छत्तीसगढ़ मोर जमीन मोर मकान योजना 2022-23:-
छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा राज्य के शहरी गरीब नागरिकों को घर प्रदान करने के उद्देश्य से मोर जमीन मोर मकान योजना (Mor Jameen Mor Makan Yojana) की शुरुआत की गई है |
जैसा कि आप सभी जानते हैं कि हमारे देश के सभी नागरिकों का एक सपना होता है कि उनका खुद का घर हो इसी सपने को साकार करते हुए छत्तीसगढ़ राज्य के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी द्वारा इस योजना की शुरुआत कर दी गई है |
छत्तीसगढ़ हमारे देश का एक कृषि प्रधान राज्य है | राज्य के शहरी आबादी का संपूर्ण विकास करने के उद्देश्य से तथा सभी को घर प्रदान करने के माध्यम से सरकार द्वारा घर बनाने के लिए योग्य उम्मीदवारों को 2.5 लाख रुपए की सुविधा प्रदान करने का निर्णय किया गया है |
सरकार का कहना है कि इस योजना के तहत है छत्तीसगढ़ सरकार केंद्र सरकार के साथ मिलकर 2.5 लाख रुपए का अनुदान प्रदान करेगी |
इस योजना को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जोड़ा गया है | मोर जमीन मोर मकान योजना (Mor Jameen Mor Makan Yojana 2022) के अंतर्गत केवल उन्हीं नागरिकों को पात्र माना जाएगा जिनके पास पहले से कोई भी आवासीय मकान या जमीन नहीं है वहीं राज्य सरकार ऐसे लोगों को जिन्होंने आवासीय जमीन पर पट्टा मिला है या फिर वह झोपड़ पट्टी में आवास बनाकर रहते हैं उन्हें भी योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा |
योजना का नाम | मोर जमीन मोर मकान योजना छत्तीसगढ़ |
शुरू की गई योजना | मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा |
सहायता राशि | 2.5 लाख रुपए |
लाभार्थी | शहरी क्षेत्र के नागरिक |
उद्देश्य | पक्का मकान निर्माण सहायता देना |
आवेदन प्रक्रिया | ऑनलाइन |
छत्तीसगढ़ मोर जमीन मोर मकान योजना का उद्देश्य:-
PM आवास योजना के अंतर्गत पहले केवल उन्हीं लोगों को पात्र माना जाता था जिनके नाम पर कहीं भी आवासीय मकान या जमीन नहीं है | वहीं अब सरकार ऐसे लोगों को जिन्हें आवासीय जमीन का पट्टा नहीं मिला है या तो फिर झोपड़पट्टी में आवास बनाकर रहते हैं उन्हें भी योजना में शामिल किया जा रहा है | केंद्र सरकार ने 2022 तक सबके लिए आवास योजना का काम शुरू कर दिया है |
सरकार ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत घर बनाने के लिए मोर जमीन मोर मकान योजना शुरू कर दी गई है | cg more jameen more makan yojana के तहत 800 वर्ग मीटर जमीन के मालिक इस योजना का लाभ ले सकेंगे |
इसके लिए पात्र सरकार की ओर से मिलने वाले आवास की जमीन के पट्टे धारी होंगे | पट्टा धारकों के घर को भी निर्माण में लिया जाएगा | राज्य के सभी लोगों के पास अपना खुद का घर हो इसी उद्देश्य से योजना की शुरुआत की गई है |
छत्तीसगढ़ मोर जमीन मोर योजना आवश्यक पात्रता:-
छत्तीसगढ़ के स्थाई नागरिक को इस योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा |
योग्य उम्मीदवार के परिवार की सालाना आए 3 Lakh रुपए से कम होनी चाहिए |
इस योजना के अंतर्गत 800 वर्ग मीटर जमीन के मालिक का लाभ उठा पाएंगे |
नए मकान निर्माण के लिए सरकार 280 वर्ग मीटर के मकान के लिए योग्य उम्मीदवार माना जाएगा |
पुराने मकान में अधिकतम 9 वर्ग मीटर ही निर्माण के लिए आर्थिक सहायता दी जाएगी |
आवश्यक दस्तावेज:-
- आधार कार्ड
- राष्ट्रीय कृत बैंक अकाउंट पासबुक
- पहचान पत्र
- पारिवारिक आय प्रमाण पत्र
- अन्य आवासीय योजना का लाभ नहीं लेने का प्रमाण पत्र
- देश के किसी भी हिस्से में योग्य उम्मीदवार का मकान या अन्य भूखंड ना होने का प्रमाण पत्र.
मोर जमीन मोर मकान योजना 2022 आवेदन प्रक्रिया:-
मोर जमीन मोर मकान योजना का लाभ लेने के लिए आपको सर्वप्रथम आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा |
- आपको बताया ही गया है कि आपको योजना का लाभ प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत दिया जाएगा |
- यहां पर आपको अपने सभी तरह के दस्तावेज जमा करने होंगे |
- सभी जानकारियां भर देने के बाद आपको योजना का लाभ मिल जाएगा |
Frequently Asked Questions(FAQs):-
मोर जमीन मोर मकान योजना का लाभ कौन ले सकता है?
केवल छत्तीसगढ़ राज्य के शहरी नागरिक ही योजना का लाभ ले सकते हैं |
परिवार की वार्षिक सालाना आय 3 लाख से ऊपर है क्या मैं योजना का लाभ ले सकता हूं?
नहीं, योजना का लाभ केवल उन्हीं परिवारों को मिलेगा जिनके परिवार की वार्षिक सालाना आय 300000 से कम है |
Mor makan mor awash
Application kaise bhare
Me kiraye ke makan m rehti hu mujhe ghar ki bahut jarurat h makan chaye
Sir mere pas bhi Ghar nhi hai raipur shankar khamardih mai mai bh 15 sal se rhi rha hu
Sir Mere pas Makan nehi hai ..30 sal se Rent pai hu…
Mujhe makan chahiye mai kiraye me rahti hu