Aadhaar Number से Samagra ID, Know your Samagra Id From Aadhaar Card :-

दोस्तों हमने देखा है की कई लोगों को अपने समग्र आईडी के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है और वो परेशान होते रहते हैं और परेशान होने का कारण भी जायज है क्योंकि मध्य प्रदेश सरकार की लगभग सभी योजनाओं का लाभ प्राप्त करने हेतु समग्र आईडी क्रमांक आपेक्षित है ।

हालाँकि समग्र आईडी पता करने के कई सारे रास्ते हैं जिनमसे से एक है आधार नंबर से समग्र आईडी क्रमांक पता करना आज हम इसी के बारे में चर्चा करेंगे ।

मोबाइल नंबर से अपनी और परिवार समग्र की समग्र आईडी कैसे जाने

Aadhaar Number से Samagra ID- समग्र आईडी के बारे में हमने पूर्व में भी कई आर्टिकल के माध्यम से जानकारी आप तक पहुंचाई जिसकी जानकारी नीचे दिए लिंक्स के माध्यम से ले सकते हैं :-


Note: अब हम अपने वर्तमान पोस्ट में आते हैं दोस्तों आधार नंबर से समग्र क्रमांक जानने के लिए जरुरी है की आपका आधार नंबर समग्र आईडी से लिंक होना चाहिए ।

मोबाइल नंबर से समग्र की जानकारी के लिए नीचे दिए जा रहे नियमों को ध्यान से पढ़ें और फॉलो करें :- Aadhaar Number Se Samagra ID

STEP 1: सबसे पहले समग्र पोर्टल पर जाएँ समग्र पोर्टल पर जाने के लिए यहाँ http://samagra.gov.in क्लिक करें |

Know your Samagra Id From Aadhaar Card, Aadhaar Number से Samagra ID

STEP 2: अब नीचे दिए गए टेक्स्ट बॉक्स में आवश्यक मांगी गयी जानकारी दर्ज करें और सबमिट करें ।

Know your Samagra Id From Aadhaar Card, Aadhaar Number Se Samagra ID

STEP 3: इस तरह अआप अपनी और परिवार के किसी सदस्य की समग्र आईडी जान सकते हैं

Know your Samagra Id From Aadhaar Card

अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको  कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here