IFFCO-Tokio: साथियों नमस्कार आज से हम एक नए चैप्टर की शुरुआत कर रहे हैं जिसका नाम है “इन्सुरेंस”” या बीमा हम अपने लेख के माध्यम से सभी बीमा कंपनियों द्वारा प्रदान की जाने वाली सेवाओं एवं उन सेवाओं का लाभ आपको कैसे लेना है किस प्रकार की समस्याएं आपको आती है उनका निराकरण क्या है सबके बारे में जानकरी देने का प्रयास करेंगे।

यह तो यकीन से कह सकते हैं की आप सभी ने बीमा के बारे में सुना ही होगा सुना क्या यह तो बहुत छोटी चीज़ हो गयी कहा जाये तो सभी लेखों के बॉस कोई न कोई बीमा होगा ही बीमा को संक्षेप में कहें तो हमारे जीवन में होने वाली अप्रत्याशित घटनाओं से होने वाले आर्थिक या शारीरिक नुकसान को कुछ निश्चित धनराशि देकर आर्थिक सुरक्षा प्रदान करना।

भारत में कई बीमा कंपनियां हैं जिसमे से सबसे चर्चित इफको-टोकियो से हम लेख प्रारम्भ करेंगे हम आपको IFFCO-Tokio द्वारा दी जाने वाली सभी सेवाओं के साथ कैसे सेवाओं का उपयोग करेंगे जैसे बीमा करना , बीमा का नवीनीकरण करना क्लेम करना पॉलिसी डाउनलोड करना टोल फ्री नम्बर जैसे अनेक सेवाओं के बारे में चर्चा करेंगे लेकिन इस लेख के माध्यम से कंपनी के बारे में जानेंगे और आगे आने वाले लेखों के माध्यम से सभी चीज़ों के बारें में बरी बारी से विस्तार में चर्चा करेंगे|

IFFCO-Tokio द्वारा भिन्न प्रकार की बीमा सेवाय प्रदान की जाती है। जिनकी सूचि निम्ननुसार है यह सूचि IFFCO-Tokio की अधिकारी वेबसाइट से ली गयी है चाहे तो आप वेबसाइट में भी चेक कर सकते हैं उपरकोट लिंक में क्लिक कर इन्शुरन्स के बारे में जान सकते हैं:-

PRODUCTS & RESOURCES

संस्था के बारे में अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक करें :-

IFFCO-Tokio

कुछ सबसे चर्चित सेवाओं के बारे में संक्षेप में चर्चा करेंगे जो सेवा सर्वाधिक गूगल सर्च की जाती है और आम आदमी के काम आता है :-

बीमा खरीदना | Buy Insurance From IFFCO-Tokio

IFFCO-Tokio पोर्टल से ऊपर लिस्टेड सभी बीमाओं को खरीदा जा सकता है। आपको बता दें की सबसे ज्यादा बाहन बीमा पोर्टल के माध्यम से खरीद जाता है लेकिन आप संस्था द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं किसी भी प्रकार के बीमा लेने से पहले आपको संस्था के नियम शर्ते जान लेना चाहिए उसके बाद ही बीमा लेना चाहिए किसी भी प्रकार प्रश्न होने पर आप संस्था के टोल फ्री नंबर पर कांटेक्ट कर सकते हैं या हो सके तो उनके ऑफिस में जाकर जानकारी हासिल करें।

बीमा नवीनीकरण। Renew Your IFFCO-Tokio Policy

बीमा नवीनीकरण बीमा समाप्त होने से पहले कर लेना चाहिए संस्था द्वारा यह सेवा पोर्टल के माध्यम से प्रदान की जाती है साथ ही ग्राहक या बीमाधारक को संस्था मैसेज ईमेल के माध्यम से नवीनीकरण हेतु हमेशा सूचित करती है ताकि पालिसी के अवधि पूरी होने से पहले आप बीमा का नवीनीकरण कर सके |

क्लेम करना। claim Your IFFCO-Tokio Policy

किसी प्रकार की दुर्घटना होने पर पालिसी धारक को पोर्टल के माध्यम से क्लेम सुविधा भी प्रदान की जाती है। जिसमें आपको क्लेम करने के लिए टोल फ्री नम्बर में संपर्क करना होता है और साडी जानकारी संस्था अधिकारी द्वारा दी जाती है की कैसे आप अपना क्लेम पा सकते हैं खैर हम भी अपने आने वाले लेखों के माध्यम से कवर करने का पूरा प्रयास करेंगे। IFFCO Tokio Claim Form & Praposal Form 1 क्लिक में डाउनलोड कैसे करें

पालिसी डाउनलोड करना। Download Your IFFCO-Tokio Policy

सभी प्रकार की पालिसी आप संस्था की वेबसाइट के माध्यमसे डाउनलोड कर सकते हैं। मन लीजिये आपको प्राप्त बीमा की प्रति हो जाने पर भी आप पोर्टल से अपना बीमा प्राप्त कर सकते हैं जीके लिए हम लेख के माध्यमसे पूरी प्रक्रिया भी बताने जा रहें हैं 3 आसान स्टेप्स में जाने Iffco Tokio Policy Download (डाउनलोड) कैसे करें |

IFFCO-Tokio Toll Free Numbers & Support

  • CONNECT ON : 7993407777
  • CALL US : 1800-103-5499
  • CROP INSURANCE QUERIES : 1800-103-5490
  • SUPPORT : support@iffcotokio.co.in

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here