आधार कार्ड: आधार कार्ड में डिजिटल सिग्नेचर कैसे वेरीफाई करे:-

0
1260
आधार कार्ड में डिजिटल सिग्नेचर कैसे वेरीफाई करे
e-Aadhaar में Digital signature कैसे validate करें

आधार कार्ड में डिजिटल सिग्नेचर कैसे वेरीफाई करे

आधार कार्ड क्या है :-

आधार संख्‍या प्राधिकरण द्वारा निर्धारित सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करने के उपरांत यूआईडीएआई द्वारा भारत के सभी निवासियों को जारी की जाने वाली 12 अंकों की एक रैंडम संख्‍या है। किसी भी आयु का कोई भी व्यक्ति जो भारत का निवासी है, बिना किसी लिंग भेद के आधार संख्या प्राप्ति‍ हेतु स्वेच्छा से नामांकन करवा सकता है। नामांकन के इच्‍छुक व्यक्ति को नामांकन प्रक्रिया के दौरान, जो पूरी तरह से लागत रहित है, न्‍यूनतम जनसांख्यिकीय और बायोमेट्रिक सूचना उपलब्‍ध करवानी होती है। किसी भी व्यक्ति को आधार हेतु नामांकन केवल एक बार करना होता है

आधार कार्ड भारत सरकार द्वारा भारत के नागरिकों को जारी किया जाने वाला पहचान पत्र है। इसमें 12 अंकों की एक विशिष्ट संख्या छपी होती है जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण जारी करता है | यह संख्या, भारत में कहीं भी, व्यक्ति की पहचान और पते का प्रमाण होगा| भारतीय डाक द्वारा प्राप्त और यू.आई.डी.ए.आई. की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया ई-आधार दोनों ही समान रूप से मान्य हैं। कोई भी व्यक्ति आधार के लिए नामांकन करवा सकता है बशर्ते वह भारत का निवासी हो और यू.आई.डी.ए.आई. द्वारा निर्धारित सत्यापन प्रक्रिया को पूरा करता हो, चाहे उसकी उम्र और लिंग (जेण्डर) कुछ भी हो। प्रत्येक व्यक्ति केवल एक बार नामांकन करवा सकता है। नामांकन निःशुल्क है। आधार कार्ड एक पहचान पत्र मात्र है तथा यह नागरिकता का प्रमाणपत्र नहीं है।

आधार दुनिया की सबसे बड़ी बॉयोमीट्रिक आईडी प्रणाली है। विश्व बैंक के मुख्य अर्थशास्त्री पॉल रोमर ने आधार को “दुनिया में सबसे परिष्कृत आईडी कार्यक्रम” के रूप में वर्णित किया। निवास का सबूत माना जाता है और नागरिकता का सबूत नहीं है, आधार स्वयं भारत में निवास के लिए कोई अधिकार नहीं देता है।

डिजटल सिग्नेचर क्या है:-

डिजिटल हस्ताक्षर एक गणितीय तकनीक है जिसका प्रयोग किसी message, या इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट की authenticity तथा integrity को सुनश्चित करने के लिए किया जाता है।डिजिटल हस्ताक्षर(signature) हाथ के द्वारा किये गए हस्ताक्षर की तरह ही समान है परन्तु हाथ के द्वारा किये गए हस्ताक्षर में उतनी विश्वसनीयता तथा security नही होती जबकि डिजिटल हस्ताक्षर में security होती है।digital signature यह सुनश्चित करता है कि message या कोई अन्य इलेक्ट्रॉनिक डॉक्यूमेंट original है और यह message किस व्यक्ति ने भेजा है तथा यह message बदला हुआ(altered) नही है।डिजिटल हस्ताक्षर public key cryptography की विधि पर आधारित है। इसमें दो keys का प्रयोग किया जाता है। message को encrypt करने वाली key को public के लिए रखा जाता है और message को decrypt करने वाली key को secret रखा जाता है।

आधार कार्ड में डिजिटल सिग्नेचर कैसे वेरीफाई करे?

जब हम और आप आधार कार्ड को आधार की वेबसाइट से डाउनलोड करते है तो डाउनलोड हुआ आधार कार्ड पासवर्ड प्रोटेक्टेड रहता है जिसे हम पासवर्ड का उपयोग करके पीडीऍफ़ फॉर्मेट में ओपन करते हैं तो डाउनलोड हुआ आधार कार्ड डिजिटली साइंड रहता है यह डिजिटल सिग्नेचर UIDAI के द्वारा किया जाता है| परन्तु यह डिजिटल सिग्नेचर पीडीऍफ़ फॉर्मेट में वेरीफाई नहीं रहता है जिसको वेरीफाई करना बहुत ही आवश्यक होता है | अतः आज हम आपको को इस पोस्ट के माध्यम से आधार कार्ड में डिजिटल सिग्नेचर कैसे वेरीफाई करते हैं इसके बारे में जानकारी देने जा रहे हैं :

आधार कार्ड में डिजिटल सिग्नेचर वेरीफाई करने के लिए निम्न प्रोसेस को फॉलो करना होगा :

STEP 1: सर्वप्रथम आप को UIDAI की ऑफिसियल वेबसाइट से आधार कार्ड डाउनलोड करना होगा |

STEP 2: उसके बाद डाउनलोड हुए आधार कार्ड को पीडीऍफ़ फॉर्मेट में ओपन करना होगा |

STEP 3: फिर पीडीऍफ़ फॉर्मेट में ओपन हुए आधार कार्ड के डिजिटल सिग्नेचर पैनल पर जाना होगा | जिस पर Validity Unknown लिखा होगा|

STEP 4: Validity Unknown आइकॉन राइट क्लिक करके validate signature पर क्लिक कीजिये|

STEP 5: validate signature पर क्लिक करते ही एक विंडो ओपन होगी, जिसमे में Signature Properties पर क्लिक करना है |

STEP 6: इसके बाद ‘Show Certificate’ पर क्लिक कीजिए।

STEP 7: आपको यहां यह चेक करना है कि सर्टिफिकेशन पाथ में कहीं भी “NIC sub-CA for NIC 2011, National Informatics centre” है या नहीं। इस पर मार्क करने के साथ “Trust” टैब पर क्लिक कीजिए और इसके बाद “Add to Trusted Identities” के विकल्प को चुनिए।

STEP 8: इसके बाद सिक्योरिटी क्वेश्चन विंडो पर “OK” पर क्लिक कीजिए। 

STEP 9: अब “Use The Certificates as a Trusted Root “फील्ड पर टिक कीजिए एवं ‘OK’ पर दो बार क्लिक कीजिए।

STEP 10: इसके बाद वैलिडेशन को पूरा करने के लिए  “Validate Signature” पर क्लिक कीजिए। 

STEP 11: अब आप के आधार कार्ड में Digital Signature Validate हो जायेगा|

आधार कार्ड में डिजिटल सिग्नेचर कैसे वेरीफाई करे

इसी तरह से जानकारी रोज पाने के लिए EnterHindi को follow करे FacebookTwitter पर और Subscribe करे YouTube Channel को |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here