मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करें?

1
2012
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना

मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना:-

मध्य प्रदेश सरकार द्वारा एमपी मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म 2023 आमंत्रित किए गए हैं | राज्य सरकार ने एमपी मुख्यमंत्री जनकल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन) योजना के लिए ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रक्रिया http://scholarshipportal.mp.nic.in/Index.aspx पर शुरू की है| एमपी मुख्यमंत्री जन कल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना में, राज्य सरकार। असंगठित मजदूरों के बच्चों को कॉलेजों में नि:शुल्क प्रवेश देगी |

मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना योजना के अंतर्गत जिन विद्यार्थियों के माता/पिता का म0प्र0 शासन के श्रम विभाग में असंगठित कर्मकार के रूप में पंजीयन हो, ऐसे विद्यार्थियों को निम्नांकित स्नातक/पॉलीटेकनिक डिप्लोमा / आईटीआई पाठयक्रमों में प्रवेश प्राप्त करने पर मुख्यमंत्री जनकल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन) योजना के अंतर्गत शिक्षण शुल्क राज्य शासन द्वारा वहन किया जायेगा | योजना के अंतर्गत स्नातक/पॉलीटेकनिक डिप्लोमा/आईटीआई पाठयक्रमों हेतु व्यय शुल्क के रूप में प्रवेश शुल्क वह वास्तविक शुल्क (मेस एवं शुल्क एवं कॉशन मनी को छोड़कर) जो शुल्क विनियामक समिति अथवा म०प्र० निजी विश्वविद्यालय विनियामक आयोग अथवा भारत सरकार/राज्य शासन द्वारा निर्धारित किया गया हैं, का ही भुगतान किया जायेगा |

  • इंजीनियरिंग हेतु जेईई मेन्स (JEE MAINS) परीक्षा में रैंक 1,50,000 (एक लाख पचास हजार) के अंतर्गत होने की स्थिति में शासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर पूरी फीस एवं अनुदान प्राप्त अशासकीय इंजीनियरिंग महाविद्यालय में प्रवेश लेने पर 1.50 लाख अथवा वास्तवित शिक्षण शुल्क जो भी कम हो |
  • मेडिकल की पढ़ाई हेतु नीट (NEET) प्रवेश परीक्षा के माध्यम से केन्द्र या राज्य शासन के Medical/Dental महाविद्यालय के MBBS/BDS पाठ्यक्रम अथवा मध्यप्रदेश में स्थित प्राईवेट मेडिकल के MBBS पाठ्यक्रम में प्रवेश प्राप्त किया हो | भारत सरकार के संस्थानों जिनमें स्वयं के द्वारा आयोजित परीक्षा के आधार पर MBBS पाठ्यक्रम में प्रदेश प्राप्त होता है, के अभ्यर्थियों को भी पात्रता होगी |
  • विधि की पढाई हेतु कॉमन लॉ एडमिशन टेस्ट (CLAT) अथवा स्वयं के द्वारा आयोजित परीक्षा के माध्यम से राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयों एवं दिल्ली विश्वविद्यालय में प्रवेश प्राप्त किया हो |
  • भारत सरकार राज्य सरकार के समस्त विश्वविद्यालयों/संस्थानों में संचालित ग्रेजुएशन प्रोग्राम एवं इंट्रीयेटेड पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम एवं ड्यूल डिग्री कोर्स (जिसमें मास्टर डिग्री के साथ बैचलर डिग्री भी सम्मिलित हैं) के पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्राप्त करने पर |
  • राज्य शासन के समस्त शासकीय एवं अनुदान प्राप्त महाविद्यालयों/विश्वविद्यालयों में संचालित समस्त स्नातक तथा राज्य के उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों, पॉलीटेकनिक महाविद्यालय में संचालित समस्त डिप्लोमा पाठ्यक्रमों एवं आईटीआई (ग्लोबल स्किल पार्क को सम्मिलित मानते हुए) में प्रवेश प्राप्त करने पर |
  • शासकीय चिकित्सा महाविद्यालय अथवा उसके अधीन संचालित पैरामेडिकल साइंस के डिप्लोमा/डिग्री एवं सर्टिफिकेट पाठयक्रम में प्रवेश प्राप्त करने पर |

मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन पंजीकरण:-

  • सबसे पहले आधिकारिक मध्य प्रदेश राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 http://scholarshipportal.mp.nic.in/Index.aspx पर जाएं |
  • Homepage पर, “Online Schemes On The Portal” अनुभाग पर जाएं और फिर “Mukhya Mantri Jankalyan (Shiksha Protsahan Yojna)” लिंक पर क्लिक करें जैसा कि नीचे दिखाया गया है या सीधे http://scholarshipportal.mp.nic.in/SambalScholarship/ पर क्लिक करें |
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना
  • फिर मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए संबल छात्रवृत्ति पृष्ठ ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया खुल जाएगी |
  • एमपी संबल छात्रवृत्ति पृष्ठ पर पहुंचने पर, “पंजीयन” अनुभाग पर जाएं और फिर “पंजीयन करें” लिंक पर क्लिक करें या सीधे http://scholarshipportal.mp.nic.in/SambalScholarship/Public/MMJKY_Registration.aspx पर क्लिक करें |

तदनुसार, एमपी मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म 2023 खुल जाएगा जैसा कि नीचे दिखाया गया है: –

मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना

यहां आवेदकों को सभी पूछे गए विवरणों को सटीक रूप से दर्ज करना होगा और फिर मुख्यमंत्री जनकल्याण (शिक्षा प्रोत्साहन) योजना ऑनलाइन पंजीकरण फॉर्म भरने की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए “फॉर्म सत्यापन जांचें” बटन पर क्लिक करना होगा |

मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए Login प्रक्रिया:-

  • सबसे पहले आधिकारिक मध्य प्रदेश राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 http://scholarshipportal.mp.nic.in/Index.aspx पर जाएं |
  • Homepage पर, “Online Schemes On The Portal” अनुभाग पर जाएं और फिर “Mukhya Mantri Jankalyan (Shiksha Protsahan Yojna)” लिंक पर क्लिक करें जैसा कि नीचे दिखाया गया है या सीधे http://scholarshipportal.mp.nic.in/SambalScholarship/ पर क्लिक करें |
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना
  • फिर मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए संबल छात्रवृत्ति पृष्ठ ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया खुल जाएगी |
  • एमपी संबल छात्रवृत्ति पृष्ठ पर पहुंचने पर, “पंजीयन” अनुभाग पर जाएं और फिर “लोग इन करें” लिंक पर क्लिक करें या सीधे http://scholarshipportal.mp.nic.in/SambalScholarship/Login/sLogin.aspx पर क्लिक करें |
  • तदनुसार, एमपी मुख्यमंत्री जन कल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना लॉगिन पेज नीचे दिखाए अनुसार खुल जाएगा |
  • यहां आवेदक “User Name / Applicant ID”, “Password”, कैप्चा दर्ज कर सकते हैं और फिर मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना लॉगिन करने के लिए “Login” बटन पर क्लिक कर सकते हैं |

मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए आवेदन स्थिति कैसे जांचें:-

