अटल आरोग्य वाहिनी-आदिवासी जीवनदायिनी (Atal Arogya Vahini-Adivasi Jeevandayani):-

महारष्ट्र सरकार ने आश्रम शाला के छात्रों को बेहतर स्वस्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए अटल आरोग्य वाहिनी-आदिवासी जीवनदायिनी (Atal Arogya Vahini-Adivasi Jeevandayani) की शुरुआत की है | इस योजना के तहत आदिवासी छात्र किसी भी स्वस्थ्य सुविधाओं से वंचित नहीं रहेंगे | और यह उनके लिए आदिवासी जीवनदायिनी के रूप में कार्य करेगा | मुख्यमंत्री देवेंद्र फण्डवीस ने कायापलट अभियान का शिलान्यास किया जो अटल आरोग्य वाहिनी (Atal Arogya Vahini) जो समर्पित है |

अटल आरोग्य वाहिनी-आदिवासी जीवनदायिनी (Atal Arogya Vahini-Adivasi Jeevandayani)  का उद्देश्य आदिवासी छात्रों को बेहतर स्वस्थ्य सुविधाएँ प्रदान करना है | छात्रों को इस योजना से दोगुना लाभ होगा | छात्र अपना नियमित स्वस्थ्य देखभाल करवा सकते हैं साथ ही अपनी स्वस्थ्य समस्याओं को dashboard पर आसानी से प्राप्त कर सकते हैं |

बिमारी का पता लगने के बाद उपचार प्रदान किया जाएगा और आपात स्थिति या परिक्षण के बाद बिमारी का निदान किया जाएगा |

अटल आरोग्य वाहिनी-आदिवासी जीवनदायिनी द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाएं:-

अटल आरोग्य वाहिनी एक अच्छी तरह से सुसज्जित Ambulance है जो निम्नलिखित सेवाएं प्रदान करती हैं:-

  • ARAI certified life support Ambulance के माध्यम से 24*7, Emergency medical service प्रदान करना |
  • Ambulance के समन्वय बनाने के लिए 24*7 Response centre
  • Cluster स्कूलों के छात्रों का डॉक्टरों के माध्यम से स्वास्थ्य परिक्षण |
  • Health Management Information System (HMIS), Digital Health Card Mobile App के माध्यम से project position का review करना |
  • उपचार के बारे में और अस्पताल में भर्ती के लिए विशेषज्ञ स्वास्थ्य सलाह |
  • महाराष्ट्र सरकार स्कूल में पूरी तरह से सुसज्जित dispencary स्थापित करेगी |

राज्य सरकार ने दूरदराज के क्षेत्रों के छात्रों को आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाएँ प्रदान करने के लिए इस पहल को शुरू किया है | इस योजना के तहत कुल 48 clusters को शामिल किया गया है प्रत्येक cluster में 4-6, ashramshala और एक एकलव्य रेसिडेंसियल स्कूल शामिल है | इस योजना के तहत कुल 48 अच्छी तरह से सुसज्जित Ambulance  शामिल किए गए हैं | इसका अर्थ है प्रत्येक cluster के लिए 1 अटल आरोग्य वाहिनी 24*7 सेवाएं प्रदान करेगा | प्रत्येक Ambulance में Basic Life Support (BSL), 2 डॉक्टर और 1 स्वास्थ्य सहायक उपस्थित होंगे |

राज्य सरकार आश्रमशालाओं में छात्रों का नियमित स्वास्थ्य checkup करवाएगी | संक्रामक रोगों के उपचार के लिए medicines और injections का भण्डारण किया जाएगा | इस health check-up की पूर्ण जानकारी के लिए प्रत्येक छात्र को Digital Card प्रदान किया जाएगा | General Physician के अलावा ENT Specialist, ophthalmologist, skin specalist की सेवाएं भी उपलब्ध होंगी |

सभी Ambulace में ECG, Oxygen Cylinder और अन्य आधुनिक उपकरण मौजूद होंगे | जैसा की सब को ज्ञात है कि आश्रम शालाएं दूरदराज के क्षेत्रों में मौजूद होते हैं इसलिए सरकार ने snake bite और scorpian bite के मामले में anti-venom injection के पर्याप्त भण्डारण को सुनिश्चित करेगी | इसके अलावा राज्य सरकार प्रत्येक आश्रम शाला में स्वास्थ्य समिति का गठन करेगी ताकि आसपास के क्षेत्र के लोगों और अभिभावकों को जागरूक किया जा सके |

मुख्यमंत्री देवेंद्र फण्डवीस ने उन छात्रों को भी सम्मानित किया जिन्होंने कायापलट अभियान (Kayapalt Abhiyan) और अटल आरोग्य वाहिनी (Atal Arogya Vahini) के नाम का सुझाव दिया था |

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here