, Student Corner के कॉलम तक पहुंचने के लिए नीचे स्क्रॉल करें और “Register Yourself” पर क्लिक करें |
  • सभी निर्देशों को ध्यान से पढ़ें और सहमति स्वीकार करें | आवेदक के विवरण भरें और पंजीकरण पूरा करने के लिए इसे जमा करें | पंजीकरण करने पर, एक Username और Password उत्पन्न होता है |
  • अब, पोर्टल पर ऑनलाइन योजनाओं के कॉलम पर जाएं और लागू होने वाली छात्रवृत्ति का चयन करें |
  • नीचे स्क्रॉल करें और “If Registered, Login Here” पर क्लिक करें |
  • अब, username  और Password का उपयोग करके एमपी छात्रवृत्ति 2.0 में लॉग इन करें |
  • सभी आवश्यक विवरण भरें और आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें
  • छात्रवृत्ति आवेदन पत्र जमा करें |

Check Scholarship Status : MP Scholarship Portal:-

  • MP State Scholarship Portal 2.0 के मुख पृष्ठ http://scholarshipportal.mp.nic.in/slogin.aspx पर जाएँ |
  • Student Corner तक स्क्रॉल करें और Track Application Status सेक्शन के तहत Track Your All Scholarship Application(s) / Activities पर क्लिक करें |
  • अपनी सभी छात्रवृत्ति गतिविधियों को देखने के लिए अपनी आवेदक आईडी और पासवर्ड भरें |

Important Document: Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana (MMVY):-

  • आधार कार्ड
  • समग्र आईडी
  • हाई स्कूल मार्कशीट
  • डिजिटल जाति प्रमाणपत्र (SC / ST / OBC)
  • माता-पिता का आय प्रमाण पत्र
  • दस्तावेजों की सत्यापित फोटोकॉपी
  • निवासी प्रमाण
  • हाल ही में पासपोर्ट आकार की तस्वीर |

Eligibility: Mukhyamantri Medhavi Vidyarthi Yojana (MMVY):-

  • माध्य‍मिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित 12वीं की परीक्षा में 70% या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हों अथवा CBSE/ ICSE द्वारा आयोजित 12वीं की बोर्ड परीक्षा में 85% या उससे अधिक अंक प्राप्त किये हों |
  • मध्ययप्रदेश के निवासी होने के साथ-साथ उनके पिता/पालक की वार्षि‍क आय रूपयें 6 लाख से कम हो |
  • इंजीनियरिंग हेतु जेईई मेंन्स (JEE MAINS) परीक्षा में रैंक 50,000 (पचास हजार) के अंतर्गत होने की स्थिति में शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर पूरी फीस एवं अनुदान प्राप्त/अशासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर 1.50 लाख अथवा वास्तविक शिक्षण शुल्क में जो भी कम हो।
  • मेडिकल की पढाई हेतु नीट (NEET) प्रवेश परीक्षा के माध्यम से केन्द्र या राज्य शासन के मेडिकल/डेंटल महाविद्यालय के MBBS/BDS पाठ्यक्रम अथवा मध्य्प्रदेश में स्थित प्राईवेट मेडिकल के MBBS पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त किया हो | भारत सरकार के संस्थानों जिनमें स्वयं के द्वारा आयोजित परीक्षा के आधार पर MBBS पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त होता है, के अभ्यर्थियों को भी पात्रता होगी |
  • विधि की पढाई हेतु कॉमन लॉ एडमिशन टेस्टर (CLAT) अथवा स्व‍यं के द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से राष्ट्रींय विधि विश्वविद्यालयों एवं दिल्ली विश्वतविद्यालय में प्रवेश प्राप्त किया हो |
  • भारत सरकार के समस्त विश्वविद्यालयों/संस्थानों में संचालित Graduation Program एवं Integrated Post Graduation Program एवं Dual degree course (जिसमें मास्टर डिग्री के साथ बैचलर डिग्री भी सम्मिलित हैं) के पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त करने पर |
  • राज्य शासन के समस्त शासकीय एवं अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों में संचालित समस्त पाठ्यक्रमों एवं पॉलीटेकनिक महाविद्यालय के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों (जिनमें प्रवेश 12वीं परीक्षा के आधार पर प्राप्त होता हैं) में प्रवेश प्राप्त करने पर |

MP Scholarship E-KYC Process:-

  • आधिकारिक वेबसाइट MP Scholarship Portal 2.0 यानी http://scholarshiademyal.mp.nic.in/ पर जाएं |
  • Homepage पर, Verify Your Aadhaar via E-KYC पर क्लिक करें |
  • निम्नलिखित जानकारी दर्ज करें:
  • अंत में, छात्रवृत्ति ई- केवाईसी प्रक्रिया सबमिट बटन पर क्लिक करें |

Important Links:

Post Matric Scholarship Application StatusClick Here
MMVY Scholarship Application StatusClick Here
MMJKY Scholarship Application StatusClick Here
Awas Sahayta Application StatusClick Here
Gaon ki Beti/ Pratibha Kiran /Vikramaditya Yojna Application StatusClick Here
MP Scholarship Portal 2.0 2021Official Website

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here