Virat Kohli ने टी 20 क्रिकेट में पूरे किए 8000 रन
IPL 2019 के इस सीजन के 17वें मैच के दौरान बैंगलोर (RCB) और टीम इंडिया ke कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) ने अपने टी 20 करियर में एक खास मुकाम हासिल कर लिया। विराट कोहली को अपने इस अहम पड़ाव को छूने के लिए सिर्फ 17 रन की जरूरत थी और उन्होंने आसानी से इतने रन बनाकर इस उपलब्धि को अपने नाम कर लिया।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की शुरुआत शानदार रही और पार्थिव पटेल ने कप्तान विराट कोहली के साथ मिलकर 64 रनों की ओपनिंग पार्टनरशिप की. पार्थिव पटेल ने 25 रन बनाए. पार्थिव को आठवें ओवर में नीतीश राणा ने एलबीडब्ल्यू आउट कर बेंगलुरु को पहला झटका दिया था.
विराट कोहली ने टी 20 क्रिकेट में पूरे किए 8000 रन
विराट कोहली ने IPL के 17वें मैच में अपने टी 20 करियर में 8000 रन पूरे कर लिए। विराट ने अपने T20 करियर के 257वें मैच में ये कामयाबी हासिल की है। विराट कोहली ने T20 क्रिकेट में 8000 रन बनाने वाले भारत की तरफ से दूसरे बल्लेबाज हैं जबकि विश्व के सातवें खिलाड़ी बन गए हैं। विराट से पहले क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप में भारत की तरफ से 8000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज सुरेश रैना हैं। रैना के नाम पर T20 क्रिकेट में 8110 रन हैं।
विराट कोहली अब IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। विराट ने IPL में अब तक 168 मैचों में 5110 रन बनाए हैं और उन्होंने रैना को पीछे छोड़ दिया है। रैना के नाम पर IPLमें अब तक 180 मैचों में 5086 रन हैं।