Railway E-Tickets बुक करने के लिए IRCTC अकाउंट से आधार कार्ड कैसे लिंक करें

4
2163

Aadhaar IRCTC Account Linking:-

आप सभी भारतीय रेल्वे की Indian Railway Catering and Tourism Corporation (IRCTC) वेबसाइट से भली भाति परिचित होंगे और समय की बचत के लिए अपनी यात्रा के लिए रेल टिकट यहाँ से ही बुक करते होंगे | किन्तु क्या आप जानते हैं अगर आपने अपने IRCTC अकाउंट को अपने आधार कार्ड से लिंक नहीं किया है तो आप एक महीने में केवल 6 E-Tickets ही बुक करने का लाभ उठा सकेंगे |

इसलिए आप IRCTC उपभोक्ता को अब अपने आधार नंबर को IRCTC अकाउंट से लिंक करके एक महीने में 12 ई-टिकट बुक करने का फायदा प्रदान किया जा रहा है | हालांकि, एक महीने में अधिकतम 6 ई-टिकट बुक करने के लिए, आधार सत्यापन प्रक्रिया (Aadhaar Varification Process) को पूरा करने की आवश्यकता नहीं है | योजना का लाभ उठाने के लिए, उपयोगकर्ताओं को अपने आधार संख्या को न्यूनतम 1 यात्री को सत्यापित करना चाहिए |

Also Read:-

आधार नंबर को IRCTC अकाउंट से लिंक करने के चरण( Aadhaar IRCTC Account Linking ):-

आधार नंबर को IRCTC अकाउंट से online लिंक किया जा सकता है | टिकट बुक करने से पहले यह लिंक करने की प्रक्रिया पूरी होनी चाहिए | यह प्रक्रिया बहुत सरल है जिसे निम्नलिखित चरणों के अनुसार पूरा किया जा सकता है:-

  • सर्वप्रथम आवेदक को IRCTC की आधिकारिक E-Ticketing वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर जाना होगा |
  • इसके पश्चात “User Name” और “Password” दर्ज करें |
  • इसके पश्चात “MY ACCOUNT” tab के अंतर्गत “Link Your Aadhaar” लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • यहाँ आवेदक को आधार में दर्ज अपना नाम और आधार नंबर दर्ज करना होगा और “Send OTP” विकल्प पर क्लिक करना होगा । आपको अपने पंजीकृत फोन नंबर पर एक OTP प्राप्त होगा |
  • पंजीकृत फोन नंबर पर प्राप्त OTP दर्ज कर “Verify” विकल्प पर क्लिक करना होगा |

आधार संख्या के साथ एक यात्री कैसे जोड़ें:-

  • सर्वप्रथम आवेदक को IRCTC की आधिकारिक E-Ticketing वेबसाइट https://www.irctc.co.in/nget/train-search पर जाना होगा |
  • इसके पश्चात “MY ACCOUNT” tab के अंतर्गत “MY Profile” विकल्प के अंतर्गत “Add/Modify Master List” लिंक पर क्लिक करना होगा |
  • आधार कार्ड में छपे हुए यात्री संबंधित विवरण जैसे आधार नंबर, लिंग, जन्म तिथि दर्ज करें |
  • “Submit” विकल्प पर क्लिक कर आगे बढ़ें |

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here