Khatabook क्या है? Khatabook का इस्तेमाल कैसे करें? जानें पूरी जानकारी हिंदी में |

0
2073
Khatabook क्या है

Khatabook Mobile App:-

Khatabook क्या है- अगर आप एक दुकानदार है तो आप भलीभांति जानते होंगे कि बहीखाता या khatabook क्या है | पर शायद आम लोगों के लिए ये नई चीज है | मैं अपने पाठको को बताना चाहूंगा कि दुकानदार अपने ग्राहकों के लेन-देन का हिसाब-किताब जिस कॉपी या पुस्तक में रखता है उसे ही बहीखाता या khatabook कहते हैं |

क्या आपको पता है की Khatabook क्या है?- जिन लोगों के बड़े Business होते हैं वो अपने बिजनेस के हिसाब किताब के लिए Accountant को हायर करते हैं लेकिन जिन लोगों के बिजनेस छोटे हैं वो अकाउंटेंट को हायर नहीं रख पाते हैं | वो अपना हिसाब-किताब रखने के लिए बहीखाते का इस्तेमाल करते हैं | बहीखाता एक अच्छा विकल्प है हिसाब रखने का लेकिन इसके साथ दिक्कत ये है की अगर ये कहीं खो जाए या जल जाए, खराब हो जाए तो सारा हिसाब-किताब चला जाता है | ऐसी स्थिति में हमें बड़ा नुकसान होने की आशंका रहती है |

Khatabook Mobile App:-

ऐसी किसी भी स्थिति से बचने के लिए और दुकानदार का लेनदेन सुरक्षित रखने के लिए एक digital app आ गया जिसका नाम है Khata Book Udhar Bahi Khata, Credit Ledger Account ये app दुकानदारों और व्यापारीयो के लिए बहुत उपयोगी होगी इस app के जरिये आप अपने customer के उधार आसानी से manage कर सकते है और इस app में लिख सकते हैं |

Khatabook क्या है?

Khatabook एक तरह का Mobile App है जो छोटे –बड़े सभी व्यापारियों के लिए उपयोगी है | यह मोबाइल एप Android और Ios दोनों तरह के smartphone उपयोगकर्ताओं के लिए उपलब्ध है | इसकी सहायता से व्यापार से सम्बंधित लेन – देन का हिसाब अपने मोबाइल पर सुरक्षित रखा जा सकता है | इसमें घुमने, खराब हो जाने या अन्य कोई खराबी हो जाने जैसी समस्या नहीं होती है | इसमें आप Digital form से अपना हिसाब-किताब तो रख ही सकते हैं साथ ही ये आपको कई अन्य एडवांस फीचर देता है जो आपके बहुत काम के हैं |

जैसे – उधारकर्ता से पैसे प्राप्त करने के लिए उसके WhatsApp नंबर पर reminder और मेसेज भेजने का notification विकल्प उपलब्ध होना, App में आपका बही खाता लॉक करने का विकल्पआदि | इसके अतिरिक्त आप इस एप में एक से ज्यादा दुकानों के बहीखाता को maintain कर सकते हैं | आप अपने दूकान के हिसाब –किताब को कभी भी कहीं भी देख सकते है | इस App के प्रयोग से उधारकर्ता से पैसे वापस लेना आप भूल नहीं सकते हैं | यदि आपका मोबाइल गायब हो जाए या खराब हो जाए तब भी चिंता की कोई बात नहीं है आप अपना बही खाता दुसरे मोबाइल पर एप डाउनलोड करने पर पुनः प्राप्त कर सकते हैं | इसके लिए App में रजिस्टर करते समय आपको अपना पहला रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर हीं लिखना होगा |

