31 मार्च 2022 तक अपने Aadhar Number को Mobile Number से link करें

4
2097

Link Aadhar Number with Mobile Number:-

Mobile Number के साथ Aadhar Number को link की प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए केंद्र सरकार ने इन्हें link करने के नए तरीके पेश किए हैं | इन 3 तरीकों में One Time Password (OTP), App based  और interactive voice response system (IVRS) सुविधा शामिल है | इन सुविधाओं को Department of Telecommunications (DoT) द्वारा पेश किया गया है |

Link Aadhar Number with Mobile Number

उपरोक्त 3 तरीकों में से किसी एक का भी इस्तेमाल करके, नागरिक आसानी से अपने 12 अंकों वाले Aadhar Number को Mobile Number से जोड़ सकते हैं | अब मोबाइल उपयोगकर्ताओं को telecom service providers के stores पर जाने की ज़रूरत नहीं होगी | इसके अलावा, वरिष्ठ नागरिक और विकलांग तथा पुरानी बीमारी से पीड़ित लोग अपने मोबाइल नंबर के re-verification कराने की सुविधा अपने doorstep पर प्राप्त करेंगे |

इसके अलावा, केंद्र सरकार ने विभिन्न सरकारी योजनाओं के साथ Aadhar Number को जोड़ने की तारीख को 31 मार्च 2022 तक बढ़ा दिया है |

तदनुसार, दूरसंचार ऑपरेटर लोगों के लिए एक online mechanism प्रदान करेंगे | लोग availibility की अवधि के आधार पर online mechanism का उपयोग करके पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं | सरकार ने सूचित किया है कि नए sim लेने वाले ग्राहकों को आधार से link करना अनिवार्य होगा |

सरकार ने Mobile Operators से मौजूदा prepaid और postpaid ग्राहकों को पुनः सत्यापित करने का आग्रह किया है | पुनः सत्यापन प्रक्रिया 2022 के शुरुआत तक पूरी हो जानी चाहिए | दूरसंचार विभाग ने उचित दूरी में IVRS उपकरणों का विस्तार करने के लिए दूरसंचार ऑपरेटरों को निर्देश दिए है | यह IRIS Device, fingerprint authentication की समस्या का सामना करने वाले लोगों को सहायता मिलेगी |

Unique Identification Authority of India

आधार को Unique Identification Authority of India (UIDAI) द्वारा प्रशासित किया जा रहा है, जो कि एक Nodal Agency है | इस एजेंसी ने एक mAadhaar App को भी पेश किया है | इस App को time-based one-time password (TOTP) भी कहा जाता है | mAadhaar App प्रमाणीकरण प्रक्रिया को आसान करने में भी मदद करेगा |

लोग सत्यापन प्रक्रिया को Online mode और Offline mode इन 2 तरीके से पूरा कर सकते हैं | दूरसंचार विभाग ने दूरसंचार सेवा प्रदाताओं को SMS या IVRS या Mobile App के जरिए मोबाइल उपभोक्ताओं के OTP आधारित पुन: सत्यापन का उपयोग करने के लिए एक योजना शुरू करने का निर्देश दिया है |

Link Aadhar Number with Mobile Number

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here