MP BPL Card Status 2023

हेलो दोस्तों कैसे हैं ? आप उम्मीद है आप सभी सकुशल होंगे ………………..
दोस्तों आज हम आपको बीपीएल कार्ड के बारे में जानकारी देंगे (How To Track MP BPL Card Status 2023 ) यदि आपने अपने सम्बंधित क्षेत्रीय कार्यालय में बीपीएल के लिए अप्लाई किया है या पहले से आपका बीपीएल कार्ड जारी हो चूका है और आप अपना बीपीएल कार्ड डाउनलोड करना चाहते हैं या की बीपीएल की स्थिति जानना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है ।

How To Track MP BPL CARD STATUS 2023

STEP 1: बीपीएल की स्थिति की जानकारी के लिए आपको मध्य प्रदेश की ऑफिसियल वेबसाइट http://samagra.gov.in/ समग्र पोर्टल पर जाना होगा । समग्र पोर्टल के बारे में तो आप जानते ही होंगे |

STEP 2 : समग्र पोर्टल में जाने के बाद आप वेब पोर्टल को थोड़ा स्क्रॉल डाउन करें आपको नीचे समग्र बीपीएल नाम का सेक्शन मिलेगा जहाँ पर बीपीएल से सम्बंधित सारी जानकारी आपको मिल जाएगी ।लेकिन आपको बीपीएल की स्थिति जानने के लिए दूसरे विकल्प परिवार की बीपीएल स्थिति जानें का चयन करना होगा ।

MP BPL Card Status

STEP 3: परिवार की बीपीएल स्थिति जानें विकल्प का चयन करने के पश्चात एक नया पेज ओपन होगा जहाँ पर आपको अपने परिवार की या सदस्य की समग्र आईडी क्रमांक एंटर करना होगा आप समग्र क्रमांक को एंटर करें और सुरक्षा कोड को टेक्स्ट बॉक्स में एंटर करते हुए Go बटन पर क्लिक करें |

यदि आप अपनी समग्र आईडी नहीं जानते हैं तो सर्वप्रथम समग्र आईडी क्रमांक जानें :-

MP BPL Card Status

STEP 4: समग्र आईडी एंटर करते ही आपको बीपीएल की स्थिति का पता चल जायेगा यदि बीपीएल की पात्रता रखते हैं और आपका बीपीएल कार्ड जारी हो चूका है कुछ कुछ इस तरह से स्क्रीन में आपका कार्ड दिखाई देगा जिसे आप डाउनलोड करके प्रिंट ले सकते हैं और बीपीएल से सम्बंधित योजनाओं का लाभ उठा सकते हैं ।

MP BPL Card Status 2023

इस तरह से आप अपना How To Track MP BPL Status यानी अपना BPL कार्ड का स्टेटस जान सकते हैं, बड़ी आसानी से.

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here