Khatabook Mobile App के लाभ:-

  • यह 100% नि: शुल्क और सुरक्षित है |
  • हर लेनदेन पर ग्राहकों को मैसेज के द्वारा सूचित कर दिया जाएगा, जो की बिल्कुल नि: शुल्क होगा |
  • आपका डाटा ऑनलाइन सुरक्षित रहेगा, जिसका बैकअप आप आसानी से ले सकते है |
  • इसे अपने दोस्तों और परिवार के लेनदेन का ब्यौरा रखने के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है |
  • ग्राहकों को WhatsApp पर Payment Reminder भेज सकते है |
  • एक App के अंदर अपनी कई दुकानों व व्यवसायों के लेनदेन का ब्यौरा रख सकते है |
  • अपने ग्राहक के लेनदेन की रिपोर्ट pdf में डाउनलोड कर सकते है |
  • एक खाता बुक account को एक से अधिक मोबाइल में use कर सकते है |
  • ग्राहकों के लिए Payment Reminder तिथि सेट कर सकते है |
  • आप आपके Business के लेनदेन का ब्योरा कहीं भी देख सकते हैं |
  • KhataBook App को 11 भाषाओं में लॉंच किया है यानि आप भारत में कहीं भी इसे इस्तेमाल कर सकते हैं |
  • KhataBook App को आप App Lock के जरिये proect कर सकते हैं ताकि कोई और व्यक्ति इस एप के साथ या आपके बहीखाते से छेड़छाड़ न कर सके |
  • इस App का सबसे बड़ा फायदा ये है की यदि आपका फोन कहीं घुम जाता है, चोरी हो जाता है या खराब हो जाता है तो आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है | आप अपना पुराना बहीखाता वापस पा सकते हैं | इसके लिए सिर्फ आपको अपने मोबाइल में फिर से खाता बुक एप डाउनलोड करना है और अपने पुराने वाले नंबर से लॉगिन करना है आपका सारा पुराना डाटा वापस आ जाएगा |

Khata Book App इस्तेमाल कैसे करे:-

  • इस App को Android और IOs based smartphone में डाउनलोड किया जा सकता है | Android based smartphone में Google Play Store और IOs based smartphone में App Store से डाउनलोड किया जा सकता है |
  • Android based smartphone में Khata Book App डाउनलोड करने के लिए Google Play Store icon पर क्लिक करना होगा | अब Khata Book App डाउनलोड लिख कर सर्च पर क्लिक करना होगा |
Khatabook क्या है
  • Install करने के बाद open विकल्प पर क्लिक करना होगा | फिर अपना फ़ोन नंबर लिखना होगा |
  • इसके बाद OTP के माध्यम से मोबाइल नंबर का सत्यापन करना होगा | फिर भाषा का चयन करना होगा |
  • फिर अपने shop का नाम और बिजनेस का प्रकार लिखना होगा |
  • उसके बाद अपनी दुकान/business का नाम डालें | अगर आप इस App को personal use के लिए इस्तेमाल करने वाले है तो अपना नाम डालें |
  • उसके बाद ऐसा पेज खुल जायेगा |
Khatabook क्या है
  • यँहा Add Customer पर क्लिक करे | यँहा आपसे कुछ परमिशन मांगी जाएगी, उन्हें allow कर दे | उसके बाद आपके मोबाइल की Contact लिस्ट खुल जाएगी | लिस्ट में से उस कस्टमर को सेलेक्ट करे जिसका लेनदेन आप ऐड करना चाहते है |
  • कस्टमर सेलेक्ट करने के बाद ऐसा पेज खुल जायेगा |
Khatabook क्या है
  • यँहा अगर आपने पैसे या समान दिया है तो लाल कलर में दिख रहे You Gave बटन पर क्लिक करे | और अगर आपने किसी से पैसे या समान लिया है तो You Got बटन पर क्लिक करे | उसके बाद आगे आपको डिटेल डालनी पड़ेगी की कितने पैसे का लेनदेन हुआ है ? किस चीज के लिए हुआ व कब हुआ इत्यादि |
  • इस तरह से आप उन सभी लोगो को add कर ले जिनसे आपका लेनदेन हुआ है |
  • इस App में एक बार customer add करने के बाद आप जब चाहे तब अपने कस्टमर्स को मैसेज या whatsapp पर payment reminder भेज सकते है | लेनदेन की full रिपोर्ट pdf में डाउनलोड करके भी send कर सकते है | इसका अलावा आप जब इस App में नया लेनदेन जोड़ेंगे तो उसकी सूचना customer को automatically sms के द्वारा प्राप्त हो जाएगी |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here