MP E-Uparjan Update 2022: अब किसानो को खरीदी केंद्र में गेहूं बेचने से पहले स्लॉट बुक करना होगा, जानिए कैसे करें स्लॉट बुक

0
927
किसान पंजीयन की जानकारी
MP E-Uparjan Update 2023

MP के किसानों के लिए सबसे बड़ी खबर यह है कि अब किसानो को समर्थन मूल्य में गेहूं बेचने के लिए खरीदी केंद्र जाने से पहले स्लॉट बुक करना होगा | पहले 25 मार्च से गेहूं खरीदी शुरू होने वाली थी, लेकिन अब 28 मार्च और 4 अप्रैल से होगी। इस बार दो नए बदलाव हुए हैं।

पहला, किसानों को ऑनलाइन स्लॉट बुक कराना पड़ेगा। स्लॉट बुकिंग के बाद वे 3 दिन के अंदर गेहूं लेकर सेंटर पर पहुंचेंगे। दूसरा, किसान को पूरा गेहूं एक ही बार में बेचना होगा। इंदौर-उज्जैन संभाग में 28 मार्च से ही गेहूं खरीदी होने लगेगी, जबकि भोपाल, जबलपुर-ग्वालियर समेत अन्य संभागों में किसान 4 अप्रैल से गेहूं बेच सकेंगे।

गेहूं खरीदी सोमवार से शुक्रवार के बीच ही की जाएगी। अब स्लॉट बुक कैसे करें और कब गेहूं लेकर सेंटर पर पहुंचे ये सब जानने के लिए आप सभी लोग हमारे आर्टिकल को अंत तक पढ़े, enterhindi.com में आप सभी पाठको का स्वागत है|

किसान स्लॉट कैसे बुक करे:

आप सभी किसान भाई MP E-Uparjan की ऑफिसियल वेबसाइट www.mpeuparjan.nic.in पर जाकर स्लॉट की बुकिंग कर सकते हैं।

किसान स्लॉट कहां से बुक करें?

किसान खुद के मोबाइल से स्लॉट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा MP Online, कॉमन सर्विस सेंटर, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केंद्र, इंटरनेट कैफे, खरीदी केंद्र से भी बुकिंग हो सकेगी।

स्लॉट बुक करने/कराने के कितने रुपए देने होंगे?

किसान खुद अपने मोबाइल या कम्प्यूटर सिस्टम से स्लॉट बुक करते हैं, तो उन्हें चार्ज नहीं देना पड़ेगा। यदि MP Online, कॉमन सर्विस सेंटर, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केंद्र, इंटरनेट कैफे से बुकिंग कराते हैं, तो कुछ रुपए चुकाने पड़ेंगे। इसके लिए सरकार ने फिलहाल राशि तय नहीं की है।

किसान किस समय करें स्लॉट बुकिंग?

सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक और दोपहर 2 से शाम 6 बजे तक किसान स्लॉट बुक कर सकेंगे।

स्लॉट की कितने दिन वैधता?

स्लॉट बुकिंग की वैधता 3 दिन रहेगी। ऑनलाइन तरीके से होने वाली बुकिंग सिर्फ सोमवार से शुक्रवार के बीच ही होगी। किसान शनिवार और रविवार को बुकिंग नहीं करा सकेंगे।

स्लॉट बुकिंग में कोई दिक्कत आए तो क्या करें?

स्लॉट बुकिंग में कोई दिक्कत आए, तो किसान पास के खरीदी केंद्र पर जा सकते हैं। वहां पर बुकिंग हो जाएगी। इसे लेकर अभी सरकार ने हेल्पलाइन नंबर जारी नहीं किया है।

किसान किन सेंटरों पर बेच सकेंगे?

किसान अपनी तहसील के किसी भी सेंटर पर गेहूं बेच सकेंगे।

किसान कब-कहां बेच सकेंगे गेंहू ?:

इंदौर और उज्जैन संभाग में सरकार 28 मार्च से 10 मई के बीच गेहूं की खरीदी करेगी। इनमें इंदौर, धार, झाबुआ, आलीराजपुर, खरगोन, बड़वानी, बुरहानपुर, खंडवा, उज्जैन, देवास, रतलाम, शाजापुर, मंदसौर, नीमच और आगर शामिल हैं।

नर्मदापुरम, जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर, भोपाल और चंबल संभाग में 4 अप्रैल से 16 मई तक खरीदी होगी। इनमें भोपाल, रायसेन, राजगढ़, सीहोर, विदिशा, नर्मदापुरम्, हरदा, बैतूल, जबलपुर, कटनी, नरसिंहपुर, मंडला, सिवनी, बालाघाट, छिंदवाड़ा, डिंडौरी, रीवा, सतना, सीधी, सिंगरौली, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, सागर, छतरपुर, दमोह, टीकमगढ़, पन्ना, निवाड़ी, शिवपुरी, गुना, दतिया, अशोकनगर, मुरैना, भिण्ड और श्योपुर जिले शामिल हैं।

MP E-Uparjan में इस बार ये दो बड़े बदलाव किये गए हैं :

  • स्लॉट बुकिंग सिस्टम पहली बार आया है। किसान खुद ही केंद्र चुन सकते हैं। पहले SMS आते थे और उस हिसाब से किसान गेहूं बेचने जाते थे।
  • इस बार एक ही बार में पूरा गेहूं बेचना होगा। पहले ऐसा नहीं था। यदि किसी का 150 क्विंटल गेहूं पैदा हुआ, तो किसान उसे दो-तीन हिस्सों में भी बेचने के लिए केंद्र पर जा सकते थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here