मोदी सरकार की वर्ष 2019 तक जारी सभी सरकारी योजनाओं की सूची

1
1256
government scheme 2019

Government scheme 2019 :- मोदी सरकार की सरकारी योजनाएं:-

केंद्र में भाजपा के नेतृत्व वाली NDA सरकार पुनः एक बार सत्ता में आ गई है | NDA सरकार की कमान एक बार फिर नरेंद्र मोदी के हाथों में होगी | भारत सरकार द्वारा पिछले लगभग पांच साल (2014, 2015, 2016, 2017, 2018 और 2019 में अभी तक) में कई योजनाओं की शुरुआत की गई है जिनका लाभ सीधा भारत की जनता को मिल रहा है |

मोदी सरकार ने भारत के नागरिकों को प्रधानमंत्री आवास योजना (Pradhan Mantri Awas Yojana), मुद्रा ऋण योजना, जन धन योजना, सुरक्षा बीमा योजना, उज्ज्वला योजना, अटल पेंशन योजना, Start Up India और प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना जैसी अनेक लोकप्रिय योजनाओं के माध्यम से कई तरह की सुविधाएं प्रदान की हैं |

इस प्रकार की सभी (government scheme 2019) 175 से ज्यादा नई सरकारी योजनाओं की सूची जो भी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी की सरकार ने अभी तक शुरू की हैं या पुरानी बंद योजनाओं को दोबारा से शुरू किया है उनकी सूची निम्नानुसार है | इस सूची में न केवल सामाजिक कल्याण वाली योजनाओं के नाम हैं बल्कि कई ऐसी पहलों के नाम भी शामिल हैं जिनके माध्यम से नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा भारत में एक सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश की गई है |

सरकारी योजनाओं की सूची :-

वर्ष 2014 से वर्ष 2019 के बीच में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में सामाजिक कल्याण के लिए शुरू की गई सभी सरकारी योजनाओं की सूची कुछ इस प्रकार है (government scheme 2019):-

