Irctc Account Kaise Banayen : भारतीय रेल की टिकट बुकिंग व्यवस्था में “IRCTC” महत्वपूर्ण रोल अदा करती है|भारतीय रेल अनलाइन टिकट बुकिंग के लिए “आईआरसीटीसी “एक मात्र आधिकारिक वेबसाईट है जिससे हम घर बैठे अनलाइन रेल टिकट कर पाते हैं| की सारे और भी प्लेट फॉर्म हैं जो रेल टिकट बुकिंग की सुविधा प्रदान करते हैं लेकिन उनमें भी indirect तरीके से आईआरसीटीसी अकाउंट का उपयोग किया जाता है|
आइआरसीटीसी (IRCTC) क्या है ?
एक बात आईआरसीटीसी के बारे में जानना जरूरी है की यह केवल एक रेल टिकट बुकिंग की वेबसाईट नहीं है आइआरसीटीसी (IRCTC) भारत सरकार का एक उपक्रम है इसका पूरा नाम इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिस्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड है | यह एक ऐसा ऑनलाइन plateform है जहाँ पर यात्रा से संबंधित कई सेवाएँ एक साथ एक ही पोर्टल में प्रदान की जाती हैं |जैसे – प्लेन,ट्रेन,बस टिकट बुकिंग,होटल बुकिंग भोजन मंगाने की सुविधा आदि|
यह इस सीरीज(IRCTC) की पहली पोस्ट है यहाँ पर हम आपको IRCTC में एकाउंट बनाने की जानकारी देंगे फिर ऑनलाइन टिकट बुकिंग,पेमेंट कैसे करें, तत्काल टिकट कैसे बुक करें,IRCTC एप का उपयोग कैसे करें के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे| तो चलिए निम्नलिखित चरणों के माध्यम से देखते हैं की Irctc Account कैसे बनाते हैं
क्या ज़रूरी है ?
में एकाउंट बनाने से पहले हम आपको बता दें की आपके पास एक मोबाइल नंबर एवं बैध ईमेल आइडी होना चाहिए तभी आप में एकाउंट बना सकते हैं|यदि ये दोनों चीज आपके पास है तो आइए IRCTC में एकाउंट बनाने जी जानकारी लेते हैं |
Step 1:- IRCTC पोर्टल पर जाएं:
- स्मार्टफोन यया कंप्युटर ब्रॉउसेर ओपन करें और ऑफिसियल वेबसाईट https://www.irctc.co.in/ पर जाएं |
- होम पेज के टॉप मेनू में Register लिंक पर क्लिक करे|
Step 2:- Registration Form भरें:
- “Registration Form” में मांगी गई सभी जानकारी अंकित करें|
- सुरक्षा की दृष्टि से एक मजबूत पासवर्ड का चयन करें|
- सभी जानकारी को वेरीफाई करते हुये सबमिट बटन पर क्लिक करें|
Step 3. वेरीफिकेशन:
- Submit करने पर एक कान्फर्मैशन मैसज प्राप्त होता है ईमेल एवं मोबाईल नंबर कन्फर्म करने के लिए यदि सब सही है तो Ok करें अन्यथा Cancel करें|
- कन्फर्म करने पर OTP दिए हुये मोबाईल एवं ईमेल पर भेज दिया जाता है|
- प्राप्त दोनों OTP को दर्ज करते हुये वेरफाइ करें|
Step 4. ID CREATED:
- OTP वेरीफिकेशन के बाद आपकी आईडी बना दी जाती है जिसकी जानकारी ईमेल के माध्यम से भी मिल जाती है
- इसके पश्चात आपको “आईआरसीटीसी “के सर्विस उसे करने के लिए आपकी प्रोफाइल को पूरी करने के लिए कहा जाता है
Step 5। Profile पूरी करें:
- “IRCTC”अकाउंट कोउसे करने के लिए आपको अपनी प्रोफाइल पूरी करनी होती है
- प्रोफाइल में रिकार्ड के अनुसार ही आपको जानकारी अंकित करनी होगी| किसी भी परकारी की गलत जानकारी देने पर आपकी आईडी लॉक कर दी जाती है
- इसलिए सही जानकारी दें और प्रोफाइल को कम्प्लीट करें|
Step 6. पैन एवं आधार की जानकारी
- आईआरसीटीसी खाते की पुष्टि के लिए आधार एवं पान कार्ड की भी मांग की जाती है
- टिकट को लेकर railway की पॉलिसी बहुत सख्त है इसलिए नियम और शर्तें, प्राइवेसी पॉलिसी आदि को पढ़ें और स्वीकार करें।
रजिस्ट्रेशन पूरा होने के बाद IRCTC यूज़र आइडी एवं पासवर्ड के लिए ईमेल चेक करें एवं एक्टिवेशन लिंक पर क्लिक करें साथ ही मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन के लिए अपना रिजिस्टर्ड मोबाइल चेक करें एवं वेरिफिकेशन कोड यहाँ एंटर करें |
वेरिफिकेशन पूरा होते ही आपका IRCTC में एकाउंट बन जाता है अब आप मेन पेज में यूज़र आइडी एवं पासवर्ड एंटर कर लॉगिन कर सकते हैं एवं IRCTC द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का लाभ ले सकते हैं |
इस जानकारी को लिखनें मे बेहद सावधानी बरती गयी है फिर भी किसी भी प्रकार त्रुटि की संभावना से इनकार नही किया जा सकता इसके लिए आपके सुझाओ सादर आमंत्रित हैं |हमारी पोस्ट आपको कैसे लगी बताने के लिए कॉमेंट जरूर करें |
[…] आइआरसीटीसी (IRCTC) में एकाउंट कैसे बनाएँ ? […]
Muskan
Damarampd
Id card opne nahi ho raha hai
Mohammad ji User ID and password sahi enter karen jarur open hoga
I forget password
Binod Ji Forget Password me jakal apna password recover karen
Bhatinda to haridwar
Sir mai Indian relway mai passwad kya dalu kirpya apna ek lika de baa me mai set kar luga a account me ppasswad promllblam hai mai new account banarahahu thank yuo
Pathak ji latter,word,and special character combination men dalen jaise ki Pathak@123 like that
Password nahi le raha hai
forget password link men jakar apna password recover karen
Sir mein apna user name and password bhul gaya hu kripya help me
mahendra ji login page men hi forget password ka vikalp hota hai wahan se aap apna recover kar sakte hain
maine irctc par email id banaya o khul nahi raha hai
Sir mai first time apna I’d bna rha hu kaise kru please btaiye
https://www.irctc.co.in/eticketing/userSignUp.jsf is link par jayen aur required details fill karke apna account create karen
New account open karna hai
मै ट्रेन
ME SURAJ DAS ONLAN TIKAT BANA CHAHTA HU