Live Train Running Status Kaise Jane :-आप हर हम अक्सर ट्रैन की लेट लतीफी से परेशान रहते हैं खास कर बरसात या ख़राब मौसम में और भी जब ट्रैन घंटों अपने निर्धारित समय से देरी से चल रही होती है ।और हम निर्धारित समय के अनुसार ट्रैन का घंटों इंतजार कर अपना कीमती समय बर्बाद करते हैं । “Where Is My Train “ इन सभी प्रकार की परेशानी को दूर करने वाली एक बेहतरीन मोबाइल एप्लिकेशन है जिससे आप लाइव ट्रैन रनिंग स्टेटस पता करने के साथ ही PNR Status,सीट उपलब्धता,डेस्टिनेशन अलार्म जैसी सुविधा प्राप्त कर सकते हैं । सबसे अच्छी बात है यदि आप खुद ट्रैन में सफर कर रहे हो तो बिना इंटरनेट और GPS के भी इन सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं । ऐसा नहीं है की “Where Is My Train “एकमात्र एप्लिकेशन है जिससे आप इन सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं आपको ऐसी सैकड़ों मोबाइल एप्लिकेशन मिल जायेंगे लेकिन हर 1 -2 Minuit में रियल टाइम स्टेटस हमें इंडियन रेलवे की वेबसाइट में भी नहीं मिल पता है ।

Coach Layout And Platform Numbers

इस एप्लिकेशन के माध्यम से आप प्लेट फॉर्म पहुँचने से पहले ही अपने प्लेटफॉर्म नंबर के साथ कोच पोजीशन की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं । इस एप्लिकेशन की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है की अब तक १ करोड़ से अधिक लोग अपने मोबाइल में इस एप्लिकेशन को डाउनलोड कर चुके है और प्रदान की जाने वाली सुविधा का लाभ ले रहे हैं ।

कैसे करें डाउनलोड

इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करना उतना ही आसान है जितना कि व्हाट्सएप या फेसबुक एप्लिकेशन, सिम्पली आप प्लेस्टोर ओपन करें और “Where Is My Train” लिखकर सर्च करें । ध्यान रखें इसे “Sigmoid Labs “ नाम कि कंपनी ने बनाया है मिलते जुलते हुए नाम से दूसरी एप्लिकेशन को डाउनलोड न करें । नीचे एंड्रॉइड प्लेस्टोर कि लिंक दी जा रही है चाहे तो आप सीधे इस लिंक में जाकर डाउनलोड कर सकते हैं । Click Here to download

How To Use

इस एप्लिकेशन के इंटरफ़ेस से ही आप समझ सकते हैं कि इसे कितना यूजर फ्रैंडली बनाया गया है ताकि आसानी सी इसका उपयोग किया जा सके।इसमें आप देख सकते हैं लाइव रनिंग स्टेटस के लिए SPOT,PNR स्टेटस चेक करने के लिए PNR,एवं सीट उपलब्धता कि जानकारी के लिए SEAT नाम के तीन विकल्प दिए गए हैं । इसमें रनिंग स्टेटस कि जानकारी ट्रेन के नाम एवं नंबर से,लाइव स्टेशन से या सोर्स एवं गंतव्य स्टेशन जो भी आपको पता हो से ले सकते हैं|

लाइव ट्रेन स्टेटस के बारे में कैसे पता चलेगा

जब आप दिए हुए विकल्प के आधार पर लाइव स्टेटस सर्च करते हैं तब आपको नीचे दिए हुए स्क्रीन शॉट के जैसे लाइव ट्रेन स्टेटस के बारे में जानकारी स्क्रीन में प्रदर्शित होती है जिसमें ट्रैन किस प्लेटफॉर्म में रुकी और कितने टाइम तक रुकी रही इसका भी पता चलता है ।एक ट्रेन के इंजन जैसी इमेज दिखयी देती है जो यह दर्शाती है कि अभी आप कि ट्रेन कहाँ पर है ।इस प्रकार आप इस एप्लिकेशन दी जा रही सुवधाओं का लाभ उठाते हुए अपने सफर को और भी आनंदमयी बना सकते हैं ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here