  • सबसे पहले आधिकारिक मध्य प्रदेश राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 http://scholarshipportal.mp.nic.in/Index.aspx पर जाएं |
  • Homepage पर, “Online Schemes On The Portal” अनुभाग पर जाएं और फिर “Mukhya Mantri Jankalyan (Shiksha Protsahan Yojna)” लिंक पर क्लिक करें जैसा कि नीचे दिखाया गया है या सीधे http://scholarshipportal.mp.nic.in/SambalScholarship/ पर क्लिक करें |
  • फिर मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए संबल छात्रवृत्ति पृष्ठ ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया खुल जाएगी |
  • एमपी संबल छात्रवृत्ति पृष्ठ पर पहुंचने पर, “पंजीयन” अनुभाग पर जाएं और फिर “अपने आवेदन की स्तिथि जानें” लिंक पर क्लिक करें या सीधे http://scholarshipportal.mp.nic.in/SambalScholarship/Public/Track_Your_Application.aspx पर क्लिक करें |
  • तदनुसार, एमपी मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना आवेदन स्थिति पृष्ठ खुल जाएगा जैसा कि नीचे दिखाया गया है |

यहां आवेदक “Applicant ID(7 Digit No.)“, “Academic Year” दर्ज कर सकते हैं और फिर मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना आवेदन स्थिति को ट्रैक करने के लिए “Show My Application” बटन पर क्लिक कर सकते हैं |

Check MP CM Sambal Scholarship Courses List:-

  • सबसे पहले आधिकारिक मध्य प्रदेश राज्य छात्रवृत्ति पोर्टल 2.0 http://scholarshipportal.mp.nic.in/Index.aspx पर जाएं |Homepage पर, “Online Schemes On The Portal” अनुभाग पर जाएं और फिर “Mukhya Mantri Jankalyan (Shiksha Protsahan Yojna)” लिंक पर क्लिक करें जैसा कि नीचे दिखाया गया है या सीधे http://scholarshipportal.mp.nic.in/SambalScholarship/ पर क्लिक करें |
  • फिर मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना के लिए संबल छात्रवृत्ति पृष्ठ ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया खुल जाएगी |
  • एमपी संबल छात्रवृत्ति पृष्ठ पर पहुंचने पर, “पाठ्यक्रम” अनुभाग पर जाएं और फिर “पाठ्यक्रम” लिंक पर क्लिक करें | यहां एमपी मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना (संबल छात्रवृत्ति) आवेदन स्थिति की जांच करने के लिए सीधा लिंक है : http://scholarshipportal.mp.nic.in/SambalScholarship/Public/CoursesAndInstitutes.aspx
  • एमपी सीएम संबल छात्रवृत्ति पाठ्यक्रम सूची को ट्रैक करने के लिए पृष्ठ नीचे दिखाए अनुसार खुल जाएगा |
मध्य प्रदेश मुख्यमंत्री जनकल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना
  • यहां स्नातक / स्नातकोत्तर / आईटीआई / डिप्लोमा / प्रमाणपत्र / दोहरी डिग्री / पोस्ट पीजी / अन्य के रूप में “Course Type” का चयन करें और फिर एमपी मुख्यमंत्री जन कल्याण शिक्षा प्रोत्साहन योजना पाठ्यक्रम सूची खोलने के लिए “Search Course(s)” बटन पर क्लिक करें |

Frequently Asked Questions (FAQs):-

योजना का लाभ कौन-कौन प्राप्त कर सकता है?

वैसे विद्यार्थी जिनके माता/विता का मध्यप्रदेश शासन के श्रम विभाग में असंगठित कर्मकार के रूप में पंजीयन हो |

योजना में हितग्राही किस प्रकार लाभान्वित हो सकेगा?

पात्र आवेदकों को उच्च शिक्षा के विभिन्न मान्य पाठ्यक्रमों में भारत सरकार/ मध्यप्रदेश राज्य शासन/मध्यप्रदेश निजी विश्वविद्यालय नियामक आयोग/ शुल्क विनियामक समिति द्वारा निर्धारित प्रवेश शुल्क एवं वास्तविक शुल्क (काशन मनी एवं मेस शुल्क को छोड़कर) का भगुतान किया जावेगा |

क्या इस योजना का लाभ सामान्य वर्ग के विद्यार्थी भी ले सकते हैं?

जी हाँ | इस योजना का लाभ सभी वर्ग के विद्यार्थी ले सकते हैं |

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here