UIDAI: आधार कार्ड को लॉक और अनलॉक कैसे करे :

0
1958
आधार कार्ड लॉक अनलॉक
aadhar card lock unlock

आधार कार्ड लॉक अनलॉक कैसे करें? (Aadhar Card Lock Unlock)

आधार कार्ड (Aadhar Card) इन दिनो देश भर में सबसे महत्वपूर्ण पहचान प्रमाण पत्र है और इसे देश भर में सबसे अहम माना जाता है। बता दे कि आधार कार्ड सुरक्षा (Aadhar Card Safety) इन दिनों बढ़ते साइबर अपराध के मद्देनजर काफी अधिक जरूरी हो गया है।

जिस प्रकार से आधार कार्ड और पहचान पत्र का दुरुपयोग हो रहा है ऐसे में आधार कार्ड को सुरक्षित रखने के लिए (आधार कार्ड लॉक अनलॉक) कई प्रक्रिया और नियम सामने आ रहे हैं। इसी के तहत आप अपने आधार कार्ड को सुरक्षित करने के लिए (Unique Identification Authority of India) कार्ड को लॉक अथवा अनलॉक कर सकते हैं। ‌तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कैसे आप घर बैठे अपने जरूरत के हिसाब से अपने कार्ड को लॉक और अनलॉक कर सकेंगे।

जानिए कैसे करें वर्चुअल आईडी जेनरेट:

आधार कार्ड की सुरक्षा के लिए (Aadhar Card Safety) आधार कार्ड लॉक और अनलॉक के लिए आपको अपना वर्चुअल आईडी जनरेट करना पड़ेगा। इसके लिए आपको UIDAI की आधिकारिक वेबसाइट में जाकर अपना ज्यादा बेस रजिस्टर करना होगा और तब आपको एसएमएस के माध्यम से वर्चुअल आईडी बनाने की जानकारी मिलेगी।

वर्चुअल आईडी क्रिएट करने के लिए आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर सहित 1947 पर एक करना होगा। ‌ s.m.s. में आपको RVID के बाद अपने आधार कार्ड के आखिरी 4 अथवा 8 अंक लिखकर रजिस्टर मोबाइल नंबर से 1947 पर एसएमएस भेजना है। ‌इसके बाद आपको 16 अंको की एक वर्चुअल आईडी मिलेगी जिसके जरिए आप अपने आधार कार्ड को लॉक अथवा अनलॉक कर सकेंगे।

आधार कार्ड लॉक अनलॉक कैसे करें?

STEP1:आप आधार कार्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.uidai.gov.in पर क्लिक करें।

आधार कार्ड लॉक अनलॉक कैसे करें

STEP2:इसके बाद यह आपको माय आधार के विकल्प पर जाने के बाद आधार लॉक एंड अनलॉक का ऑप्शन मिलेगा।

आधार कार्ड लॉक अनलॉक कैसे करें

STEP3:यहां पर आपको लॉक यूआईडी के ऑप्शन पर क्लिक करना है और फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा।

आधार कार्ड लॉक अनलॉक कैसे करें

STEP4:यहां पर आप अपने सभी जानकारियों को सही सही दर्ज करें।

आधार कार्ड लॉक अनलॉक कैसे करें

STEP5: इसके बाद आपके मोबाइल पर एक ओटीपी आएगा जिससे 10 मिनट के भीतर ही आपको दर्ज करना होगा।

STEP6: ओटीपी दर्ज करने के बाद आपका आधार नंबर लॉक हो जाएगा।

STEP7: जब आप फिर से अपने आधार कार्ड को अनलॉक करना चाहेंगे तो फिर आपको आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अनलॉक यूआईडी (Unique Identification Authority of India) में क्लिक करना होगा और फिर से आपके मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी आएगा।

STEP8: ओटीपी दर्ज करने के बाद आपका आधार ( UIDAI Aadhar Card Unlock ) अनलॉक हो जाएगा।

Read More-

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here