MP बोर्ड के कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजे घोषित यहाँ से चेक करें

0
916

MP Board 10th 12th Result 2019

मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल (MP Board) ने कक्षा 10वीं और 12वीं परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया (MP Board 10th 12th Result)| कक्षा 10वीं की परीक्षा में गगन दीक्षित और आयुष्मान ताम्रकार ने 500 में से 499 अंकों और 99.8% के साथ टॉप किया है | वहीं 497 अंकों के साथ दीपेंद्र कुमार अहिरवार दूसरे नंबर पर रहे | जबकि 496 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर 6 छात्र हैं | MP Board की 10वीं परीक्षा का रिजल्ट http://mpbse.nic.in/ और http://mpresults.nic.in/ पर जारी किया गया है | करीब 11 लाख छात्र कक्षा 10वीं के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे थे।

कक्षा 12वीं की परीक्षा में सिवनी की दृष्टि सनोडिया ने टॉप किया है | MP Board की 12वीं परीक्षा का रिजल्ट http://mpbse.nic.in/ और http://mpresults.nic.in/ पर जारी किया गया है | करीब 7.5 लाख छात्र कक्षा 12वीं के परिणाम की प्रतीक्षा कर रहे थे |

SMS के माध्यम से रिजल्ट चेक करें

  • 10वीं के रिजल्ट के लिए – MPBSE10 (स्पेस दें) ROLLNUMBER और 56263 पर भेजें |
  • 12वीं के रिजल्ट के लिए – MPBSE12 (स्पेस दें) ROLLNUMBER और 56263 पर भेजें |

ऐसे चके करें रिजल्ट (MP Board 10th Result)

  • MP Board की 10वीं परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए http://mpresults.nic.in/ पर जाएं |
  • वेबसाइट पर दिए गए HSC (Class 10th) Examination Results-2019 के लिंक पर क्लिक करें |
  • अब अपना रोल नंबर और आवेदन नंबर दर्ज कर सबमिट करें |
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा |
  • भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट भी ले सकते है |

ऐसे चके करें रिजल्ट (MP Board 12th Result)

  • MP Board की 12वीं परीक्षा का रिजल्ट चेक करने के लिए http://mpresults.nic.in/ पर जाएं |
  • वेबसाइट पर दिए गए HSSC (Class 12th) Examination Results-2019 के लिंक पर क्लिक करें |
  • अब अपना रोल नंबर और आवेदन नंबर दर्ज कर सबमिट करें |
  • आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा |
  • भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट ऑउट भी ले सकते है |

लड़कियों ने मारी बाजी

इस साल 10वीं की परीक्षा में कुल 61.32% छात्र पास हुए हैं | इसमें 63.69% छात्राएं और 59.15% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं | वहीं इस साल 12वीं की परीक्षा में कुल
72.63% छात्र पास हुए हैं | इसमें 76.31% छात्राएं और 68.94% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं | लड़कियों ने एक बार फिर बाजी मारी है | दोनों परीक्षाओं में कुल 18.65 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए थे | 10वीं की परीक्षा 1 से 27 मार्च तक आयोजित की गई थी। इसमें 11 लाख 32 हजार 741 परीक्षार्थी शामिल हुए थे | वहीं, 12वीं की परीक्षा 2 मार्च से 2 अप्रैल तक आयोजित की गई थी | इसमें 7 लाख 32 हजार 319 परीक्षार्थी शामिल हुए | 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here