एमपी बोर्ड 10th की डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए कैसे आवेदन करें?

9
11337
MP Board 10th Duplicate Marksheet Application
Apply online for MP Board 10th Duplicate Marksheet Application

MP Board 10th Duplicate Marksheet Application

MP Board 10th Duplicate Marksheet Application: दोस्तों आपको पता ही होगा या नहीं है तो बता दूँ की किसी भी बोर्ड की मार्कशीट खो जाने या ख़राब हो जाने पर डुप्लीकेट मार्कशीट प्राप्त करना कितना कठिन और परेशानी वाला काम था लेकिन अब आपको जानकर ख़ुशी होगी की एमपी बोर्ड ने इस प्रक्रिया को बेहद ही आसान बना दिया है जिससे की आप घर बैठे ऑनलाइन ही डुप्लीकेट मार्कशीट के लिए आवेदन कर सकते हैं और घर मंगा सकते हैं।

आज मै आपको बताने जा रहा हूँ की एमपी बोर्ड 10th की डुप्लीकेट मार्कशीट मंगाने हेतु ऑनलाइन आवेदन कैसे करते हैं आप हमारी बताई गयी प्रक्रिया का पालन करते हुए ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया जान सकते हैं। मै हूँ विनीत राज सिंह और आप इस वक्त हैं http://enterhindi.com/ पर तो चलिए शुरू करते हैं बिना कोई वक्त गवाएं |

जरुरी डाक्यूमेंट्सMP Board 10th Duplicate Marksheet Application

आवेदन करने से पहले कुछ जरुरी डाक्यूमेंट्स जो आपके पास होना चाहिए

  • रोल नंबर (सत्र की जानकारी जब आपने 10th पास की हो)
  • पहचान पत्र की स्कैन कॉपी (जैसे पैन कार्ड,वोटर आईडी,राशन कार्ड,हलफनामा आदि) ध्यान रखें आधार कार्ड का विकल्प मौजूद नहीं है
  • मोबाइल नंबर
  • एटीएम या इंटरनेट बैंकिंग जिससे आप भुगतान करना चाहते हैं

How to apply for MP Board 10th Duplicate Marksheet Application

STEP 1: एमपी बोर्ड की डुप्लीकेट मार्कशीट आवेदन एमपी ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से होता है इसलिए सबसे पहले https://mpbse.mponline.gov.in/MPBSE/MPBSE पर जाएँ | अब ACTIVE LINKS में COUNTER BASED FORM विकल्प का चयन करें।

MP Board 10th Duplicate Marksheet Application

STEP 2:चौथे ऑप्शन Dupl./Corr. – Certificate/Marksheet/Migration में जाकर Application Form लिंक में क्लिक करें

MP Board 10th Duplicate Marksheet Application

STEP 3: मांगी गयी जानकारी दर्ज करें यदि आपने सप्लीमेंट्री से परीक्षा पास की है तो परीक्षा में सप्लीमेंट्री विकल्प का चयन करे।

MP Board 10th Duplicate Marksheet Application

STEP 4: साडी जानकारी भरके सबमिट करते ही मंडल द्वारा आपसे सम्बंधित जानकारी स्क्रीन पर डिस्प्ले होगी आपको बस अपना पहचान पत्र क्रमांक नंबर एंटर करना है साथ ही वही पहचान पत्र अपलोड करना है और नीचे अपना पता दर्ज करना है जहाँ आप अपनी मार्कशीट मंगाना चाहते है।

MP Board 10th Duplicate Marksheet Application

STEP 5: अब आप भुगतान की प्रक्रिया पूर्ण करें भुगतान होते ही एक रसीद जनरेट होगी जिसे आप संभाल कर रखें आवेदन क्रमांक के माध्यम से एप्लीकेशन की स्थिति जान सकेंगे।

MP BOARD 10TH DUPLICATE MARK SHEET APPLICATION

9 COMMENTS

  1. Meri marksheet kho gai thi aur main madhyamik Shiksha Parishad. Barley mein Apne sare document jama kar diye hain aur teen mahine Ho Gaye Meri marksheet ab tak mere pass nahin pahunchi

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here