JIT Portal 2022: जेआईटी प्रणाली का उद्देश्य एमएसपी योजना के तहत बेची गई फसलों के लिए किसानों को समय पर और नियम-आधारित भुगतान की सुविधा प्रदान करना है। जेआईटी पोर्टल नियम-आधारित तरीके से श्रम शुल्क, कमीशन, वेयरहाउस, लोडिंग, अनलोडिंग, हैंडलिंग और अन्य शुल्कों को सोसायटी / खरीद केंद्रों और ट्रांसपोर्टरों को परिवहन शुल्क के ई-भुगतान की सुविधा भी देता है।
What is JIT- Just In Time : JIT – जस्ट इन टाइम क्या है ?:
JIT – जस्ट इन टाइम अर्थात सही समय पर। जिसका सीधा सा मतलब हैं कि किसानो द्वारा समर्थन मूल्य पर बेचीं गई फसलो का सही समय पर ऑनलाइन भुगतान करना। JIT Portal के माध्यम से केवल गेहु, धान, ज्वार, चना, मसूर एवं सरसों खरीदी संबंधी भुगतान ऑनलाइन किया जा रहा है। इस बार चना, मसूर एवं सरसों के भुगतान संबंधी कार्यवाही JIT Portal के माध्यम से ऑनलाइन की जा रही है।
किसानों को सही समय पर ऑनलाइन भुगतान करने हेतु JIT Portal बनाया गया हैं|
जे.आई.टी. पोर्टल (JIT Portal 2022) काम कैसे करता हैं? (How does JIT Portal work?):
JIT Portal खरीदी केंद्र के समस्त पेमेंट जैसे संस्था कमीशन / लेबर चार्ज / संस्था कमीशन और किसानों को ऑनलाइन पेमेंट / लोडिंग / अनलोडिंग / हैंडलिंग / गोडाउन कमीशन समय पर शीघ्र भुगतान का कार्य करता हैं।
जैसे ही किसान से संस्था को अनाज प्राप्ति के बाद, खरीदी केंद्र से अनाज गोडाउन में स्वीकृति पश्चात किसान को ऑनलाइन भुगतान हेतु JIT Portal के माध्यम से संस्था को EPO (Electronic Payment Order) भेजा जाता हैं।
जिस पर संस्था के प्रभारी द्वारा Digital Signature करने होते हैं। उसके पश्चात यह EPO ऑनलाइन भुगतान हेतु बैंक को भेज दिया जाता हैं। जहा बैंक के ऑनलाइन सोफ्टवेयर द्वारा सम्बंधित के खातों में राशी ट्रान्सफर कर दी जाती हैं. यह प्रक्रिया पूर्णतः ऑनलाइन हैं।
डिजिटल सिग्नेचर करने के लिए के डिजिटल सिग्नेचर टोकन (Digital signature token) बनवाने की आवश्यकता होती हैं। EPO पर डिजिटल सिग्नेचर करने के पहले Digital signature Certificate को JIT Payment Portal पर अपलोड करने कि आवश्यकता होती हैं।
समर्थन मूल्य पर बेचे गए गेहूँ के भुगतान की स्थिति कैसे चेक करें?
समर्थन मूल्य पर बेचे गए गेहूँ का किसान के भुगतान की स्तिथि जानने के लिए निम्न प्रोसेस फॉलो करना पड़ेगा |
E Uparjan Portal के माध्यम से समर्थन मूल्य पर बेचे गए गेहूँ का किसान के भुगतान की स्तिथि जानने के लिए JIT Portal http://jit.nic.in/Default.aspx या http://jitpayments.nic.in/ पर क्लिक करें।
पोर्टल पर किसान के भुगतान स्थिति जानने के लिए दो माध्यम उपलब्ध हैं :
- “बैंक अकाउंट नंबर के माध्यम से भुगतान की स्थिति देखे“
- “किसान कोड के माध्यम से भुगतान की स्थिति देखे“
प्रोसेस:
स्टेप 1: समर्थन मूल्य पर बेचे गए गेहूँ का किसान के भुगतान की स्तिथि जानने के सर्वप्रथम JIT Portal की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा|
स्टेप 2: होम पेज ओपन हो जाने के बाद आप को किसान के भुगतान की स्थिति जानने के लिए दो ऑप्शन दिखाई देंगे |
- “बैंक अकाउंट नंबर के माध्यम से भुगतान की स्थिति देखे“
- “किसान कोड के माध्यम से भुगतान की स्थिति देखे“
स्टेप 3. मेनू में से किसान भुगतान की स्थिति (Farmer Payment Status) पर क्लिक करे।
बैंक अकाउंट नंबर के माध्यम से भुगतान की स्थिति देखे
स्टेप 4: अब यदि आप ने बैंक अकाउंट के माध्यम से भुगतान की स्थिति देखना चाहते हैं तो ये प्रोसेस फॉलो करे |
- यदि अपने बैंक अकाउंट के माध्यम से भुगतान की स्तिथि पर क्लिक किया हैं तो आपके सामने नई विंडो खुलेगी।
- अब उपार्जन वर्ष चुने।
- खरीफ या रबी सीजन चुने।
- किसान का बैंक अकाउंट नंबर प्रविष्ट करे।
- साइड में दिखाया गया कोड डालें।
- और ” भुगतान की स्थिति जाने ” पर क्लिक करे।
अब आपको आप के द्वारा बेचीं फसल की राशी भुगतान की सारी जानकारी जैसे किसान कोड, किसान का नाम, किसान का अकाउंट नंबर, भुगतान तिथि और भुगतान की स्तिथि दिखाई देगी।
किसान कोड के माध्यम से भुगतान की स्थिति देखे
- यदि आप ने किसान कोड के माध्यम से भुगतान की स्तिथि पर क्लिक किया हैं तो आपके सामने नई विंडो खुलेगी।
अब उपार्जन वर्ष चुने।
खरीफ या रबी सीजन चुने।
किसान का किसान कोड प्रविष्ट करे।
साइड में दिखाया गया कोड डालें।
और ” भुगतान की स्थिति जाने ” पर क्लिक करे।
अब आपको किसान के द्वारा बेचीं फसल की राशी भुगतान की सारी जानकारी जैसे किसान कोड, किसान का नाम, किसान का अकाउंट नंबर, भुगतान तिथि और भुगतान की स्तिथि दिखाई देगी।