मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता:-
मध्य प्रदेश सरकार का चुनावी वादा तो आपको याद ही होगा जिसमे बेरोजगारों को बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया गया था ।अब उसी वादे को पूरा करते हुए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को स्टार्ट कर दिया गया है । बेरोजगार आवेदक अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन http://yuvaswabhimaan.mp.gov.in से अपना आवेदन कर सकते हैं । युवा स्वाभिमान योजना के तहत आपको बेरोजगारी भत्ता प्रदान किया जायेगा साथ में ही आपको नौकरी लायक कुशल बनाने के लिए 10 दिवसीय प्रशिक्षण भी प्रदान किया जायेगा ।
इस योजना के अनुसार आपको मनरेगा के जैसे वर्षभर में 100 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा और उपस्थिति के अनुपात में आपको भत्ता प्रदान किया जायेगा और यदि सरकार रोजगार उपलब्ध करने में नाकाम भी रहती है तब भी आपको 100 दिवस का भत्ता मिल सकेगा जो एक माह में 4000 से अधिक नहीं होगा ।
यदि आप सोच रहे हैं की आपको 4000 प्रतिमाह मिलेंगे तो आप ग़लतफ़हमी में हैं इस गणित को कुछ ऐसे समझें आपको वर्ष के 365 दिन में से 100 दिन के लिए ही सरकार रोजगार उपलब्ध कराएगी और उसका भुगतान आपको प्रतिदिन के हिसाब से करेंगी और यदि सरकार रोजगार उपलब्ध नहीं करा पाती तब भी आप भत्ता प्राप्त करने के हक़दार होंगे । लेकिन आप जिस ट्रेड के हिसाब से आपने आवेदन करंगे यदि सरकार आपको रोजगार देती है तो आपको सम्बंधित ऑफिस में जाकर कार्य को करना होगा अन्यथा आप किसी भी प्रकार से भत्ता प्राप्त करने हक़दार नहीं होंगे |
यह भी पढ़ें:-
- मध्य प्रदेश इंदिरा गृह ज्योति योजना (IGJY) 2019
- Madhya Pradesh Shram Sewa App ke baare me jaane
- मध्य प्रदेश अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें?
- मध्यप्रदेश जनकल्याण पोर्टल में शामिल योजनाओं की सूची
मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता के लिए पंजीकरण प्रक्रिया:-
चलिए अब हम आपको आवेदन करने की प्रक्रिया बताते हैं लेकिन दोस्तों आवेदन करने से पहले सभी दिशा निर्देशों को ध्यान से पढ़ें उसके बाद ही आवेदन करें |
STEP 1: युवा स्वाभिमान योजना में आवेदन करने के लिए युवा स्वाभिमान योजना की आधिकारिक वेबसाइट http://yuvaswabhimaan.mp.gov.in/ पर जाएँ और आवेदन करें टैब पर क्लिक करें जैसा की आपको नीचे इमेज के माध्यम से दिखाया गया है । उसके पहले दिए हुए दिशा निर्देशों को जरूर पढ़ें
STEP 2: रजिस्ट्रेशन आइकॉन में क्लिक करते ही दो विकल्प दिखयी देंगे इसमें से आपको पहले विकल्प का चयन करना है दूसरा विकल्प आवेदन की स्थिति जांचने के लिए है |
STEP 3: पहले विकल्प में पंजीकरण पर क्लिक करते ही एक आवेदन फॉर्म स्क्रीन में ओपन होगा यहाँ पर आपको आधार में दी गयी जानकारी के आधार पर ही आवेदन फॉर्म भरना है ।व्यक्तिगत विवरण पेज में अपनी जानकारी ध्यान से भरें और एक पासपोर्ट साइज फोटो लगाएं जिसकी साइज 50 केबी से अधिक न हो ।
STEP 4:व्यक्तिगत जानकारी भरने के बाद पंजीकरण के विवरण में जाकर अपनी शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी जानकारी भरें और अपनी सरलता और सुगमता के अनुसार सम्बंधित ट्रेड का चयन दिए हुए विकल्पों में से करें यहाँ आपको तीन चॉइस करना अनिवार्य है |
STEP 5:सफलतापूर्वक विवरण देने के बाद आपको स्व-घोसणा करनी है जिसमें मुख्यतः आय से सम्बंधित है आवेदक की कुल परिवार की आय 2 लाख वार्षिक से अधिक नहीं होनी चाहिए ।इसके बाद दिए हुए मोबाइल में वन टाइम पासवर्ड (OTP) प्राप्त कर सत्यापन करें ।और आवदेन का प्रिंट लेवें ।
आवेदकों का चयन पहले आओ पहले पाओ के आधार पर किया जायेगा इसलिए जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया को पूर्ण करें । इसके बाद सभी जानकारी आपको मैसेज या पोर्टल के माध्यम से उपलब्ध कराई जावेगी | आप मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करे का वीडियो भी देख सकते हैं.
क्र. | परिपत्र | डाउनलोड |
---|---|---|
1 | विभागीय आदेश “युवा स्वाभिमान योजना” परिपत्र क्रमांक 1– 09.02.2019 | Click |
2 | विभागीय आदेश “युवा स्वाभिमान योजना” परिपत्र क्रमांक 2– 11.02.2019 | Click |
मध्यप्रदेश युवा स्वाभिमान योजना के आवेदन की स्थिति जांचें:-
Dashboard page के माध्यम से उम्मीदवार मध्य प्रदेश युवा स्वाभिमान योजना में नामांकन के लिए अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं |
- इसके लिए आवेदक को Dashboard page पर “जांच करें” बटन पर क्लिक करना होगा |
- उपरोक्त लिंक पर क्लिक करने पर आपके सामने “आवेदन की स्थिति देखें” page open होगा |
यहां उम्मीदवार अपना पंजीकृत मोबाइल नंबर, आवेदन संख्या या जन्मतिथि दर्ज कर सकते हैं और उसके बाद आवेदन की स्थिति जानने के लिए “खोजने के लिए यहाँ क्लिक करें” बटन पर क्लिक करें |
sie agr hume kuchh change karna hoga apne from me to kaise kar sakte h
Apke Pass Jo Registered Mobile NUmber hoga usse ap site par login kar sakte hain.
10th pass
berojgar