Aadhaar Biometrics Lock/Unlock:

Aadhaar Biometrics Lock/Unlock : आधार (Aadhaar) नंबर आज बेहद मायने रखता है | 12 डिजिट वाला यह नंबर आपके बैंक अकाउंट से लेकर सिमकार्ड (SIM Card) तक जुड़ा होता है | सरकारी योजनाओं के लाभ उठाने से लेकर बैंक अकाउंट खुलवाने और तमाम अन्य सेवाओं के लाभ पाने के लिए अब आधार कार्ड बेहद महत्वपूर्ण हो गया है |

कई जगह पर वेरीफिकेशन के लिए भी आधार कार्ड का ही उपयोग किया जा रहा है | ऐसे में आशंका ये भी है कि आधार बायोमेट्रिक का गलत इस्तेमाल भी हो सकता है | आप चाहें तो अपने आधार में मौजूद बायोमेट्रिक को लॉक (Biometric lock Aadhaar card) कर सकते हैं | यूआईडीएआई (UIDAI) ने इसे लॉक करने या अनलॉक करने की सुविधा दी है |

हमारे जरुरी documents को सुरक्षित रखना हमारी जिम्मेदारी है, और ऐसे में, हमे अपने सबसे important documents जैसे पैन कार्ड, आधार कार्ड, और वोटर ID जैसे डाक्यूमेंट्स को बहोत सुरक्षित रखना होता है, क्यूंकि अगर ये कभी किसी गलत हाथों में चले गए तो, फिर हम कुछ नहीं कर पाएंगे |

आज के नए भारत में हमारा आधार कार्ड हमारे लिए सबसे ज्यादा और सबसे important document है और हमारे Digital India में हमारे डाटा की चोरी भी हो सकती है, तो इस समस्या से निपटने के लिए और आधार डेटा को सुरक्षित रखने के लिए UIDAI ने आधार में मौजूद बायोमेट्रिक को लॉक/अनलॉक (Lock/Unlock) करने की सुविधा को शुरू किया है, जिसका फायदा आप भी ले सकते हैं |

Also Read :

Aadhaar Biometrics Lock/Unlock का क्या मतलब है:-

आधार में बायोमेट्रिक लॉक (Aadhaar Biometric Lock) का मतलब आपके फिंगरप्रिंट (fingerprint) और आंखों की पुतली डाटा (Iris) को लॉक करना है | एक बार बायोमेट्रिक लॉक हो जाने के बाद ऑथेंटिकेशन के लिए आधार होल्डर या दूसरा कोई भी शख्स इसका इस्तेमाल नहीं कर सकता | हां, आधार होल्डर इसे जरूरत पड़ने पर अनलॉक कर सकते हैं | तब जरूरत पूरा होते ही यह ऑटोमैटिक तरीके से फिर लॉक हो जाता है | इससे आपके आधार में मौजूद बायोमेट्रिक का कोई गलत इस्तेमाल नहीं कर सकेगा |

दोस्तों आपके आधार कार्ड में आपका बायोमैट्रिक और डेमोग्राफिक डाटा मौजूद होता है | इसमें आपकी फिंगरप्रिंट, रेटीना और फोटो आइडेंटिटी जैसी अहम जानकारियां सेव होती हैं | आपका यह डाटा काफी संवेदनशील होता है | इस डाटा को लीक होने से बचाने के लिए हम आपको एक तरीका बताने जा रहे हैं | इससे आप अपना यह डाटा लॉक कर सकते हैं |

Aadhaar card Lock

Biometric Lock/Unlock कौन कर सकता है:-

वैलिड आधार कार्ड वाला देश का कोई भी नागरिक इस सेवा का उपयोग कर सकता है | यह सुविधा आधार धारक को Biometric Lock करने का अधिकार देती है | एकबार Biometric लॉक हो जाने के बाद कोई भी दूसरा शख्स इसका उपयोग नहीं कर सकेगा | अगर आधार कार्ड होल्डर को इसे Unlock करना है तो वो बेहद आसानी से फिर से Unlock कर सकते हैं | लॉक करने पर कोई भई आपके Biometric का गलत इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे |

Also Read: आधार पीवीसी (PVC) कार्ड कैसे ऑर्डर करें

एसे करें अपने Aadhaar Biometrics को Lock/Unlock:-

  • Step 1:- आपको सबसे पहले आधार की आधिकारिक वेबसाइट www.uidai.gov.in पर जाना होगा |
  • Step 2:- अब जब आप वेबसाइट ओपन करलें तो अब लेफ्ट साइड में जहाँ पर My Adhaar लिखा हुआ होगा, वहां पर जाकर आपको Adhaar Services वाले सेक्शन में सबसे निचे Lock/Unlock Biometrics का ऑप्शन मिलेगा आपको वहां पर क्लिक करना है, जैसा की आपको निचे दिए गयी इमेज में दिख रहा होगा | या फिर आप डायरेक्ट पेज में जाने के लिए यहाँ क्लिक करें
  • Step 3:- अब जैसे हे आप Lock/Unlock Biometrics वाले लिंक में क्लिक करेंगे, तो आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जायेगा, अब आपको वहां “I Understand that after biometric lock enable, I will not perform biometric authentication until I unlock Biometrics.” वाले check box पर क्लिक करना होगा |
  • इसके पश्चात आपको Lock/Unlock Biometrics बटन पर क्लिक करना होगा | अब यहां आपको अपना 12 डिजिट वाला आधार नंबर डालना है | आप चाहें तो Virtual ID number का ऑप्शन भी चुन सकते हैं |

Also Read: आधार Virtual ID क्या है, जानिए जनरेट करने की प्रक्रिया?

