कारगिल विजय दिवस 2020Quotes– भारतीय सेना के शौर्य का प्रतीक ‘कारगिल विजय दिवस’ 26 जुलाई को मनाया जाएगा | इस साल 21वीं वर्षगांठ है | साल 1999 के कारगिल युद्ध में भारतीय सैनिकों नेे अदम्य शौर्य और वीरता का परिचय देते हुए पाकिस्तान को धूल चटा दी थी | कारगिल विजय दिवस केे मौके पर देशवासी मातृभूमि की रक्षा करते हुए अपने प्राणों की आहुति देने वाले वीर जवानों को याद करते हैं और उन्हें श्रद्धांजलि देते हैं | कारगिल युद्ध को जम्मू-कश्मीर के कारगिल सेक्टर में लाइन ऑफ कंट्रोल के किनारे, 1999 के मई-जुलाई के दौरान लड़ा गया था | इस युद्व में भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 3 हजार सैनिकों को मार गिराया था | यह युद्ध 18 हजार फीट की ऊंचाई पर लड़ा गया था |
कारगिल युद्ध के दौरान भारतीय सेना को कई बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ा था | पाकिस्तानी सैनिक ऊंची पहाड़ियों पर थे जबकि हमारे सैनिकों को गहरी खाई में रहकर उनसे मुकाबला करना था | भारतीय जवानों को आड़ लेकर या रात में चढ़ाई कर ऊपर पहुंचना पड़ रहा था, जोकि बहुत जोखिमपूर्ण था | लेकिन भारतीय सैनिकों ने हर चुनौती को स्वीकार किया |
कारगिल युद्ध 60 दिनों तक चला और अंततः 26 जुलाई 1999 को पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी | भारत में युद्ध में विजय पताका फहराई और देश के स्वाभिमान के इस प्रतीक को ‘ऑपरेशन विजय’ नाम दिया गया |
कारगिल विजय दिवस 2020Quotes:-
कारगिल विजय दिवस के इस खास मौके पर शहीदों को याद करते हुए ये कोट्स अपनों से शेयर करें और शहीदों को श्रद्धांजलि दें |
कारगिल विजय दिवस 2020Wishesand Messages:-
कारगिल विजय दिवस के इस खास मौके पर शहीदों को याद करते हुए ये Wishes and Messages अपनों से शेयर करें और शहीदों को श्रद्धांजलि दें |