खोये और चोरी हुए मोबाइल का पता लगाएँ

आजकल मोबाइल हर किसी के पास है, और ज्यादा तर मोबाइल स्मार्टफोन हैं, और आजकल ज्यादा तर लोगों के पास महगे स्मार्टफोन भी होते हैं. आपमें से किन्ही लोगो के साथ एसा हुआ होगा की आपका मोबाइल कही घूम गया होगा, चोरी होगया होगा, यातो आपके किसी पहचान वाले का मोबाइल चोरी या गुम गया होगा, तो एसे में क्या करें? अगर मोबाइल गुम जाये या चोरी होजाये तो खोये और चोरी हुए मोबाइल का पता कैसे लगाएँ.

आज हम आपको बताने वाले हैं की आप कैसे खोये और चोरी हुए मोबाइल का पता लगा सकते हैं, और ये काम आप सरकार की मदद से कर सकते हैं, जी हैं, अब सरकार ने इससे निपटने के लिए एक वेब पोर्टल CEIR लॉन्च किया है, जो चोरी या खोए हुए मोबाइल फोन को ढूंढने में मदद करेगा।

इस प्रोजेक्ट का मकसद फोन चोरी की घटनाओं में कमी लाना और चोरी हुए मोबाइल फ़ोन को सभी मोबाइल नेटवर्क पर ब्लॉक करना है. इतना ही नहीं खोए हुए या चोरी गए मोबाइल फोन को IMEI नंबर के जरिए ट्रैक करके फिर से पता लगाया जा सकता है. इसके अलावा चोरी हुए मोबाइल के इस्तेमाल पर रोक लगाना और नकली IMEI के जरिए चलाने पर रोक लगाना मकसद है.

सरकार ने जो वेब पोर्टल लांच किआ है, उसमे आप अपने मोबाइल की कम्प्लेन कर सकते हैं, और फिर आपको आपका मोबाइल जल्द हे मिल जायेगा.

खोये और चोरी हुए मोबाइल का पता लगाने से पहले इन बातों का रखें ध्यान

  • अपने मोबाइल फ़ोन के चोरी होने या खोने की शिकायत नजदीकी पुलिस स्टेशन में दर्ज कराएं
  • नंबर ब्लॉक होने के बाद FIR की कॉपी और ID प्रूफ के साथ नए SIM कार्ड के लिए अप्लाई करें.
  • अब आपको फ़ोन के IMEI नंबर को ब्लॉक कराने के लिए ceir.gov.in वेबसाइट में जाएँ

जब वेबसाइट ओपन होजाये तो आपको वहाँ पर तीन बटन लाल, हरी और नीले कलर की दिखाई देंगे, वहाँ पर आपको लाल वाली बटन जहाँ पर Block Stolen/Lost Mobile लिखा होगा वहाँ पर क्लिक करना है.

खोये और चोरी हुए मोबाइल का पता kaise lagayen

जब आप लाल वाली बटन में क्लिक करेंगे तो आपके सामने एक फॉर्म ओपन होगा, उस फॉर्म में जोभी जानकारी पूछी जा रही हो वो भरे, फिर सबमिट बटन में क्लिक करें.

खोये और चोरी हुए मोबाइल का पता kaise lagayen

तो दोस्तों इस तरह से आपके मोबाइल को ब्लॉक किआ जायेगा, और अगर आपको इसका स्टेटस पता करना है तो फिर आपको वापस से वेबसाइट में जाना होगा, और वहाँ पर आपको Check Request Status वाली नीली बटन में क्लिक करना होगा, और आपको आपके स्टेटस पता चल जायेगा,

और अगर आपका मोबाइल मिल जाता है तो उसको अनब्लॉक करने के लिए फिर से आपको वेबसाइट CEIR की वेबसाइट में जाना होगा और वहाँ पर ग्रीन वाली बटन जहाँ पर Un-Block Found Mobile लिखा होगा वहाँ क्लिक करना होगा, और अपना जानकारी भरके मोबाइल अनब्लॉक कर सकते हैं.

तो दोस्तों इस तरह से आप किसी भी खोये और चोरी हुए मोबाइल का पता लगा सकते हैं, अगर आपको कोई बात समझ में नहीं आयी हो या आप हमसे कुछ पूछना चाहते हों तो निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं.

Also Read:- आपका स्मार्टफोन असली है या नहीं पता करे SMS की मदद से

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here