  • Aadhaar Number/VID दर्ज करने के बाद Captcha Verification दर्ज करें और Send OTP बटन पर क्लिक करें |
  • इसके बाद आपको नए पॉप अप में रजिस्टर्ज मोबाइल नंबर पर मिला OTP डालना होता है | इसके बाद Submit पर क्लिक कर दें | आपका आधार Biometric Lock हो जाएगा |
  • ठीक इस तरह Biometric Unlock भी किया जा सकता है |

Virtual Id क्या है:-

सुरक्षा के कारणों से अगर आप अपना आधार नंबर शेयर नहीं करना चाहते हैं, तो आधार की नियामक संस्था यूआईडीएआई (UIDAI) आपको एक और विकल्प देती है। ये विकल्प है वर्चुअल आईडी/Virtual ID (VID) के प्रयोग की | Virtual ID (VID) आधार नंबर से जुड़ा हुआ 16 अंकों का अस्थायी नंबर है | ई-केवाईसी (e-KYC) के दौरान VID का प्रयोग पहचान के सत्यापन के लिए किया जा सकता है |

Also Read: Aadhaar Virtual Id क्या है? जानें इससे जुड़े हर जरूरी सवालों के जवाब

Virtual ID (VID) के प्रयोग से किसी तरह का डेटा लीक होने की आशंका नहीं रहती है | KYC सत्यापन के समय इस नंबर का प्रयोग किया जा सकता है | यह एक अस्थाई आईडी है | इस समय VID के लिए कोई समाप्ति अवधि निर्धारित नहीं है | VID तब तक वैध रहेगा जब तक आधार संख्या धारक द्वारा एक नया VID जनरेट नहीं किया जाता है |

Unique Identification Authority of India (UIDAI) ने देश के सभी नागरिकों को 16 अंकों का Aadhaar Virtual ID Number, generate करने की सुविधा प्रदान की है | अब, लोगों को कहीं भी अपना 12 अंको का Bio metric Identification Number / Aadhaar number बताने की जरुरत नहीं है | लोग UIDAI पोर्टल पर generate / retrieve VID के माध्यम से इसे कर सकते हैं और इसे कहीं भी इस्तेमाल कर सकते हैं |

Frequently Asked Questions(FAQs):-

Biometrics Lock/Unlock कौन और कब कर सकता है?

वैलिड आधार कार्ड वाला देश का कोई भी नागरिक इस सेवा का उपयोग कर सकता है | यह सुविधा आधार धारक को Biometric Lock करने का अधिकार देती है | एकबार Biometric लॉक हो जाने के बाद कोई भी दूसरा शख्स इसका उपयोग नहीं कर सकेगा | बायोमेट्रिक्स को लॉक करने के बाद यदि बायोमेट्रिक मोडैलिटी (Fingerprint/Iris) का उपयोग करके किसी भी प्रमाणीकरण सेवाओं को लागू करने के लिए UID का उपयोग किया जाता है, तो बायोमेट्रिक्स को इंगित करने वाला एक विशिष्ट त्रुटि कोड ‘330’ लॉक हो जाता है |

बायोमेट्रिक्स को Unlock (Lock) कैसे करें?

एक बार निवासी Biometric Locking system को सक्षम कर देता है तो उनका बायोमेट्रिक तब तक लॉक रहता है जब तक आधार धारक निम्नलिखित को नहीं चुनता:
Unlock it (which is temporary )or
Disable the Locking system
नोट: इस सेवा का लाभ उठाने के लिए पंजीकृत मोबाइल नंबर आवश्यक है | यदि आपका मोबाइल नंबर आधार के साथ पंजीकृत नहीं है तो निकटतम नामांकन केंद्र/मोबाइल अपडेट एंड पॉइंट पर जाएं |

Biometric Lock होने पर क्या होता है?

Locked Biometrics यह सुनिश्चित करता है कि आधार धारक प्रमाणीकरण के लिए अपने बायोमेट्रिक्स (उंगलियों के निशान / आईरिस) का उपयोग नहीं कर पाएगा |

क्या Biometric Lock किया जा सकता है?

प्रमाणीकरण के लिए उपयोग किए जाने वाले निवासी के आधार में फिंगरप्रिंट और आईरिस डेटा को लॉक किया जा सकता है |

Biometric Locking क्या है?

Biometric Locking / Unlocking एक ऐसी सेवा है जो आधार धारक को अपने बायोमेट्रिक्स को लॉक और अस्थायी रूप से अनलॉक करने की अनुमति देती है | इस सुविधा का उद्देश्य निवासी के बायोमेट्रिक्स डेटा की गोपनीयता और गोपनीयता को मजबूत करना है |

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here