Online KBC खेले और जीतें इनाम

दोस्तों क्या आप एक स्टूडेंट हैं, या आप कुछ काम करते हैं, और आपका पढाई में ज्यादा मन लगता है, और आप टीवी पर आने वाले कौन बनेगा करोड़पति भी सायद देखा होगा, अगर हाँ तो क्या आपने कभी वहाँ पर जाने का सोचा है?

क्या आप चाहते है की अब भी कौन बनेगा करोड़पति खेल पाएं, लेकिन आप वहाँ नई जा पाते हैं, तो आज हम आपको बताने वाले है जिससे आप घर बैठे कौन बनेगा करोड़पति खेल सकते हैं.

KBC क्या है?

दोस्तों अगर आप जानते हैं की KBC क्या है तो ये तो बहोत अच्छी बात है, लेकिन अगर आप नहीं जानते हैं तो आइये हम आपको बताते हैं की KBC क्या है तो दोस्तों इसका फुल फॉर्म है कोण बनेगा करोड़पति और ये बहोत पहले से टीवी पर प्रकाशित हो रहा है, और अभी कुछ सालों से ये ऑनलाइन भी खेला जा रहा है, अगर आप भी online KBC खेलना चाहते हैं तो आइये आपको बताते हैं की ऑनलाइन केबीसी कैसे खेले.

Online KBC कैसे खेले?

दोस्तों अगर आप ऑनलाइन केबीसी खेलना चाहते हैं तो निचे दिए गए स्टेप्स को अच्छे से फॉलो करे.

Step 1:- सबसे पहले आपको Play Store से SonyLIV ऐप्प को डाउनलोड करना होगा, ऐप को डाउनलोड करे और ओपन करें.

Step 2- ऐप्प को डाउनलोड करने के बाद ओपन करे, और फिर आपको वहाँ पर भाषा select करनी है ऐप जिस भी भाषा में खेलना चाहते हैं, वो select करे.

Step 3:- भाषा select करने के बाद आपको अपना अकाउंट register करना है, जैसे आपको आपका नाम, इ-मेल, पासवर्ड, पिन कोड और डेट ऑफ़ बर्थ डालना है और अपना अकाउंट बनाना है.

Online KBC

Step 4:- अपना account register करने के बाद आपको आगे आपको कुछ चीज़ें पूछी जायँगी, वो आपको भरनी है जैसे की आपसे पूछा जायेगा की क्या आपका graduation complete है? आप क्या काम करते हैं, और आप कौनसे state या city से हैं.

Step 5:- Next button में Click करने के बाद अब आपका account बन जायेगा, और आप अब KBC Online खेल सकते हैं.

अब आप रात को 9 बजे से ऑनलाइन केबीसी खेले सकते हैं, और इनाम जीत सकते हैं.

Game से जुडी कुछ जरुरी बातें.

  • गेम रात के 9 बजे से स्टार्ट होगा.
  • गेम सोमवार से शुक्रवार चलेगा.
  • गेम में आपको सही जबाब देने पर पॉइंट्स मिलेंगे.
  • गेम में आपको कुछ समय के अंदर जबाब देना होगा.

Also Read:-

तो दोस्तों अब आपको समझ में आज्ञा होगा की कैसे आप घर बैठे कौन बनेगा करोड़पति खेल सकते हैं, और अपनी स्किल्स को बढ़ा सकते हैं, आपको KBC का गेम जरूर खेलना चाइये, इससे आपका नॉलेज भी बढ़ेगा और आपको बहोत साड़ी चीज़ों के बारे में भी पता चलेगा.

26 COMMENTS

  1. State uttar Pradesh pin code number 262001 dist pilibhit village Gutaiha my name Lal Biharee father name Benche lal my qualification graduation BA complete OK sir

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here