मध्यप्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना 2021:-
मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना का शुभारम्भ राज्य सरकार द्वारा 1 अप्रैल 2007 को लड़कियों के भविष्य को उज्जवल बनाने के लिए किया गया है | इस योजना के अंतर्गत राज्य की बालिकाओ को 1,18,000 रूपये की आर्थिक सहायता मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदान की जाएगी | इस योजना के तहत लड़कियों की शैक्षिक और आर्थिक स्थिति में सुधार करने पर जोर दिया जा रहा है |
इस योजना का लाभ उठाने के लिए सबसे पहले आपको इस योजना के तहत आवेदन करना होगा | आप इस योजना के तहत आवेदन ऑफलाइन तथा ऑनलाइन दोनों तरीके से कर सकते है | ऑफलाइन आवेदन के लिए आप आंगनवाड़ी में ,लोक सेवा केंद्र जैसे महिला बाल विकास अधिकारी आदि से संपर्क कर सकते है |
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आप लाडली लक्ष्मी योजना 2021 की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर कर सकते है | इस योजना का लाभ राज्य की केवल गरीब परिवार की उन लड़कियों को प्रदान किया जायेगा जिनका जन्म 1 अप्रैल 2008 के बाद हुआ है | इस MP Ladli Laxmi Yojana 2021 के तहत सरकार द्वारा दी जाने वाली कुल धनराशि 118000 रूपये लाभार्थी बालिकाओ को किश्तों में प्रदान की जाएगी |
Also Read: MP लाड़ली लक्ष्मी योजना के तहत किस्तों का भुगतान कैसे होता है?
मध्यप्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना 2021 की पात्रता:-
- आवेदिका के माता पिता आय कर डाटा नहीं होने चाहिए |
- आवेदक मध्य प्रदेश के स्थायी निवासी होने चाहिए |
- आवेदिका 18 वर्ष तक अविवाहित होनी चाहिए |
- यदि आपके परिवार ने किसी अनाथ बालिका को गोद लिया हो, तो भी आप उसे प्रथम बालिका मानते हुए योजना का लाभ ले सकते हे पर आपके पास उस बालिका को गोद लेने का कोई प्रमाण होना चाहिए |
मध्यप्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना 2021 के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया:-
- सर्वप्रथम आवेदक को योजना की आधिकारिक वेबसाइट https://ladlilaxmi.mp.gov.in/ पर जाना होगा | आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने होम पेज खुल जाएगी |
- होम पेज पर आपको “आवेदन पत्र” का विकल्प दिखाई देगा | आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा | विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपके सामने आगे का पेज खुल जायेगा |
- इस पेज पर आपको “जनसामान्य” का विकल्प दिखाई देगा आपको इस विकल्प पर क्लिक करना होगा | इसके बाद अगले पेज पर आवेदन फॉर्म खुल जायेगा ।
- इस फॉर्म में आपको पूछी गयी सभी जानकारी को ध्यानपूर्वक भरना होगा | उसके बाद आपको जानकारी सुरक्षित करे का बटन पर क्लिक करना होगा |
- इसके बाद मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना का मुख्य आवेदन पत्र आपके सामने आप ही कंप्यूटर स्क्रीन पर खुल जाएगा | इस आवेदन फॉर्म में आपको सभी जानकारी जैसे बालिका की व्यक्तिगत जानकारी
- परिवार की जानकारी
- टीकाकरण की स्थिति तथा पत्राचार की जानकारी
- चौथी दस्तावेजों को अपलोड करना ।
- सभी जानकारी भरने के बाद आपको सबमिट के बटन पर क्लिक करना होगा | इसके बाद आपको अंत में एक रजिस्ट्रेशन नंबर प्राप्त होगा इस रजिस्ट्रेशन नंबर की सहायता से आप आसानी से आवेदन फॉर्म की स्थिति को चेक कर सकते हैं |
मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना में ऑफलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया:-
- सर्वप्रथम आपको अपने नजदीकी आंगनवाड़ी सेंटर जाना होगा |
- आंगनवाड़ी सेंटर से आपको मध्य प्रदेश लाडली लक्ष्मी योजना का आवेदन फॉर्म देना होगा |
- अब आपको आवेदन फॉर्म ध्यानपूर्वक भरना होगा उसमें सभी दस्तावेजों को अटैच करना होगा |
- अब आपको यह फॉर्म उसी आंगनवाड़ी केंद्र में जमा करना होगा |