आपका स्मार्टफोन असली है या नहीं पता करे SMS की मदद से

0
926
Smartphone

Smartphone असली है या नकली 1 SMS से पता करें

आजकल हम सभी स्मार्टफोन का उपयोग कर रहे हैं, और आप भी सायद अभी अपने मोबाइल में ही EnterHindi का ये लेख पढ़ रहे होंगे. दोस्तों आज के जमाने में हमारा स्मार्टफोन हमारे लिए एक बहोत जरुरी चीज़ बन चूका है, जिसके बिना हम अपनी जिंदगी को अधूरी महसूस कर सकते हैं.

जबसे रिलायंस जिओ ने अपने काम रेट के इंटरनेट पैक की शुरुआत की है, तब से इंडिया में स्मार्टफोन चलने वालों की मात्रा बहोत ज्यादा बढ़ गई है, अब हर दुसरे आदमी के पास एक स्मार्टफोन जरूर है. और Smartphone आजकल काफी सस्ते मिल रहे हैं। कई बार तो ऑनलाइन फोन खरीदने पर अच्छा-खासा कैशबैक मिल जाता है।

दोस्तों एसे में अगर हम आपसे कहे की आपका Smartphone नकली है, तो आपको सुनने में थोड़ा अजीब लगेगा, की भला मेरा स्मार्टफोन जो मैंने ऑनलाइन या ऑफलाइन ख़रीदा है वो नकली कैसे हो सकता है, लेकिन दोस्तों एसा बिलकुल हो सकता है, क्युकी आजकल बहोत सारी ऑनलाइन स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी बहोत से डिस्काउंट ऑफर्स के साथ अपने स्मार्टफोन को बेचती है.

हमसे से बहोत से एसे भी लोग होते हैं जिन्हे ऑनलाइन स्मार्टफोन लेना नहीं पसंद या हम ऑनलाइन स्मार्टफोन लेने से डरते हैं, की बिना देखे हम कैसे विश्वास करलें, और हमे ये भी लगता है की ऑनलाइन नकली स्मार्टफोन बिकते हैं. तो दोस्तों आज हम आप सभी की कुछ इसी तरह की परेशानी का समाधान लेकर आये हैं, जिसके बाद आप भी अगर ऑनलाइन स्मार्टफोन लेना पसंद नहीं करते हैं, तो सायद अब आप पसंद करने लगेंगे.

SMS से एसे पता करे की आपका स्मार्टफोन असली है या नहीं

अपने स्मार्टफोन के असली और नकली होने की जानकारी के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरुरत नहीं है, क्युकी यह सुविधा किसी और ने नहीं, बल्कि डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकम्यूनिकेशन (DOT) ने खुद दी है आप सभी के लिए। इस सेवा के तहत आप अब सिर्फ एक SMS भेज कर अपने फोन के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। SMS के अलावा आप C-DOT के ऐप से भी पता कर सकते हैं कि आपका फोन नकली है या असली।

SMS से पता करे

अगर आप SMS के जरिये पता करना चाहते है की आपका स्मार्टफोन असली है या नकली तो इसके लिए आपको अपने स्मार्टफोन से मैसेज पर जाकर मैसेज में KYM लिखना है, और फिर KYM लिखने के बाद आपको आपके मोबाइल का 15 अंको वाला IMEI नंबर टाइप करना है, यदि आपको आपका IMEI नंबर नहीं पता है, तो आप अपने स्मार्टफोन में *#06# डायल करके IMEI नंबर की जानकरी ले सकते हैं, जब आपको IMEI नंबर मिल जाये तो उससे KYM के साथ लिख कर 14422 पर सेंड कर दें. जैसे हे आप मैसेज सेंड करंगे तो थोड़ी देर के बाद आपको एक SMS मिलेगा जिसमे आपके फ़ोन की जानकारी होगी की वो असली है या नहीं.

मोबाइल ऐप से ले जानकारी

SMS के अलावा आप अपने Android फोन में प्ले स्टोर से KYM – Know Your Mobile ऐप को डाउनलोड करके भी अपने फोन के बारे में पूरी जानकारी हासिल कर सकते हैं। यह ऐप आपको यह भी बताएगा कि आपके फोन की IMEI नंबर ब्लॉक किया गया है या नहीं।

तो दोस्तों अब आपको जानकारी होगी होगी की कैसे आप पता लगा सकते हैं की आपका Smartphone अलसी है या नकली सिर्फ एक SMS की मदद से, और अपने आप को बचा सकते हैं, की अपने कोई गलत स्मार्टफोन नहीं लिया है, दोस्तों अगर ये लेख आपको अच्छा लगा हो तो ये जानकारी अपने चाहने वालों के साथ भी जरूर शेयर करे, और उनको भी इस बात की जानकारी दें.

Source

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here