  • प्रधानमंत्री श्रम योगी मानधन योजना |
  • प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना |
  • खादी ग्रामोद्योग विकास योजना – रोज़गार युक्त गांव |
  • प्रधानमंत्री प्रवासी तीर्थ दर्शन योजना |
  • Scheme for Higher Education youth in Apprentice and Skills (SHREYAS Scheme)
  • ग्राम समृद्धि योजना |
  • प्रधानमंत्री जैव ईंधन – वातावरण अनुकूल फसल अवशेष निवारण (JI-VAN) योजना |
  • National Common Mobility Card (1 देश 1 कार्ड)
  • आर्थिक आधार पर 10% आरक्षण |
  • स्वच्छ सर्वेक्षण |
  • अटल इनोवेशन मिशन |
  • मातृत्व अवकाश प्रोत्साहन योजना |
  • रक्षा ज्ञान शक्ति मिशन
  • कृषि निर्यात नीति 2018
  • National Mission on interdisciplinary Cyber – Physical System
  • किसान क़र्ज़ माफ़ी योजना – Being Planned
  • वरुण मित्र योजना
  • प्रधानमंत्री Universal Basic Income Scheme – Being Planned
  • प्रधानमंत्री संपन्न योजना पोर्टल
  • उज्ज्वला सेनेटरी नैपकिन पहल
  • रायतू बंधू योजना
  • प्रधानमंत्री जन धन योजना
  • प्रधानमंत्री आवास योजना
  • प्रधानमंत्री सुकन्या समृद्धि योजना
  • प्रधानमंत्री मुद्रा योजना
  • प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना
  • प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना
  • अटल पेंशन योजना
  • आयुष्मान भारत
  • सांसद आदर्श ग्राम योजना
  • प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना
  • प्रधान मंत्री राष्ट्रीय पोषण मिशन (National Nutrition Mission)
  • प्रधानमंत्री ग्राम सिंचाई योजना
  • प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजनाये
  • प्रधानमंत्री जन औषधि योजना
  • प्रधान मंत्री कौशल विकास योजना
  • Prime Minister Employment Generation Program
  • Prime Minister Research Fellowship Program
  • Operation Greens Mission
  • सोलर चरखा योजना |
  • कुसुम योजना |
  • गोबर धन योजना
  • National Health Protection Scheme
  • उजाला योजना
  • स्त्री स्वाभिमान
  • साइबर सुरक्षित भारत प्रोग्राम
  • GST E-way Bill
  • खेलो इंडिया स्कूल Games 2018
  • Social Security Scheme
  • Scheme for Adolescence Girls (साबला)
  • Fame India Scheme
  • Market Assurance Scheme
  • अटल भूजल योजना
  • Con donation of delay scheme
  • सृष्टि स्कीम
  • liability Index Program
  • Make in India
  • किसान विकास पत्र
  • Social Health Card Scheme
  • डिजिटल इंडिया (Digital India)
  • स्किल इंडिया (Skill India)
  • बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ योजना
  • मिशन इन्द्रधनुष
  • नेशनल बाओफुएल पालिसी 2018
  • दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना
  • दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल्या योजना
  • पंडित दीनदयाल उपाध्याय श्रमेव जयते योजना
  • Atal mission for rejuvenation and urban transformation (अमृत योजना)
  • स्वदेश दर्शन योजना
  • प्रधान मंत्री भारतीय जन औषद्यि परियोजना
  • Pilgrimage Rejuvenation And Spiritual Heritage Augmentation Drive (प्रसाद योजना)
  • National Heritage City development and Augmentation Scheme (ह्रदय योजना)
  • उड़ान योजना
  • नेशनल बाल स्वछता मिशन
  • One Rank One Pension (OROP) Scheme
  • स्मार्ट सिटी मिशन
  • Gold Magnetization Scheme
  • Start up India Scheme
  • Stand up India Scheme
  • Digi locker
  • Integrated Power Development Scheme
  • श्यामा प्रसाद मुखेर्जी रुर्बन मिशन
  • Driving Training Center Scheme
  • राइज स्कीम
  • सागरमाला प्रोजेक्ट
  • ‘प्रकाश पथ’ – ‘वे टू लाइट’
  • उज्वल डिस्कॉम असुरन्स योजना
  • विकल्प स्कीम
  • नेशनल स्पोर्ट्स टैलेंट सर्च स्कीम
  • राष्ट्रीय गोकुल मिशन
  • पहल – Direct Benefits Transfer for LPG (DBTL) कंस्यूमर्स स्कीम
  • नेशनल इंस्टीटूशन फॉर ट्रांसफॉर्मिंग इंडिया (नीति आयोग)
  • प्रधानमंत्री खनिज क्षेत्र कल्याण योजना
  • नमामि गंगे प्रोजेक्ट
  • सेतु भारतं प्रोजेक्ट
  • रियल एस्टेट बिल
  • आधार लिंकिंग
  • Clean my Coach
  • राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान – Proposed
  • प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना
  • प्रधान मंत्री ग्रामीण आवास योजना (इंदिरा आवास योजना का बदला हुआ नाम)
  • उन्नत भारत अभियान
  • टी बी मिशन 2020
  • धनलक्ष्मी योजना
  • National Apprenticeship Promotion Scheme
  • गंगाजल डिलीवरी स्कीम
  • प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान
  • विद्यांजलि योजना
  • स्टैंड अप इंडिया लोन स्कीम
  • ग्राम उदय से भारत उदय अभियान
  • सामाजिक अधिकारिता शिविर
  • रेलवे यात्री बीमा योजना
  • स्मार्ट गंगा सिटी
  • मिशन भागीरथ (तेलंगाना में)
  • विद्यालक्ष्मी लोन स्कीम
  • स्वयं प्रभा
  • प्रधान मंत्री सुरक्षित सड़क योजना (आने वाली योजना)
  • शाला अश्मिता योजना (आने वाली योजना)
  • प्रधान मंत्री ग्राम परिवहन योजना (आने वाली योजना)
  • राष्ट्रीय स्वास्थ्य सुरक्षा अभियान – National Health Protection Mission (आने वाली योजना)
  • Right to Light Scheme (आने वाली योजना)
  • राष्ट्रीय संस्कृति महोत्सव
  • उड़ान – उडे देश का आम नागरिक
  • डिजिटल ग्राम – (आने वाली योजना)
  • ऊर्जा गंगा
  • सौर सुजाला योजना
  • एक भारत श्रेष्ठ भारत
  • शहरी हरित परिवहन योजना (GUTS)
  • 500 और 1000 के नोट बंद
  • प्रधान मंत्री युवा योजना
  • भारत नेशनल कार असेसमेंट प्रोग्राम (NCAP)
  • अमृत OR AMRIT (अफोर्डेबल मेडिसिन एंड रिलाएबल इम्प्लांट्स फॉर ट्रीटमेंट)
  • राष्ट्रीय आदिवासी उत्सव
  • प्रवासी कौशल विकास योजना
  • प्रधान मंत्री रोजगार प्रोत्साहन योजना
  • गर्भवती महिलाओं के लिए आर्थिक सहायता योजना / प्रधान मंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान
  • वरिष्ठ नागरिकों के लिए Fixed Deposit स्कीम – वरिष्ठ पेंशन बीमा योजना 2017
  • प्रधान मंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान
  • Universal Basic Income Scheme– विचाराधीन
  • जन धन खाता धारकों के लिए बीमा योजना
  • महिला उद्यमियों के लिए स्टार्ट-अप इंडिया योजना
  • मछुआरों के लिए मुद्रा लोन योजना
  • Green Urban Mobility Scheme
  • राष्ट्रीय वयोश्री योजना
  • MIG के लिए प्रधानमंत्री आवास योजना लोन स्कीम
  • PowerTex India Scheme
  • भारत के वीर पोर्टल
  • व्यापारियों के लिए भीम आधार एप
  • भीम रेफेरल बोनस स्कीम और कैशबैक स्कीम
  • शत्रु सम्पति कानून
  • ट्रिपल तलाक कानून
  • खाद्य संसाधन उद्योग के लिए सम्पदा योजना
  • विदेश में काम करने वाले भारतीय मूल के वैज्ञानिकों के लिए वज्रा योजना
  • प्रधानमंत्री वाया वंदना योजना
  • प्रधानमंत्री ग्राम परिवहन योजना
  • मुस्लिम लड़कियों के लिए शादी शगुन योजना
  • संकल्प से सिद्धि
  • प्रधान मंत्री सहज बिजली हर घर योजना
  • पॉवरलूम (विद्युत से चलने वाला करघा) उद्योग के लिए सौर ऊर्जा योजना
  • राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान
  • राइज योजना – सभी सरकारों उच्च शिक्षा संस्थानों में बुनियादी ढांचे के विकास के लिए योजना
  • North East Special Infrastructure Development Scheme (NESIDS)
  • नमो योजना केंद्र योजना – सेवा / सहायता केंद्र
  • Scheme for Capacity building in textile sector – स्किल डेवलपमेंट
  • कृषि में मशीनरी के उपयोग को बढ़ावा देने के लिए योजना
  • गर्भवती महिलाओं और बच्चों के लिए प्रधानमंत्री राष्ट्रीय पोषण मिशन
  • प्राइम मिनिस्टर रिसर्च फ़ेलोशिप स्कीम
  • प्रधानमंत्री रोजगार निर्माण कार्यक्रम (PMEGP)
  • प्रधान मंत्री महिला शक्ति केंद्र (PMMSK) योजना
  • ड्राइवर्स के लिए ड्राइविंग ट्रेनिंग सेंटर योजना
  • आयुष्मान भारत योजना – राष्ट्रीय स्वास्थ्य संरक्षण मिशन और स्वास्थ्य और कल्याण केंद्र
  • स्त्री स्वाभिमान योजना
  • क्रेडिट गारंटी फण्ड फॉर एजुकेशन लोन (CGFEL) & सेंट्रल सेक्टर इंटरेस्ट सब्सिडी (CSIS) स्कीम
  • GST E-Way Bill
  • ग्रैच्युटी भुगतान के लिए संशोधित बिल 2018
  • जैविक खेती पोर्टल
  • wep.gov.in – महिला उद्यमिता मंच
  • Nasscom FUTURESKILLS Platform
  • ऑपरेशन ग्रीन्स मिशन

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here