WhatsApp लैंडलाइन नंबर से चलाएं
अगर कहीं बात आती है कोई चीज़ ऑनलाइन भेजने की फिर वो चाहे फोटो हो, वीडियो हो या फिर कोई फाइल हे क्यू न हो, हम सबके दिमाग में सबसे पहले WhatsApp का नाम आता है, और हम बोलते हैं की यार व्हाट्सप्प पर सेंड कर देना। भारत में इसकी लोकप्रियता को लेकर कोई संदेह नहीं है। हर दूसरे शख्स के फोन में व्हाट्सऐप होता ही है और ज़्यादातर लोग इसी का इस्तेमाल अपने जान-पहचान के लोगों से संपर्क या बातचीत करने के लिए करते हैं। आज की तारीख में व्हाट्सऐप सिर्फ मैसेजिंग ऐप ही नहीं रहा है। यह यूज़र को वॉयस और वीडियो कॉल करने की सुविधा देता है, जिसका हम सभी फायदा उठाते हैं।
आज हम बात करने जा रहे हैं व्हाट्सप्प बिज़नेस के बारे में, जिसमे आप अपने landline नंबर से भी व्हाट्सप्प को चला सकते हैं. दोस्तों अगर आप कोई बिज़नेस करते हैं, या करने का सोच रहे हैं, और आप व्हाट्सअप पर भी अपना बिज़नेस चलना चाहते हैं तो आप व्हाट्सप्प बिज़नेस का उपयोज कर सकते हैं.
अगर आप एक बिजनेसमैन हैं, और आप चाहते हैं की आपका पर्सनल नंबर आपके बिज़नेस वाले नंबर पर नहीं जोड़ना चाहते हैं, तो आपके लिए व्हाट्सप्प में बिज़नेस व्हाट्सप्प को लांच किआ था, जिससे अब आप अपने Landline नंबर से भी व्हाट्सप्प चला सकते हैं.
Landline से Whatsapp messenger कैसे चालये
1:- सबसे पहले आपको गूगल प्ले स्टोर में जाकर Whatsapp business application को डाउनलोड करना है, व्हाट्सप्प बिज़नेस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए Click here
2:- एप्लीकेशन को इनस्टॉल करने के बाद WhatsApp ऐप आपको आपका कंट्री कोड चुनने को कहेगा, जोकि आपको आपका कंट्री कोड सेलेक्ट करना होगा। इसके बाद 10 अंकों वाला Mobile number डालने को कहा जाएगा। जहाँ पर आप अपना लैंडलाइन नंबर भी डाल सकते हैं, और आगे बढ़ सकते हैं।
Google File Go App क्या है? इससे File sharing कैसे करे?
3:- आपका व्हाट्सप्प एप्लीकेशन में Verification SMS या calling के ज़रिए होगा। क्योंकि आपने लैंडलाइन नंबर का इस्तेमाल किया है। तो इसलिए आपको एसएमएस तो नहीं आएगा, लेकिन ऐप पहले एसएमएस ही भेजता है। फिर करीब 1 मिनट बाद दोबारा एसएमएस भेजने या कॉल करने वाला बटन एक्टिव हो जाता है, जहाँ से आप “Call me” वाले ऑप्शन में क्लिक करके, अपना लैंडलाइन नंबर वेरीफाई कर सकते हैं.
4:- अब जैसे हे आप “Call me” का ऑप्शन सेलेक्ट करेंगे, वैसे ही आपके लैंडलाइन नंबर पर एक कॉल आएगा, जोकि व्हाट्सप्प वालों की तरफ से होगा, आपको कॉल उठाना है, और उसमे जो आपको 6 अंकों का वेरिफिकेशन कोड बताएगा जायेगा, वो आपको एप्लीकेशन में एंटर करना है, जिसके बाद आपका व्हाट्सप्प चालू होजयेगा.