Online e-Ticket Cancellation Rule:-
आज के समय में घूमना किसे नहीं पसंद ? हर कोई चाहे वो बच्चे हो बड़े हों या बूढ़े हों हर किसी को घूमना पसंद होता है | पर अब वो समय नहीं रहा की जब मन किया तब चल पड़े घूमने | अगर आपको कहीं जाना है तो महीनों पहले से tickets book करने होते हैं खासतौर से तब जब यात्रा train से करनी हो |
ऐसे में कई बार लोगों को problem यह हो जाती है की वो पहले से निर्धारित समय पर नहीं जा पाते हैं और पहले से book की गई train की tickets cancel करनी पड़ती है, (Online e-Ticket Cancellation Rule) | जब भी हम एक टिकट रद्द करते हैं, तो भारतीय रेलवे (indian railway) एक निश्चित राशि की कटौती करता है यह राशि IRCTC द्वारा टिकट रद्द करने के शुल्क की एक flat दर पर आधारित होती है |
पिछली पोस्ट में हमने आपको IRCTC के OTP Based E-Ticket Cancellation Refund Rules 2019 के बारे में बताया था जानने के लिए यहाँ क्लिक करें पर अब यहाँ हम आपको ऑनलाइन रेल टिकट Cancellation Rule 2019 के बारे में बताएँगे |
ऑनलाइन टिकट रद्द करना बेहद ही आसान है बस आपको ऑनलाइन टिकट बुक करते समय किसी भी प्रकार की होने वाली असुविधा से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है जोजी हम आपको यहाँ बताएँगे बस आपको नीचे दिए हुए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करते जाएँ :-
ऑनलाइन टिकट बुक करना बेहद ही आसान है बस आपको ऑनलाइन टिकट बुक करते समय किसी भी प्रकार की होने वाली असुविधा से बचने के लिए कुछ बातों का ध्यान रखना आवश्यक है जोजी हम आपको यहाँ बताएँगे बस आपको नीचे दिए हुए स्टेप्स को ध्यानपूर्वक फॉलो करते जाएँ :-
भारतीय रेलवे (Indian Railway) द्वारा शुरू की गई बेहतरीन सेवाओं में से एक है ऑनलाइन रेलवे टिकट cancel करना | IRCTC वेबसाइट या IRCTC वेबसाइट से जुड़े किसी भी अन्य वेबसाइट के माध्यम से book की गई टिकट को रद्द करने पर IRCTC Cancellation charges, IRCTC service charges के एक भाग के रूप में लगाया जाता है |
IRCTC के टिकटों को हम केवल chart prepare होने से पहले ही रद्द कर सकते हैं, train chart को यात्रा के वास्तविक समय के 4 घंटे पहले तैयार किया जाता है |Chart prepare होने के बाद टिकट रद्द नहीं किया जा सकता |
ट्रेन का चार्ट तैयार होने से पहले ई-टिकट रद्द करने पर Cancellation charges (Online e-Ticket Cancellation Rule) :
यदि confirm e-ticket गाड़ी के निर्धारित प्रस्थान समय से अधिक से अधिक 48 घंटे पहले रद्द की जाती है तो cancellation charge AC First Class/Executive Class के लिए 240 /- रुपये प्रति व्यक्ति, AC 2 Tier/First Class के लिए 200 /- रुपये प्रति व्यक्ति, AC 3 Tier/AC Chair car/ AC 3 Economy के लिए 180 /- रुपये प्रति व्यक्ति, Sleeper Class के लिए 120 /- रुपये प्रति व्यक्ति, Second Class के लिए 60/- रुपये प्रति व्यक्ति होगा |
यदि confirm e-ticket गाड़ी के निर्धारित प्रस्थान समय से 48 घंटे के भीतर और 12 घंटे से पहले रद्द की जाती है तो cancellation charge न्यूनतम फ्लैट दर के अंतर्गत किराये का 25% होगा |
यदि confirm e-ticket गाड़ी के निर्धारित प्रस्थान समय से 12 घंटे के भीतर रद्द की जाती है तो cancellation charge न्यूनतम फ्लैट दर के अंतर्गत किराये का 50% होगा |
ट्रेन का चार्ट तैयार होने के बाद ई-टिकट रद्द करने पर Cancellation charges :
सामान्य उपयोगकर्ता के लिए चार्ट तैयार होने के बाद ई-टिकट रद्द नहीं की जा सकती |उपयोगकर्ता इस तरह के मामलों के लिए ऑनलाइन TDR Filing का उपयोग कर सकते हैं और IRCTC द्वारा प्रदान की गई Tracking Service के माध्यम से पैसों की वापसी की स्थिति पर नज़र रख सकते हैं |
confirm e-Ticket की स्थिति में यदि टिकट रद्द नहीं की गई या गाड़ी के निर्धारित प्रस्थान से 4 घंटे पहले तक ऑनलाइन TDR दाखिल नहीं किया गया हो तो किराए का कोई रिफंड देय नहीं होगा |
RAC e-Ticket की स्थिति में यदि टिकट रद्द नहीं की गई या गाड़ी के निर्धारित प्रस्थान से 30 मिनट पहले तक ऑनलाइन TDR दाखिल नहीं किया गया हो तो किराए का कोई रिफंड देय नहीं होगा |
ई-टिकट के रूप में तत्काल टिकट रद्द करने पर Cancellation charges :
तत्काल टिकट की स्थिति में यदि टिकट रद्द की जाती है तो कोई रिफंड देय नहीं होगा | contingent cancellation और waiting listed तत्काल टिकट रद्द करने पर मौजूदा रेलवे नियमों के अनुसार शुल्क में कटौती की जाएगी | तत्काल ई-टिकट को आंशिक रद्द करने की अनुमति है |
ट्रेनों के रद्द होने की स्थिति में ई-टिकट रद्द करने पर Cancellation charges :
बाढ़, दुर्घटनाओं आदि उल्लंघनों के कारण यदि ट्रैन PRS में “रद्द” के रूप में चिह्नित है, तो गाड़ी के निर्धारित प्रस्थान के तीन दिनों के भीतर रद्द कर दिया जाता है तो आपको पूर्ण रिफंड देय होगा |
Raju ku.sah
[…] IRCTC e-Ticket के नए टिकट कैंì… […]