mPassport Seva App:-
देश की विदेश मंत्री, श्रीमती सुषमा स्वराज ने 26 जून 2018 को (6वें पासपोर्ट दिवस) के अवसर पर mPassport Seva App की शुरुआत की है | अब भारत का कोई भी नागरिक जो Passport के लिए ऑनलाइन आवेदन (online apply) करना चाहता है, किसी भी समय देश के किसी भी कोने से अपने निजी मोबाइल फोन (personal mobile phone) के माध्यम से आसानी से पंजीकरण कर सकता है |
आवेदक आधिकारिक पोर्टल पर गए बिना ही इस Mobile App के माध्यम से पासपोर्ट आवेदन पत्र भर सकते हैं, slot उपलब्धता की जांच कर सकते हैं, confirmation प्राप्त कर सकते हैं और पूछताछ भी कर सकते हैं |
1.6 MB की यह Mobile App, Android और iOS दोनों platforms के लिए उपलब्ध है | सभी पासपोर्ट सुविधाओं को एक Mobile App में merge करने के लिए Consular, Passport & Visa (CPV) विभाग ने विशेष रूप से इस Mobile App को design किया है |
इस Mobile App में ऑनलाइन आवेदन करने, स्थिति की जांच करने, fee का भुगतान करने और पासपोर्ट सेवाओं के लिए appointment schedule करने की सुविधाएं शामिल हैं | यह Passport revolution आवेदकों को उनके क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालय (RPO), पासपोर्ट सेवा केंद्र (PSK) और डाकघर पासपोर्ट सेवा केंद्र (PO-PSK) चुनने में सहायता करेगी |
mPassport Seva App के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कैसे करें:-
mPassport Seva Mobile App के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने की पूरी प्रक्रिया निम्नानुसार है:-
- सर्वप्रथम आवेदक को ‘Google Play Store‘ पर जाना होगा और “mPassport seva” App को खोजना होगा | आप चाहें तो सीधे https://play.google.com/store/apps/details?id=gov.mea.psp लिंक पर भी जा सकते हैं |
- इसके पश्चात 1.6 MB की इस Mobile App को download करें, install करें और पासपोर्ट के ऑनलाइन आवेदन के लिए इसे अपने मोबाइल फोन पर open करें | open करने के पश्चात यह App कुछ इस तरह से दिखेगी |
- Main menu में पासपोर्ट के लिए user registration form खोलने के लिए “New User Register” tab पर क्लिक करें |
- इसके पश्चात एक User Registration form खुलेगा | यहाँ आवेदक को personal details, Date of Birth, E-mail ID, Login ID और Password दर्ज कर Submit बटन पर क्लिक करना होगा |
- Registration प्रक्रिया पूरी करने के बाद “Existing User Login” tab पर क्लिक कर login करें |
- Login करने के बाद, उम्मीदवार Passport के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं |
सभी उम्मीदवारों को सभी विवरण सही ढंग से भरकर, ऑनलाइन शुल्क भुगतान करके उपलब्धता के अनुसार slot बुक करके PSK में visit करने की आवश्यकता है | दस्तावेज़ और पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया पूरी होने के बाद, संबंधित RPO पासपोर्ट प्रिंट करके इसे आवेदकों को भेज देगा |
mPassport Seva App में उपलब्ध सेवाएं:-
पासपोर्ट आवेदन प्रक्रिया (Passport Application process) को सरल बनाने के लिए इस नई Mobile App में सभी आवश्यक सेवाएं हैं जैसे new user registration, passport appointment availability, जांच आवेदन और RTI status जैसी सभी सेवाओं को शामिल किया गया है | इस Passport Seva App में शामिल सेवाओं की पूरी सूची निम्नानुसार है:-
- Status Tracker (Application Confirmation & RTI Status)
- Appointment Availability
- Document Advisor
- Fee Calculator
- Existing User Login
- New User Register
- Locating Centres
- Annexures / Affidavits
- FAQs
- Contact Us
इस पहल से उन आवेदकों को लाभ पहुंचने की उम्मीद है जो अपने निवास स्थान के कारण अपने नजदीकी PSK या POPSK में आवेदन करने में असमर्थ हैं | अब आवेदक आसानी से अपने RPO, PSK और PO-PSK चुन सकते हैं जहां वे अपना आवेदन जमा करना चाहते हैं |
यह अनिवार्य नहीं है कि आवेदन पत्र में निर्दिष्ट वर्तमान आवासीय पता चयनित RPO के क्षेत्राधिकार में ही हो | इसके अलावा, पुलिस सत्यापन (यदि आवश्यक हो) आवेदन पत्र में उल्लिखित पते पर किया जाएगा |
इस Mobile Application के कारण पासपोर्ट सेवाओं के लिए अब आवेदक को Computer और Printer की आवश्यकता नहीं है | यह App सीधे नागरिकों से जुड़ जाएगी क्योंकि संपूर्ण पासपोर्ट ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया (Passport Online Application Process) को सरल बनाया गया है |
अगर आपको ये Article अच्छा लगा हो तो आप इसे अपने friends और family के साथ भी जरूर Share करे | अगर आपको कोई Problem आ रही हो तो आप हमसे निचे दिए गए comment box में पूछ सकते है | EnterHindi Team आपकी जरूर Help करेगी |
इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे Facebook, Twitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |