MP ITI Admission Form Registration:

MP ITI Admission Form Registration:- मध्य प्रदेश आईटीआई संस्थानों में प्रवेश हेतु आईटीआई रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को आईटीआई एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से प्रारम्भ कर दिया गया है इच्छुक आवेदक उक्त पोर्टल और नीचे बताई गयी प्रक्रिया के माध्यम आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण कर कर सकते हैं।

आवेदन पत्र के साथ लगाए जाने वाले फोटोग्राफ एवं हस्ताक्षर से संबन्धित निर्देश :-

(A). फोटो एवं हस्ताक्षर इमेज का मानक ( Image Size Min. 30KB, Max.200KB, Height Min. 200px, Max. 300px, Width Min.120px,Max.200px, DPI Min. 100 Max. 300) अनुसार .jpg स्केन कॉपी अपलोड की जाये। फोटोग्राफ अच्छी गुणवक्ता एवं पृष्टभाग (background) सफ़ेद होना चाहिये। पोलोराइड (Polaroid) फोटोग्राफ मान्य नहीं होगा ।
(B). फोटोग्राफ आवेदन भरने की तिथि से तीन माह से अधिक पुराना नहीं होना चाहिये तथा फोटोग्राफ पर खिचवाने की दिनांक व आवेदक के नाम का स्पष्ट उल्लेख होना चाहिये ।
(C). यदि पढ़ने के लिए चश्मा उपयोग में लाया जाता है तो चश्मा लगाकर फोटोग्राफ खिचवाया जाना होगा। काले चश्में के साथ खिचा हुआ फोटोग्राफ मान्य नहीं किया जावेगा।
शासकीय एंव प्राइवेट आई.टी.आई. में प्रवेश के इच्छुक सभी पात्र उम्मीदवारों को निर्धारित समयावधि में ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा।

महत्वपूर्ण निर्देश:MP ITI Admission Form Registration:


आवेदकों इस वर्ष आईटीआई की फीस ऑनलाइन भरनी अनिवार्य है। इसके लिए अलॉट्मेंट पत्र के साथ संस्था में दस्तावेजों के सत्यापन के उपरांत आपको फीस एमपीऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भरनी होगी। फीस की रसीद भी आप ऑनलाइन प्राप्त कर सकेंगे। तय दिनांक तक फीस ऑनलाइन नहीं भरने की स्थिति में आपका प्रवेश मान्य नहीं होगा। ‘
आवश्यक जानकारी: माध्यमिक शिक्षा मंडल, मध्य प्रदेश के 10वीं कक्षा के उत्तीर्ण ऐसे छात्र जिनका रोल न. ऑनलाइन प्रवेश करने पर डाटा प्रदशित नहीं हो रहा हो, ऐसे छात्र फॉर्म को ‘नहीं’ कर आगे बढ़ें एवं फॉर्म के द्वितीय चरण मे ‘शैक्षणिक विवरण’ में ‘दसवी’ में ‘बोर्ड/विश्वविद्यालय/ संस्थान का नाम’ में अन्य चुन कर ‘MP’ भर कर जानकारी अनिवार्य रूप से देवें।’

आवश्यक दस्तावेज

आवश्यक दस्तावेज जिन्हे आप आवेदन प्रारम्भ करने से पहले स्कैन करके रख लें

  • मार्कशीट
  • फोटो
  • हस्ताक्षर
  • जाति प्रमाण पत्र

ITI ONLINE REGISTRATIONMP ITI Admission Form Registration:

STEP 1: आईटीआई ऑनलाइन आवेदन हेतु https://iti.mponline.gov.in/ पोर्टल में विजिट करें ITI COUNSELLING लिंक में क्लिक करें।यदि आप एमपी ऑनलाइन कीओस्क चलाते हैं तो कीओस्क लॉगिन पहले कर लें

MP ITI Admission Form Registration:

STEP 2: अब इस पेज में रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करें |

MP ITI Admission Form Registration:

STEP 3: दिए निर्देशों को ध्यान से पढ़ते हुए अब आप 10 वीं परीक्षा उत्तीर्ण वर्ष और अपना रोल नंबर प्रविष्ट करने के बाद CHECK DETAILS बटन पर क्लिक करें ऐसा करते ही आपकी डिटेल्स आपकी स्क्रीन में होगी यदि आप एमपी बोर्ड से ही उत्तीर्ण होंगे तो

MP ITI Admission Form Registration

STEP 4 डिटेल्स को वेरीफाई करने के पश्चात दिए हुए फॉर्म को ध्यान से भरें और आवश्यक मांगे गए दस्तावेज अपलोड करने के बाद पेमेंट प्रक्रिया करें किसी भी प्रकार की परेशानी यदि आपको आ रही है तो हमे कमेंट करें।

MP ITI ADMISSION FORM REGISTRATION

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here